भारतीय पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है. पासपोर्ट उन व्यक्तियों को जारी किया जाता है जो इसके योग्य होते है. जब एक आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है, तो आवेदन की प्रक्रिया काउंसलर के पासपोर्ट सेवा ऑफिस और विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट एंड वीजा डिवीजन से होकर पूरी होती है.
पासपोर्ट से अवकाश या व्यावसायिक यात्राओं पर वीजा के बिना या आगमन पर वीजा के साथ दुनिया भर के कई देशों की यात्रा किया जा सकता है. भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना पड़ता है. भारतीय पासपोर्ट जारी होने की प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस भी एक प्रक्रिया होता है, जिसे पूरा करना होता है.
एक बार जब आवेदक अपनी सारी आवश्यक जानकारी और डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट सेवा केंद्र में जमा कर देता है, तो सेवा केंद्र पुलिस सत्यापन के लिए आवेदक के निकटम पुलिस स्टेशन को भेज देता है. पुलिस द्वारा पासपोर्ट की वेरिफिकेशन पूरा हुआ है या नही उसका स्टेटस निम्न प्रकार चेक कर सकते है.
Table of Contents
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन स्टेटस क्या है?
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में आवेदन के पते पर एक पुलिस अधिकारी जाकर, आवेदक के द्वारा दिए गए जानकारी की जांच करेगी. आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत प्रदान करने में और पता और पहचान स्थापित करने में पुलिस का महत्वपूर्ण रोल होता है. जांच करने के बाद पुलिस सारी जानकारी को पासपोर्ट सेवा केंद्र को भेज देती हैं.
सेवा केंद्र पर पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह तय किया जाता है कि आवेदक का पासपोर्ट बनना चाहिए या नहीं. यदि बनने योग्य है तो पासपोर्ट सेवा केंद्र के द्वारा अप्रूवल मिल जायेगी. पासपोर्ट बनने में बांधा तभी आती जब आवेदक के नाम लंबे क्रिमिनल रिकॉर्ड्स होते हैं, जिसका निपटारा नहीं हुआ रहता है.
ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस कैसे चेक करे
स्टेप 1. पासपोर्ट अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. इमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर रिजिस्टर करे. यदि पहले से रजिस्टर्ड है, तो लोग इन करे.
स्टेप 3. पासपोर्ट Service टैब पर क्लिक करें. फिर पासपोर्ट स्टेटस या वेरिफिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब पासपोर्ट नंबर और जन्मतिथि डाले.
स्टेप 5. Search बटन पर क्लिक पर करे.
स्टेप 6. अब पासपोर्ट स्टेटस पेज खुल जायेगा, जिसमें देखा सकता है कि उसकी स्थिति क्या है.
इन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदक पुलिस वेरिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. यदि पासपोर्ट आवेदन की स्थिति पुलिस वेरिफिकेशन में है, तो इसका मतलब आवेदन की अभी जांच हो रही हैं.
यदि Passport dispatched की स्थिति है, तो इसका मतलब आपका पासपोर्ट भेज दिया गया है.
ध्यान दें पुलिस जब आवेदन की जांच आवेदक की जानकारी के अनुसार करती हैं. जिसमें कई सारे डाक्यूमेंट्स हो सकते है. जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, और आपराधिक रिकॉर्ड्स भी शामिल होता हैं. पुलिस आवेदक के सगे संबंधियों जैसे दोस्त, परिवार, और सहकर्मी से भी जानकारी इकट्ठा करती है.
Note: पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन नही होता है. आवेदन के दौरान ही पुलिस वेरिफिकेशनका सबूत जमा करना पड़ता है.
पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस में दिए शब्दों के अर्थ
यदि आप पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट से करते है, तो वहां निम्न प्रकार के शब्द दिखाई देंगे, जीना अर्थ इस प्रकार है.
क्लियर | इसका मतलब है कि आपका रिकॉर्ड अच्छा है, आपका पासपोर्ट बन सकता है. |
हानिकर | इसका मतलब है कि आवेदन के दौरान दी गई जानकारी सत्य नही है. या फिर पुलिस वेरिफिकेशन में आपके खिलाफ संगीन मामले सामने आए है. |
अधूरा | इसका मतलब है की आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरा नही है. अर्थात, जब तक आपका इन्फोर्मेशन क्लियर नही होगा, तब तक पुलिस वेरिफिकेशन पूरा नही हो सकता है. |
पासपोर्ट पुलिस वेरीफिकेशन स्टेटस जांचने के अन्य तरीके
पासपोर्ट की स्थिति पासपोर्ट सेवा वेबसाइट के अलावा तीन अन्य तरीके जांचा जा सकता है.
- टोल फ्री नंबर 1800 258 1800
- 9704 100 100 पर स्टेटस फाइल नंबर लिखकर
- M-passport सेवा मोबाइल एप से
पासपोर्ट पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पुलिस सत्यापन के लिए जब पुलिस आवेदक के घर जाएगी तो आवेदक को पता और पहचान प्रमाण स्थापित करने के लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स को जम करने होंगे.
- निवास प्रमाण पत्र
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- रेंटल एग्रीमेंट
- पहचान प्रमाण
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- एफिडेविट (शपत पत्र)
ध्यान दे, पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस चेक करने के दौरान उपरोक्त जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए, इन्हें साथ रखे.
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद कितने दिन में पासपोर्ट आ जाता है?
पुलिस वेरिफिकेशन के बाद, पुलिस स्टेशन आवेदक के पते और पहचान को अप्रूवल के साथ, एक सत्यापित रिपोर्ट पासपोर्ट सेवा केंद्र भेज देता है. पासपोर्ट सेवा केंद्र से 3 से 5 दिन के भीतर आप अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है.
Q. पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के कितने तरीके है?
पासपोर्ट पुलिस सत्यापन के 2 तरीके है.
पासपोर्ट जारी करने के बाद
पासपोर्ट जारी करने से पहले
ये तरीके इस पर निर्भर करते है की आवेदन नया हैं या फिर से जारी करने के लिए है. पासपोर्ट कार्यालय तय करेगा कि पुलिस सत्यापन की आवश्यकता है या नहीं.
Q. क्या तत्काल पास्सपोर्ट जारी करने से पहले पुलिस सत्यापन की आवश्यकता होती है?
नही, तत्काल पासपोर्ट जारी करने से पहले पुलिस सत्यापन नहीं किया जाता है. तत्काल योजना के मामले में पुलिस सत्यापन मामले के अनुसार पासपोर्ट जारी करने के बाद होता है.
Q. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट का स्टेटस कैसे पता करें?
पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट का स्टेटस 9704100100 पर एसएमएस भेज पता कर सकते है. ध्यान दे मेसेज भेजते समय रिफरेन्स नंबर दर्ज कर अनिवार्य है, तभी स्टेटस चेक कर सकते है.