भेजे गए पासपोर्ट को कैसे ट्रैक करें 2023: Track Dispatched Passport

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Track Dispatched Passport: भारत के बाहर यात्रा करने के लिए एक प्रमाणित दस्तावेज यानि पासपोर्ट की जरूरत होती है. दूसरे देश में यह भारतीयों की पहचान के रूप से जाना जाता है. जिसे प्राप्त करने के लिए भारतीय पासपोर्ट ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करना होता है या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सभी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म जमा करना होता है.

एक बार जब आवेदक अपनी सारी आवश्यक जानकारी और डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट सेवा केंद्र में जमा कर देता है और पासपोर्ट बनने की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है. लेकिन लोगो को पता नही चल पता है कि उनका डिस्पैच पासपोर्ट घर कब तक आएगा. इसलिए इस पोस्ट में डिस्पैच पासपोर्ट ट्रैक कैसे करे की पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे.

Dispatched passport को ट्रैक करने के तरीके

डिस्पैच्ड / डेलिवर्ड / भेजे गए पासपोर्ट को कई तरीके से ट्रैक किया जा सकता है. जो इस प्रकार है:

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
  • M passport सेवा मोबाइल एप के माध्यम से
  • 9704 100 100 पर स्टेटस फाइल नंबर का एसएमएस  भेजकर
  • राष्ट्रीय कॉल सेंटर से संपर्क करके

ध्यान दे: डिस्पैच्ड पासपोर्ट ट्रैक करने के लिए पासपोर्ट फाइल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होती है. 

डिपैच्ड पासपोर्ट को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करे?

डिस्पैच पासपोर्ट को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है, जो निम्न प्रकार है:

स्टेप 1: भारतीय पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाए.

स्टेप 2: Track N Trace के सेक्शन में से Consignment’ विकल्प पर टिक करे.

स्टेप 3: अब 13 अंकों का पासपोर्ट फाइल नंबर दर्ज करे.

स्टेप 4: Search button पर क्लिक करे.

अब आपके सामने पासपोर्ट की स्थिति खुल जाएगी. यदि पासपोर्ट की स्थिति डिस्पेच्ड दिखाती है, तो इसका मतलब है कि पासपोर्ट आवेदक के द्वारा दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया है.

डिस्पैच्ड पासपोर्ट को ऑफलाइन कैसे ट्रैक करे?

अगर आवेदक को डिस्पैच्ड पासपोर्ट ऑनलाइन ट्रैक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वे अपनी पासपोर्ट को इन तारिको से ऑफलाइन भी ट्रैक कर सकते है. 

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर के द्वारा पासपोर्ट स्टेटस:

राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800 258 1800 पर कॉल करके अपनी डिस्पैच पासपोर्ट की स्थिति के बारे में जान सकते है.

एसएमएस द्वारा पासपोर्ट स्टेटस चेक करे:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9704 100 100 पर एसएमएस करके भी अपनी डिस्पैच पासपोर्ट के बारे में पता लगा सकते है.

ध्यान दे कि sms एक paid service हैं. जब आप एसएमएस करते है, तो आपके मोबाइल का कुछ बैलेंस काट लिया जाता है.

पासपोर्ट सेवा हेल्प डेस्क से पासपोर्ट स्टेटस चेक:

अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा हेल्प डेस्क को व्यक्तिगत रूप से विजिट करके अधिकारीयों से अपने भेजे गए पासपोर्ट के बारे में पूछ सकते है.

पासपोर्ट आपके घर के एड्रेस पर भारत सरकार के सरकारी डाक सेवा इंडिया पोस्ट द्वारा भेजा जाता है. इसके लिए किसी भी प्राइवेट कंपनी या कुरियर का प्रयोग नही किया जाता है. पोस्टमैन पासपोर्ट लाने से पहले किसी के माध्यम से भी किसी को सूचित नहीं कर सकता है, क्योंकि लिफाफे पर कोई भी कॉन्टैक्ट नंबर नहीं होता है.

जब पासपोर्ट डिस्पैच होने का मैसेज आए तो, आपको अपने घर पर उपस्थित रहना चाहिए. डाकिया किसी और को हैंडओवर नहीं करेगा, जिससे पासपोर्ट रिटर्न चला जाएगा.

पासपोर्ट डिस्पैच मैसेज आने के कितने दिन बाद पासपोर्ट घर आ जायेगा?

यह आपके भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करता है. अर्थात आवेदक का घर पासपोर्ट कार्यालय से कितनी दूरी पर है. पासपोर्ट RPO (रीजनल पासपोर्ट ऑफिस) से बनकर आता है. आरपीओ अक्सर सभी राज्य की राजधानी में होती है.

आपके द्वारा दिया गया पता और इंडियन पोस्ट की सेवाओं पर भी निर्भर करता है. यदि सारी जानकारी सही है, तो पासपोर्ट डिस्पैच मैसेज आने के 3 से 5 दिन के अंदर पासपोर्ट आपके के घर आ जाता है. 

सम्बंधित पोस्ट:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. डिस्पैच पासपोर्ट कैसे चेक करे कि कहां पर पहुंचा है?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाए. Track N Trace में Consignment पर क्लिक करें. अपनी पासपोर्ट फाइल नंबर दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें. अब आपके पासपोर्ट की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Q. पासपोर्ट इंक्वारी कितने दिन में आती है?

यदि आपके द्वारा आवेदन किए गए पासपोर्ट कार्यालय का स्थान, दस्तावेज और पुलिस द्वारा की गई वेरिफिकेशन सही होती है, तो पासपोर्ट इंक्वारी एक से दो सप्ताह में आती है.

Q. पासपोर्ट घर कैसे आता है?

पासपोर्ट बनने की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग एक महीने में आपका पासपोर्ट डाकिया के द्वारा आपके घर पर प्राप्त हो जाता है. कभी कभी नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस पर जाकर स्वयं से भी लेना पड़ सकता है.

Q. पासपोर्ट प्रिंट होने के कितने दिन बाद डिस्पैच होता है?                                                             

पासपोर्ट प्रिंट होने के 1 से 2 दिन के बाद डिस्पैच कर दिया जाता है. इसे आपके एड्रेस तक आने में लगभग 5 से 10 दिनों का समय लग सकता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment