यूपी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने हेतु एक ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरू की है. इस पोर्टल के मदद से राज्य के जो भी किसान गन्ने की खेती करते है, वे मिल सम्बंधित व गन्ना पर्ची कैलेंडर की जानकारी चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट caneup.in कर देख सकते हैं.
देश के विकास में गन्ना की खेती करने वाले किसानों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. इसलिए, किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर विभिन्न योजनाएं शुरू करती रहती है, ताकि देश के किसान सशक्त बनाया जा सके. यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के साथ चीनी मिल व भुगतान आदि की भी जानकारी चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग पोर्टल से देख सकते है. इस उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे की स्टेप ब्यस टेप प्रक्रिया उपलब्ध है.
Table of Contents
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर | cane up.in
Caneup.in पोर्टल यूपी के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. गन्ना की खेती करने वाले किसान केन यूपी पोर्टल के माध्यम से गन्ना पर्ची कैलेंडर, चीनी मिल व गन्ना भुगतान से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसके अलावे, इस पोर्टल पर गन्ना खरीद एवं भुगतान से संबधित जानकारी जैसे सर्वे रिपोर्ट, गन्ना कैलेंडर, अतिरिक्त कैलेंडर, सप्लाई टिकट, गन्ना तौल व पिछले वर्ष का गन्ना तौल आदि कुछ ही मिनट में निकाल सकते है. यदि किसान को कोई भी जानकारी मिलने में किसी प्रकार की विलम्ब होता है, तो वे शिकायत नंबर पर कॉल कर शिकायत भी कर सकते है.
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखे ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश गन्ना कैलेंडर देखने के लिए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, यह प्रक्रिया सबसे सरल और प्रभावसाली है.
- यूपी गन्ना कैलेंडर देखने के लिए पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे” सेक्शन से “आंकड़े देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर captcha कोड दर्ज करे.
- captcha कोड दर्ज कर View विकल्प पर क्लिक करने के बाद जिला, फैक्ट्री, गॉव व उत्पादक का चयन करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर डिटेल्स दिखाई देगा.
- इस पेज से view all विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद सामने पॉपअप पेज में विवरण ओपन हो जायेगा.
- विवरण के नीचे विभिन्न विकल्प देगा, इस पेज से गन्ना कैलेंडर, प्री कैलेंडर विकल्प पर क्लिक कर यूपी गणना पर्ची कैलेंडर देख सकते है.
ऑनलाइन गन्ना की तौल कैसे देखें?
केन यूपी पोर्टल पर अपने गन्ने की तौल ऑनलाइन देखने के लिए इसे फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आप Caneup की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- होम पेज से आँकड़े देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज पर कैप्चा कोड भरें, और view के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद UGC Number या जिला, फैक्ट्री, गांव, उत्पादक (Grower) को सेलेक्ट करे.
- इन सभी विकल्पों का चयन करने के बाद सामने विवरण दिखाई देगा.
- इन विकल्पों में से गन्ना तौल या विगत वर्ष गन्ना तौल के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आपकी गन्ना की तौल दिखाई देगा.
- इस प्रकार उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची पोर्टल पर अपने गन्ना विक्रय की तौल ऑनलाइन चेक कर सकते है.
गन्ना पर्ची कैलेंडर में उपलब्ध जानकारी
- किसान का नाम
- गांव का नाम
- खेत का क्षेत्रफल
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- आवंटित गन्ना का रकबा
- गन्ना के उत्पादन आंकड़ा
- गन्ने की राशि
- गन्ने की आपूर्ति की तारीख
शरांश:
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए पहले https://caneup.in को ओपन करे. और होम पेज से आंकड़े देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद captcha कोड दर्ज कर View पर क्लिक करे. इसके बाद जिला, फैक्ट्री, विलेज व Grower आदि दर्ज करे. दर्ज करने के बाद सभी विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए उचित को पर क्लिक करे.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे चेक करे?
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर चेक करने के लिए caneup.in पर जाए और आंकड़े देखे पर क्लिक कर captcha code दर्ज कर view पर क्लिक करे. इसके मांगे गए जानकारी डाले और यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर चेक करे.
Q. उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे खोजे?
गन्ना पर्ची कैलेंडर खोजने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर वेरीफाई करे. इसके जिला, फैक्ट्री, आदि दर्ज करने के बाद विवरण स्क्रीन पर आएगा. वहाँ गन्ना पर्ची कैलेंडर पर क्लिक कर चेक करे.
Q. यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की हेल्पलाइन नंबर 18001213203, 18001035823 है. इस नंबर पर कॉल कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.