Passport Renewal Kaise Kare 2023 | भारतीय पासपोर्ट रिन्यू कैसे करे | पासपोर्ट रिन्यू ऑनलाइन करे | पासपोर्ट रिन्यू के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स | पासपोर्ट रिन्यू फीस कितना है | पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए अप्लाई कैसे करे की पूरी जानकारी देखे
विदेश में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है, जिसे प्रत्येक विदेश जाने वाले यात्री के पास होना आवश्यक है. यात्रा करने के दौरान जब पता चलता है कि पासपोर्ट जल्द expire होने वाला है, तो परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि, ये परेशानी होती है कि पासपोर्ट रिन्यू कैसे करेंगे.
ऐसी स्थिति में भारत सरकार पासपोर्ट रिन्यूवल कराने के कई विकल्प प्रदान करती है. expired पासपोर्ट का रिन्यूवल ऑनलाइन या नजदीकी कार्यालय से करा सकते है. लेकिन इसके बारे में अधिकतर लोगो को पता नही होता है. इसलिए, आज की पोस्ट में पासपोर्ट रिन्यू कैसे करे की पूरी जानकारी एवं स्टेप बताया गया है, जिसे फॉलो कर भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करा सकते है.
Table of Contents
पासपोर्ट रिन्यू कहाँ होता है?
भारत सरकार जल्द Expire होने वाली पासपोर्ट को रिन्यू करने की कई विकल्प प्रदान करती है. जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन. पासपोर्ट धारक अपने सुविधा अनुसार अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर या नजदीकी ऑफिस में आवेदन जमा कर अपने पासपोर्ट की वैधता बढ़वा सकते है.
सामान्य रूप से एक पासपोर्ट की वैधता 10 वर्षो की होती है. यदि इस वैधता की सीमा पार कर लेते है, तो उसे रिन्यू कराना होता है. इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन चार्ज भी लगता है. जिसे आवेदन के दौरान जमा करना होता है. निचे इंडियन पासपोर्ट रिन्यू कैसे करे की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है.
ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यू कैसे करे 2023: पूरी जानकारी
- भारतीय पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. ध्यान दे, यदि आप पहले रजिस्टर्ड है, तो लॉग इन करे. या पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉग इन करे.
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा ऑफिस को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद नए पेज से अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, पासपोर्ट का डिटेल्स आदि डाले.
- इसके बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावे का फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
- सभी जानकारी एवं पासपोर्ट सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अटैच करने के बाद अपने नजदीकी ऑफिस में फॉर्म को जमा कर दे. या फॉर्म को स्कैन पर ऑनलाइन अपलोड कर दे.
- ध्यान दे, पासपोर्ट रिन्यूवल का फ़ीस ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है.
पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए अपॉइंटमेंट बुक कैसे करे?
- ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यूवल हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद लॉग इन पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.
- इसके बाद Pay and Schedule Appointment link पर क्लिक करे.
- अपॉइंटमेंट फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी डाले और सबमिट कर दे.
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद निर्धारित पेमेंट ऑनलाइन करे.
- पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि का उपयोग कर सकते है.
- Note: अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद निर्धारित समय पर ऑफिस में जाए.
- ऑफिस में अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स दिखाए. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका पासपोर्ट रिन्यू कर दिया जाएगा.
पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
कार्यालय द्वारा पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की मांग की जाती है, जो इस प्रकार है.
- पुराना पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जन्म प्रमाणपत्र
- वर्तमान पता प्रमाण
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आदि.
- बैंक खाता विवरण
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट (एनओसी)
- इंटीमेशन लेटर
- सेल्फ़ अटेस्ट की हुई कॉपी
- पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पन्नों की कॉपी
- वैलेडिटी पासपोर्ट या एसवीपी
- नॉन-ईसीआर/ईसीआर पेज
18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के लिए डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, मार्कशीट, आदि.
- माता-पिता का डाक्यूमेंट्स
- पुराना पासपोर्ट
पासपोर्ट रिन्यूअल फीस कितना लगता है?
सेवा | रिन्यूवल फीस |
0 वर्ष की वैधता के साथ रिन्यूवल फीस | ₹1,500 |
60 पन्ने के साथ बुकलेट पासपोर्ट रिन्यू फ़ीस | ₹2,000 |
5 वर्ष या 18 वर्ष की आयु के बच्चों का रिन्यू फीस | ₹1,000 |
सेवा | तत्काल रिन्यूवल फीस |
0 वर्ष की वैधता के साथ रिन्यूवल फीस | ₹2,000 |
60 पन्ने के साथ बुकलेट पासपोर्ट रिन्यू फ़ीस | ₹2,000 |
5 वर्ष या 18 वर्ष की आयु के बच्चों का रिन्यू फीस | ₹2,000 |
Note: पुराने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए 1,000 रुपये से 2,000 रुपये का फीस लग सकता है.
पासपोर्ट रिन्यूवल में कितना समय लगता है?
भारत में पासपोर्ट रिन्यू करने में सामान्य रूप से 15 दिनों का समय लगता है. वही यदि डाक्यूमेंट्स में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो समय अधिक लग सकता है. ध्यान दे, पासपोर्ट रिन्यूवल में लगने वाला समय आवेदन के प्रकार पर भी निर्भर करता है.
यदि आपका पासपोर्ट रिन्यूवल आवेदन ऑनलाइन किया गया है, तो ऑफलाइन के तुलना में बेहद कम समय में पासपोर्ट रिन्यू हो जाएगा. वही ऑफलाइन में अधिक समय लग सकता है.
- सामान्य पासपोर्ट का रिन्यूवल समय: 30 से 60 दिन
- तत्काल पासपोर्ट का रिन्यूवल समय: 3 से 7 दिन
Note: तत्काल पासपोर्ट रिन्यूवल में सामान्य पासपोर्ट से अधिक फीस लगता है. क्योंकि, इसमें कम समय लगता है.
शरांश:
पासपोर्ट रिन्यू कैसे करे के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन करे या लॉग इन करे. इसके बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक कर नजदीकी पासपोर्ट सेवा ऑफिस को सेलेक्ट करे. फिर अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरे तथा सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अटैच करे. इसके बाद फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड कर अपॉइंटमेंट बुक करे. और निर्धारित समय पर ऑफिस में जाए और पासपोर्ट रिन्यूवल वेरिफिकेशन पूरा करे.
पासपोर्ट रिन्यूवल से जुड़े प्रश्न: FAQs
पासपोर्ट expire होने के लगभग 1 पहले रिन्यू के लिए आवेदन कर सकते है. और पासपोर्ट की वैधता ख़त्म होने के लगभग 11 महीने बाद तक रिन्यू करने के लिए आवेदन कर सकते है. इस अवधि के पहले और बाद में आवेदन नही कर सकते है.
नहीं, पासपोर्ट रिन्यू होने के बाद पासपोर्ट नंबर नहीं बदलता है. पासपोर्ट नंबर एक पहचान नंबर है, जो कभी नही बदलता है. आप जितना बार भी पासपोर्ट को रिन्यू करेंगे उसका नंबर नही बदलेगा.
> पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद उसे निम्न प्रकार रिन्यू कर सकते है:
> पासपोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
> “पासपोर्ट के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
> “पासपोर्ट को पुनः जारी करें” पर क्लिक करें.
> “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
> आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
> पासपोर्ट रिन्यूवल फ़ीस का भुगतान करें.
> इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक करे.
> पासपोर्ट ऑफिस में जाएं और आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
> इसके बाद आपका पासपोर्ट रिन्यू हो जाएगा.
नहीं, पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है. पुलिस वेरिफिकेशन केवल नए पासपोर्ट के लिए जरुरी है. पासपोर्ट रिन्यू के लिए केवल मौजूदा पासपोर्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जरुरी है.
Indian Passport Renew Kaise Kare से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए अप्लाई, पासपोर्ट रिन्यूवल फीस, समय आदि इस पोस्ट में उपलब्ध है. जो ऑफलाइन या ऑनलाइन पासपोर्ट रिन्यू कराने में आपकी मदद करेगा. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.