श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई थी. PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत देश के नागरिकों को ₹10,00,000 की वित्तीय मदद के रूप में लोन प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत लोग Rs.50,000 से Rs.10 lakhs तक के लोन ले सकते हैI वे इन पैसों से अपनी इच्छा अनुसार व्यापार शुरू कर सकते हैI
PMMY यानि Pradhan Mantri Mudra Yojana से जुड़ीं सभी जानकारी के बारे में बताया गया हैI प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, कौन-कौन सी कंपनिया एवं वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन प्राप्त करने में मदद करती है.
कौन-कौन से व्यवसाय के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है. मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते है, इस योजना के उदेश्य क्या हैं, ऋण लेने के लिए लोगो को किन किन चीजों का ध्यान रखना होगा और उनकी योग्यता क्या है.
Table of Contents
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?
PMMY या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2015 शुरू की गयी एक योजना हैI इस योजना के अंतर्गत लोगो को व्यापार करने के लिए लोन दिया जाता हैI
लोन देने से पहले उनकी योग्यता देखी जाती हैI इस योजना का मूल उदेश्य ‘अवित्तपोषित निधि’ है, दुसरे शब्दों कहे ‘fund the unfunded’I इस योजना की शुरुवात छोटे स्तर के व्यापारियों के मदद के लिए की गयी थीI
वे इस योजना से लोन ले कर अपने व्यापार को और विस्तार रूप से चला सकेI Pradhan Mantri Mudra Yojana पाने के लिए लोगो को collateral के लिए अपनी चीज़े गिरवी रखने की ज़रूरत भी नहीं हैI वे बिना collateral के इस योजना का लाभ उठा सकते हैI
PMMY के उद्देश्य
- कॉमर्शियल वाहन: ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा, आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों की खरीद के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.
- सर्विस सेक्टर की गतिविधियाँ : सैलून, जिम, टेलरिंग की दुकानें, दवाई की दुकानें, मरम्मत की दुकानें और ड्राई क्लीनिंग और फोटोकॉपी की दुकानें आदि का व्यवसाय शुरू करना।
- फूड और वस्त्र निर्माण क्षेत्र की गतिविधियाँ: संबंधित क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियाँ के लिए।
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ: दुकानों, सेवा उद्यमों, व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों की स्थापना के लिए।
- छोटे व्यवसायों के लिए उपकरण फाइनेंस योजना: अधिकतम 10 लाख रु. तक।
- कृषि-संबद्ध गतिविधियाँ: कृषि-क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रोसेसिंग इकाइयाँ, पोल्ट्री, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छँटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि उद्योग, डायरी, मत्स्य पालन, जमीन पर लोन आदि व्यवसायों से संबंधित गतिविधियों के लिए।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ कैसे ले?
- Pradhan Mantri Mudra Loan प्रमुख रूप से दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं, व्यापार और सेवा क्षेत्र में कार्यरत लोगों द्वारा लिया जा सकता है.
- मुद्रा योजना भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंतर्गत आती है, जिसका उपयोग भारत के लोग कर सकते है.
- लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस के रूप में भी किया जा सकता है.
- सभी गैर-कृषि व्यवसाय यानि आय सृजन गतिविधियों में लगे छोटे व्यवसाय मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं.
- मुद्रा योजना का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है. मुद्रा कार्ड सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है जिसका प्रयोग ATM के तरह किया जाता है.
मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता
कोई भी व्यक्ति जो छोटे पैमाने के उद्यमी है, वे इस योजना के अंतर्गत लोन लेने ले लिए योग्य हैI जैसा की पहले की इस लेख में बतया गया है की मुद्रा लोन के वित्तीय उत्पाद 3 प्रकार है, और उधारकर्ताओ को उधार उन्हीं के अनुसार दिया जाता हैI वे अपनी ज़रूरत अनुसार आवेदनपत्र दे सकते हैI
योग्य व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिएI कोई भी व्यक्ति जिसकी नई या मौजूदा यूनिट हो तो वे लोन के लिए आवेदन दे सकते हैI Pradhan Mantri Mudra Loan के लिए किसी भी तरह की सम्पार्ष्विक या तीसरे पक्ष की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं हैI
- भारतीय नागरिक मुद्रा ऋण/लोन हेतु आवेदन कर सकते है.
- ऋण लेने से पहले उस पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करेंगे या कौन सा बिज़नेस/व्यवसाय शुरू करने जा रहे है। ये बैंक को लिखित रूप बताना पड़ेगा.
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना चाहिए.
पीएम मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मुद्रा लोग प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की तस्वीरें
- आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
- निवास का प्रमाण (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बैंक विवरण, आदि)
- इनकम प्रूफ, जैसे कि आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, इत्यादि
- एक विशेष श्रेणी, जैसे; एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि
- व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण
- रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाए और शाखा प्रबंधक या ऋण अधिकारी से मुद्रा ऋण के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करे.
- सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन फॉर्म मांगे.
- बैंक आपकी सिबिल रिपोर्ट चेक करेगा। यदि आपका सिबिल स्कोर सही आता है, तो बैंक से ऋण अधिकारी आपके व्यवसाय के स्थान पर जायेंगे।
- आपके व्यवसाय की पुष्टि करने के बाद बैंक द्वारा एक फार्म दिया जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करे.
- इसके बाद आपसे फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.
- आवेदन फार्म के साथ पहचान पत्र व 2-3 फोटो मांगे जायेगें।
- यदि आवश्यक हो, तो आपसे दो जमानतदार मांगे जा सकते है।
- इस प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऑफिसियल आवेदन किया जा सकता है.
यह ऑफलाइन Pradhan Mantri Mudra Yojana में आवेदन करने की सबसे प्रमुख तरीका है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले Mudra Loan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज पर मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार होंगे:
- शिशु
- किशोर
- तरुण
- लिंक पर क्लिक कर Application Form डाउनलोड करना है.
- इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना है.
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करे
- इसके बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करे
- एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करे
- आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर लोन प्रदान कर दिया जाएगा.
मुद्रा लोन योजना का ब्याज दर
मुद्रा लोन का ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पे निर्भर करता हैI कई सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों एवं निजी क्षेत्र के वित्तीय संस्थान में मुद्रा लोन प्राप्त करने हेतु आवेदक आवेदन दे सकते हैI
सभी करदाताओ के पास निरधारित निर्देश होते है जिसके अनुसार वे ब्याज दर निर्धारित कर बताते हैI आवेदक के व्यापार और उसकी प्रोफाइल को अच्छी तरह से परखने के बाद उनके ज़रूरत अनुसार ही ब्याज दर करदाताओ द्वारा ही निर्धारित किया जात हैI
इसे भी पढ़े, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
किस प्रकार के इंडस्ट्रीज PMMY के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर सकते है:
- Business vendors/ व्यापार विक्रेता
- Shopkeepers/ दुकानदार
- Agriculture sector/ कृषि क्षेत्र
- Food production industry/ फ़ूड प्रोडक्शन इंडस्ट्री
- Handicraftsmen/ हस्तशिल्पी
- Small scale manufacturers/ छोटे पैमाने के निर्माता
- Self-employed entrepreneurs/ स्वरोजगार उद्यमी
- Restoration and repair shops/ बहाली और मरम्मत की दुकाने
- Service based companies/ सर्विस बेस्ड कंपनिया
- Truck owners/ ट्रिक मालिक
मुद्रा लोन के प्रकार
इस योजना के तहत तीन प्रकार के मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है.
Shishu: | Rs. 50,000 तक के लोन |
Kishore: | Rs. 50,001 से 5 लाख तक |
Tarun: | Rs. 50,00,01 से 10 लाख तक |
Pradhan Mantri Mudra Loan प्रदान करने वाले बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- j&k बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आंध्र बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- कॉरपोरेशन बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सरस्वत बैंक
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- देना बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- कर्नाटक बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
- एक्सिस बैंक
- केनरा बैंक
- फेडरल बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैंक
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बिज़नेस की लिस्ट
- कमर्शियल वाहन:
- मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा फाइनेंस का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3-व्हीलर, ई-रिक्शा जैसे कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
- सर्विस सेक्टर की गतिविधियां:
- सैलून, जिम, सिलाई की दुकानों, मेडिकल शॉप, रिपेयर शॉप, ड्राई क्लीनिंग और फोटोकॉपी की दुकानों आदि का बिज़नेस शुरू करना।
- फूड एंड टेक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर की गतिविधियाँ:
- संबंधित सेक्टर में शामिल विभिन्न गतिविधियों, जैसे- पापड़, अचार, आइसक्रीम, बिस्कुट, जैम, जेली, और मिठाई बनाना, साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर खेती से संबंधित उत्पादों के संरक्षण के लिए
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ:
- दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियाँ, और नॉन- फार्म गतिविधियां जिससे इनकम प्राप्त होती हो
- माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम:
- अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन
- कृषि से संबंधित गतिविधियाँ:
- एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिज़नेस सेंटर, फूड एंड एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि-उद्योगों, डेयरी, मत्स्य पालन, जैसे बिज़नेस से संबंधित गतिविधियाँ।
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?
PMMY यानि मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए सरकारी या बैंक में आवेदन करना पड़ता है. यदि आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज को बैंक में जमा करना अनिवार्य होता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन प्रदान किया जाता है.
Q. मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
मुद्रा लोन का लाभ निम्न ले सकते है:
- सोल प्रोपराइटर
- पार्टनरशिप
- सर्विस सेक्टर की कंपनियां
- माइक्रो उद्योग
- मरम्मत की दुकानें
- ट्रकों के मालिक
- खाने से संबंधित व्यापार
- विक्रेता
- माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
- छोटे कारोबार के लिए लोन चाहने कारोबारी
- प्रोपराइटरशिप फर्म
- पार्टनरशिप फर्म
- छोटे मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री
- फल-सब्जी विक्रेता
- ट्रक/कार ड्राइवर
Q. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कब शुरू हुई?
श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2015 शुरू की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे कारोबारियों को लोन करना था.
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कोई संदेह या समस्या हो, तो निम्न नंबर 1800 180 11 11 / 1800 11 0001 पर संपर्क कर सकते है.