ऑनलाइन आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करे: राज्य सरकारे नागरिको के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर रही है, ताकि वे अपना पेंशन सम्बंधित जानकारी घर बैठे मोबाइल से प्राप्त कर सके. यदि आपके पास विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, तो केवल आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक कर सकते है. क्योंकि, आवेदन के दौरान आधार कार्ड रजिस्टर्ड रहता है. अतः ऑनलाइन वेब पोर्टल से किसी भी राज्य के विधवा पेंशन लिस्ट, या स्टेटस आधार कार्ड से देख सकते है.
पति के मृत्यु के बाद महिलाओं की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार विशेष सुविधा उपलब्ध कराती है. ऐसी महिला अपने पेंशन की स्थिति केवल आधार कार्ड से चेक कर सकती है. हालांकि, बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करें की प्रक्रिया दिया गया है. इस प्रक्रिया के मदद से कोई व्यक्ति किसी भी राज्य के विधवा पेंशन आधार कार्ड चेक कर सकते है.
Table of Contents
आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे देखे?
विधवा पेंशनधारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाला पेंशन उसकी आय का प्रमुख स्रोत होता है. इसलिए वे प्रत्येक महीने/तिमाही या छमाही में मिलने वाले पेंशन की जानकारी प्राप्त करने हेतु परेशान रहते हैं.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पेंशन की पूरी जानकारी जानकारी जैसे स्टेटस, पैसा ट्रान्सफर आदि ऑनलाइन उपलब्ध करने हेतु अधिकारिक पोर्टल शुरू किया गया है. ऑनलाइन पोर्टल से केवल आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक कर सकते है.
ऑनलाइन आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करे?
- अपना पेंशन आधार कार्ड से चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चार प्रकार की विकल्प इस प्रकार दिखाई देगा.
- योजनाओं की जानकारी
- योजनाओं के लाभार्थी
- योजनाओं की पात्रता
- योजनाओं की पहुँच
- इन विकल्प में से “योजनाओं के लाभार्थी” के आप्शन पर क्लिक करे.
- नए पेज से “Quick Access” के सेक्शन में से “Social Security Pension Beneficiary Information” को सिलेक्ट करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इसमें चारविकल्प मिलेंगे जिसमे से “आधार कार्ड” के विकल्प पर टिक करें.
- ध्यान दे: आधार कार्ड के अलावे, बैंक अकाउंट, जन आधार कार्ड आदि से भी विधवा पेंशन चेक कर सकते है.
- उसके बाद दिए गए खाली बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें और “खोजें” के बटन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद पेंशन की सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसमें आप अपना पेंशन देख सकते है.
- इस प्रकार आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक, उसे डाउनलोड भी कर सकते है.
Note: ऑनलाइन आधार कार्ड से किसी भी राज्य के विधवा पेंशन चेक कर सकते है. इसके लिए पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो कर पेंशन देख सकते है.
सारांश:
आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को ओपन करें. इसके बाद “योजनाओं के लाभार्थी” के विकल्प पर क्लिक करे. फिर QUICK ACCESS के सेक्शन में से Social Security Pension Beneficiary Information के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद आधार कार्ड के विकल्प पर टिक कर आधार नंबर डाले और “खोजे” के विकल्प पर क्लिक कर दे. इस प्रकार आधार नंबर से विधवा पेंशन चेक कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
विधवा पेंशन सम्बंधित प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन आधार कार्ड से पेंशन चेक करने के लिए पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और जनाओं के लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद Social Security Pension Beneficiary Information पर क्लिक कर आधार कार्ड के आप्शन पर टिक करे. फिर अपना आधार कार्ड नंबर डाले और खोजे के विकल्प पर क्लिक पेंशन देखे.
विधवा पेंशन चेक करने के लिए वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करे. इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट कर beneficiary search track and pension के सेक्शन में से pension payment detail के ऑप्शन को सेलेक्ट करे. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर submit कर दे. इस प्रकार आपका पेंशन आया है या नही इसकी जानकारी दिखाई देगा.
राज्य सरकार विधवा महिलाओं के उम्र के अनुसार राशी निर्धारित करती है. जैसे 18 से 54 साल की महिला को 500 रुपये, 55 से 59 साल की महिला को 750 रुपये, 61 से 74 साल महिला को 1000 रुपये तथा 74 से 90 के महिला को 1000 से 2500 रूपये देती है.