भारत में पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग विदेश जाने के अलावे अन्य सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में किया जाता है. लेकिन कई बार पासपोर्ट पर नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है या नाम गलत छप जाता है. इस स्थिति में आपको विभिन्न प्रकार के समस्यों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, घर बैठे पासपोर्ट में नाम चेंज कर सकते है.
नाम बदलने से पहले पासपोर्ट अंकित नाम में स्पेलिंग या अन्य गलत अक्षर या नाम को चिन्हित करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट से पासपोर्ट में नाम कैसे बदले की प्रक्रिया को फॉलो कर नाम बदले. यदि इसकी प्रक्रिया आपको पता नही है, तो निचे दिए गए पासपोर्ट में नाम चेंज की स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
Table of Contents
ऑनलाइन पासपोर्ट में नाम कैसे बदलें?
- घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट में नाम चेंज करने के लिए पासपोर्ट सेवा की अधिकारिक वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/ पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
- Note: यदि आपका अकाउंट नही है, तो New User Registration पर क्लिक कर लॉग इन आईडी बनाए और लॉग इन करे.
- डैशबोर्ड से नए पासपोर्ट के लिए “आवेदन करें/पासपोर्ट फिर से जारी कराने के लिए” विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले.
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के लिए विकल्प का चयन कर शुल्क का पेमेंट करे.
- इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अपने नजदीकी रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करे.
- अब नाम बदलने हेतु आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करे.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद रसीद को प्रिंट कर ले.
- अपॉइंटमेंट के निर्धारित थिति को अपने नजदीकी ऑफिस में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराए.
- इस प्रकार ऑनलाइन पासपोर्ट में नाम चेंज करा सकते है.
ऑफलाइन पासपोर्ट में नाम कैसे बदले?
ऑनलाइन के अलावे अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में जाकर भी नाम बदलवा सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा, जो इस प्रकार है:
- पासपोर्ट में नाम चेंज करने के लिए एक एफिडेविट बनवाए.
- उस एफिडेविट में नाम बदलने के कारण के साथ नया नाम और पुराना नाम होना चाहिए.
- इसके बाद दो अलग-अलग न्यूज़पेपर में नाम बदलने के लिए विज्ञापन पब्लिश करे.
- अब सभी डाक्यूमेंट्स एवं न्यूज़पेपर के साथ पासपोर्ट ऑफिस में जाए और नाम बदलने का एप्लीकेशन जमा करे. इस प्रकार ऑफलाइन पासपोर्ट में नाम चेंज करा सकते है.
पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अपने पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरूरत होती है.
- पुराना पासपोर्ट
- पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी
- नया आईडी सर्टिफिकेट
- कोर्ट ऑर्डर के साथ पैन कार्ड की कॉपी
- तलाक प्रमाण पत्र (अगर तलाकशुदा है)
- विवाह प्रमाण पत्र (यदि विवाहित है)
- जन्म प्रमाण पत्र
- नया पासपोर्ट साइज फोटो
पासपोर्ट में नाम बदलने पर कितना खर्च आता है?
10 साल की वैधता के लिए पासपोर्ट में नाम बदलने पर खर्च यानि एप्लिकेशन फीस ₹2000 (60 पन्नों के लिए) और ₹1500 (36 पन्नों के लिए) आता है. इसके अलावा, नाबालिगों के लिए पासपोर्ट खर्च ₹1,000 (36 पन्नों के लिए) आता है.
Note: तत्काल पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए ₹2,000 का खर्च आता है.
Service type | खर्च |
---|---|
Passport with 10-year validity (60 pages) | 2,000 रुपया |
Passport with 10-year validity (36 pages) | 1,500 रुपया |
Tatkal application | 2,000 रुपया |
पासपोर्ट में नाम बदलने में कितना समय लगता है?
पासपोर्ट में नाम चेंज करने में लगभग 3 से 6 सप्ताह का समय लगता है. क्योंकि, आवेदन करने के बाद सभी दस्तावेजो की जाँच की जाती है. जाँच के उपरांत उसी नए नाम एक नया पासपोर्ट जारी किया जाता है.
ध्यान दे: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट इशू करने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स सही होते है, तो 2 से 5 सप्ताह के अन्दर नाम चेंज कर पासपोर्ट मिल जाता है.
सम्बंधित पोस्ट:
पासपोर्ट में नाम बदलने से जुड़े प्रश्न: FAQs
Q. यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए तो मैं क्या करूं?
यदि आपका पासपोर्ट खो जाता है, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरंत सूचना दें. यदि आप विदेश में है, तो पासपोर्ट कार्यालय या भारतीय ऑफिस में सूचना दें. इसके अलावापासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Q. हम पासपोर्ट में नाम कैसे बदल सकते हैं?
पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से लॉग इन कर पासपोर्ट फिर से जारी कराने के लिए आवेदन कर सकते है. अप्लाई करने के बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र उसे वेरीफाई कराए. इस प्रकार पासपोर्ट में नाम बदल सकते है.
Q. पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
पासपोर्ट में नाम बदलने के लिए पुराना पासपोर्ट, तलाक प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, नया पासपोर्ट साइज फोटो, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.
passport me name change ho jayega
Jee Bilkul Ho jaega, steps ko follow kare