ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है, उनका नाम समय-समय पर लिस्ट में जारी किया जाता है. जिस भी महिला का नाम स्वयं सहायता समूह लिस्ट में उपलब्ध होगा, उन्हें सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. सहायता समूह द्वारा महिलाओं को बेहद कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाता है.
यदि किसी महिला कान में नही है, तो उसे स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ नही मिलेगा. इसलिए, पहले स्वयं सहायता समूह लिस्ट में अपना नाम चेक अवश्य कर ले. कई ऐसी महिलाऐं है, जिन्हें ऑनलाइन स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, निचे स्टेप by स्टेप समूह लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया बताया गया है.
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे देखे?
समूह में शामिल सभी महिलाओं की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाता है. यदि आपको समूह में शामिल हुए कुछ ही महीने हुए है, तो ऑफिसियल वेबसाइट से समूह लिस्ट में अपना नाम चेक कर उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrlm.gov.in को ओपन करे.
- राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से reports के विकल्प में से analytical reports के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद नए पेज से Self Help Group (SHGs) के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- सेलेक्ट करने के बाद सेक्शन में से G1 : SHGs in NRLM Database के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा. इस पेज से अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करे.
- ग्राम पंचायत के विकल्प पर क्लिक करते ही सभी गाँव का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आप जिस भी गाँव से उसके नाम पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद स्वयं सहायता समूह का नाम ओपन होगा.
- समूह के नाम पर क्लिक करने के बाद उस समूह से जुड़े महिलाओं की नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस प्रकार बहुत ही आसानी से स्वयं सहायता समूह लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है.
Note: समूह की कोई भी महिला अपने मोबाइल से भी स्वयं सहायता समूह की लिस्ट ऑनलाइन देख सकत सकती है. यदि आप समूह से जुडी है, और आपका नाम लिस्ट में नही हो, तो टोल फ्री नंबर 011 – 23461708 या 011-23461748 पर कॉल कर कारण पता कर सकते है.
शरांश:
ऑनलाइन स्वयं सहायता समूह लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल nrlm.gov.in को ओपन करे. इसके बाद reports के सेक्शन में से analytical reports पर क्लिक करे. इसके बाद self help group (SHGs) के सेक्शन में से G1 SHGs in NRLM database पर क्लिक कर अपने राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत, गांव के नाम पर क्लिक कर स्वयं सहायता समूह लिस्ट चेक करे.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
स्वयं सहायता समूह लिस्ट के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 011 – 23461708 या 011-23461748 पर कॉल कर सकते है.
स्वयं सहायता समूह लिस्ट देखने के लिए https://nrlm.gov.in/ को ओपन कर रिपोर्ट्स के सेक्शन में से analytical reports पर क्लिक करे. इसके बाद Self Help Group ( SHGs ) के सेक्शन में से G1 : SHGs in NRLM Database को सेलेक्ट कर सभी जानकारी डाले और स्वयं सहायता समूह लिस्ट देखे.
स्वयं सहायता समूह में अपना नाम चेक करने के लिए पहले nrlm.gov.in पर क्लिक कर रिपोर्ट्स पर क्लिक करे. इसके बाद analytical reports पर क्लिक करे और स्वयं सहायता समूह लिस्ट में अपना नाम देखे.