ऑनलाइन एमपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे 2023

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा नए राशन कार्ड की सूचि ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. जिसे ऑनलाइन घर बैठे बिना किसी परेशानी के चेक कर सकते है. 2023 में bpl या apl एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे दिया गया है जिसे आप फॉलो भी कर सकते है.

ग्राम पंचायत bpl लिस्ट एवं nagar panchayat की लिस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन चेक कर सकते है. राशन कार्ड के नए list में कुछ नाम जोड़े और कुछ नाम हटाए गए है. मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के मदद से आप आपना नाम लिस्ट में चेक कर सुनिश्चित कर सकते है.

राशन कार्ड list मध्य प्रदेश में पात्रता एवं शर्तों के अनुसार नाम जोड़ा या हटाया जाता है. यह एमपी राशन कार्ड लिस्ट समय के अनुसार अपडेट होता रहता है. नए मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाच उचित प्रक्रिया को फॉलो कर देख सकते है कि आपना नाम राशन कार्ड list में है या नही.

ग्राम पंचायत मध्य प्रदेश में राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे?

मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत की AAY और BPL राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताया गया है. जिसे फॉलो कर आप भी अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है.

स्टेप 1: समग्र आईडी पोर्टल पर जाए

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है.

स्टेप 2: सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद बीपीएल / एएवाय रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक पेज खुलेगा.

MP Ration Card List Check

पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर “Go” पर क्लिक करे

स्टेप 3: मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखे

सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश राशन कार्ड का लिस्ट एक पेज में दिखेगा. इस सूचि में बी.पी.एल. परिवारों की नाम होगा. जिसमे परिवार क्रमांक, मुखिया का नाम एवं पता के साथ अन्य जानकारी उपलब्ध होता है.

इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का नाम होगा.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड से हटाये गये परिवारों की सूची चेक कैसे करें?

कई बार जानकारी के कमी के कारण बीपीएल परिवार राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाता है. यदि आपका भी नाम इस list से हटा दिया गया है, तो इसे निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर चेक कर सकते है.

स्टेप 1: समग्र पोर्टल पर जाए

बीपीएल लिस्ट से हटाए गए परिवार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल जाए. यहाँ लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

ऑफिसियल वेबसाइट का इंटरफ़ेस इस प्रकार खुलेगा.

MP Ration Card list Check Here

स्टेप 2: लॉग इन या Sign UP करे

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से लॉग इन या अकाउंट बनाए. अर्थात, यदि आप इस वेबसाइट पर नए है, तो सबसे पहले अकाउंट बनाए और लॉग इन करे

स्टेप 3: जिला, ब्लॉक आदि जानकारी सबमिट करें

लॉग इन होने के बाद बीपीएल से हटाए गए परिवारों की सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद एक फॉर्म open होगा, जहाँ  जिला, जनपद या नगर पंचायत सेलेक्ट करें. इसके बाद ग्राम पंचायत/जोन और अपना गांव/मुहल्ला सेलेक्ट कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप: 4 लिस्ट से हटाए गए परिवार की सूची

सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद बीपीएल से हटाए गए परिवारों की सूचि स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे परिवार आईडी, मुखिया का नाम, पता के साथ अन्य जानकारी शामिल होगा.

एमपी राशन कार्ड जिलों का लिस्ट जिसका नाम ऑनलाइन उपलब्ध है

अधिकारिक वेबसाइट पर राशन का लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. लेकिन किस-किस जिला का राशन कार्ड list ऑनलाइन उपलब्ध है उसका निचे दिया गया है:

Mandla (मंडला)Khargone (खरगौन)
Ratlam (रतलाम)Bhopal (भोपाल)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Harda (हरदा)Morena (मुरैना)
Chhatarpur (छतरपुर)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Shajapur (शाजापुर)
AgarMalwa (आगर मालवा)Alirajpur (अलीराजपुर)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Ashok Nagar (अशोकनगर)
Neemuch (नीमच)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Sehore (सीहोर)Balaghat (बालाघाट)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Shahdol (शहडोल)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Seoni (सिवनी)Dewas (देवास)
Dhar (धार)Panna (पन्ना)
Dindori (डिंडौरी)Katni (कटनी)
Tikamgarh (टीकमगढ़)Guna (गुना)
Shivpuri (शिवपुरी)Gwalior (ग्वालियर)
Umaria (उमरिया)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Jhabua (झाबुआ)
Jabalpur (जबलपुर)Hoshangabad (होशंगाबाद)
Damoh (दमोह)Ujjain (उज्जैन)
Sheopur (श्योपुर)Khandwa (खण्‍डवा)
Singrouli (सिंगरौली)Vidisha (विदिशा)

शरांश:

राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश चेक करने के लिए पहले राशन मित्र की वेबसाइट rationmitra.nic.in को ओपन करे. इसके बाद सर्विस के सेक्शन में से राशन कार्ड धारक परिवार को सेलेक्ट करे. अब अपने जिले का नाम सेलेक्टकर, अपने जनपद का नाम चुनें. इसके बाद अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करते ही एमपी राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे?

  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना चेक करने के लिए सबसे पहले bpl.samagra.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • होम पेज से नए शामिल किए गए बीपीएल परिवारों की सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे वार्ड या ग्राम पंचायत का नाम, मुहल्ला या गांव आदि जैसे जानकारी दर्ज करे.
  • जानकी दर्ज करने के बाद सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम दिखाई देगा.

Q. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP कैसे देखे?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि समग्र आईडी पोर्टल से देख सकते है. ऑफिसियल वेबसाइट से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि के लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारी दर करे और सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचि देख सकते है.

Q. एमपी की राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं आया है क्या करें?

एमपी राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम नही आया हो, तो सम्बंधित विभाग में जाकर उसकी जानकारी प्राप्त करे. या सुचना के आधार सभी दस्तावेज के साथ एमपी राशन कार्ड के लिए पुनः आवेदन करे.

Leave a Comment