राज्य सरकार दिल्ली द्वारा लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के काम ऑफ़र किए जाते है. लेकिन सिर्फ वही लोग जॉब प्राप्त कर सकते है जिनका लेबर कार्ड बना है. यदि आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन किए है और अभी तक बनकर नही आया है, तो ऑनलाइन घर बैठे दिल्ली लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.
लेबर कार्ड स्टेटस के माध्यम से पता चलता है कि लेबर कार्ड प्रोसेसिंग में है या फिर पेंडिंग में है. ऑनलाइन दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए निचे स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिसे फॉलो कर स्टेटस चेक कर सकते है. दिल्ली सरकार द्वारा डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है जहाँ से लेबर कार्ड सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Table of Contents
ऑनलाइन दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे?
अपने सुविधा अनुसार मोबाइल या लैपटॉप से निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर बड़ी सरलता से दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
- दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या निचे दिए गए लिंक के मदद से ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर निचे दिए गए सभी जानकारी दर्ज करे.
- इस पेज पर Enter Application No, Enter Applicant Name आदि दर्ज करे.
- इसके बाद Captcha कोड दर्ज कर “Search” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के के बाद दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्टेटस में सभी जानकारी उपलब्ध होगा. तथा यह भी दिखाई देगा कि आपका लेबर कार्ड पेंडिंग में है प्रोसेसिंग में है.
क्विक प्रोसेस: चेक दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस
- सबसे पहले ईडिस्ट्रिक दिल्ली के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक फॉर्म ओपन होगा. इस पेज से Department Name के सामने Building & Other Construction Workers and Welfare को सलेक्ट करें.
- उसके बाद Applied For के सामने Application for Registration As Construction Welfare को सलेक्ट करें.
- इसके बाद Application Number और Applicant Name डालकर कैप्चा दर्ज करे और Search पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
दिल्ली लेबर कार्स स्टेटस हेतु संपर्क करे
यदि आपका स्टेटस दिखा नही रहा है या स्टेटस देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. दिए गए नंबर पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रविवार के अलावे कभी भी कॉल कर सकते है.
- कॉल करे: 1031
- ईमेल करे: edistrict-grievance[at]supportgov[dot]in
शरांश:
दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे और होम पेज से Track your Application पर क्लिक करे. इसके बाद फॉर्म में मांगे गए जानकारी दर्ज कर captcha code डाले और “Search” पर क्लिक करे. क्लिक करते ही दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसे भी देखे,
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. दिल्ली में लेबर कार्ड कितने दिन में बनकर आ जाता है?
दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 15 से 20 दिन में बनकर आ जाता है. अपने वर्तमान लेबर कार्ड की जानकारी स्टेटस के माध्यम से चेक कर सकते है.
Q. ऑनलाइन दिल्ली लेबर कार्ड के स्टेटस कैसे देखे?
ऑनलाइन दिल्ली लेबर स्टेटस देखने के लिए वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in को ओपन करे और ट्रैक योर एप्लीकेशन पर क्लिक कर जानकारी डाले. इसके बाद दिल्ली लेबर कार्ड स्क्रीन पर आएगा जिसे देख सकते है.
Q. दिल्ली लेबर कार्ड बना या नहीं कैसे चेक करें?
दिल्ली लेबर कार्ड बना है यानि चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट जाए और स्टेटस पर क्लिक कर एप्लीकेशन नंबर डाले और स्टेटस देखे पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद स्टेटस ओपन होगा, उसमे लेबर कार्ड की जानकारी दिखाई देगा. यदि बना है, तो स्टेटस दिखाई देगा.