भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

देश में प्रत्येक परिवार को गैस कनेक्शन से जोड़ने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना संचालित कर रही है. जिसमे सरकार काफी हद तक सफलता भी मिली है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे परिवार है, जिनके पास कनेक्शन उपलब्ध नही है. यदि वैसे लोग भारत गैस कनेक्शन लेना चाहते है, तो घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

BPCL यानि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करा रही है. अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के साथ गैस बुकिंग, कंप्लेंट आदि की भी सुविधा है. भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो उचित दस्तावेज के साथ अप्लाई करने में मदद करता है.

नया भारत गैस कनेक्शन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. अर्थात, निचे दिए गए दस्तावेज आवेदक के पास होना अनिवार्य है. अन्यथा उनका आवेदन स्वीकार नही होगा.

  • आधार कार्ड: पहचान पत्र के रूप में
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक, बैंक का नाम, IFSC नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • राशन कार्ड या वैध निवास प्रमाण: दोनों में से कोई एक
  • वैध फोटो आईडी: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि
  • Address Proof: Aadhaar Card, Driving License, Lease Agreement, Voter ID, Telephone / Electricity / Water Bill, Passport आदि.

नया भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ऑनलाइन भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करने हेतु निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने से किसी भी भारत गैस एजेंसी पर जाने की आवश्यकता नही है. एक बार आवेदन स्वीकार जाने पर गैस सिलेंडर जल्द मिल जाता है.

  • गैस कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारत गैस कनेक्शन के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Get a New Connection” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Type of Connection में Ujjwala 2.0 New Connection और Regular LPG Connection में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
  • ध्यान दे, उज्ज्वला के तहत कोई भी चार्ज नही देना पड़ेगा. जबकि रेगुलर कनेक्शन के तहत चार्ज देना पड़ेगा.
  • इसके बाद Find Your Nearest Bharatgas Distributors में अपने अपने राज्य और जिला का नाम सेलेक्ट कर “Show List” पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद भारत गैस वितरण एजेंसी की सूचि स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस लिस्ट में एड्रेस के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.
  • अपने निकटतम एलपीजी गैस वितरक एजेंसी का चयन कर “Continue” बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद भारत गैस लेने के लिए “Know Your Customer (KYC) Form” फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करे. जैसे;
    • Personal Details
    • Contact Information
    • Other Relevant Details
    • Details Related to Cash Transfer
    • Document Submission
  • अर्थात, व्यक्तिगत जानकारी के साथ, बैंक की डिटेल्स, दस्तावेज अपलोड आदि करने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर टिक करे.
  • इसके बाद CAPTCHA text, SMS OTP, Email OTP आदि दर्ज कर “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार भारत गैस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो महज कुछ ही मिनट में पूरा हो जाएगा.

ऑफलाइन नए भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे?

अपने नजदीकी भारत गैस एजेंसी से नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु पहले आवश्यक दस्तावेज को एकत्र करे. इसके बाद उन दस्तावेजों का फोटो कॉपी करा ले. और निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी भारत गैस एजेंसी में जाए और आवेदन पत्र मांगे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों का फोटो कॉपी संलग्न करे.
  • और निर्धारित फीस के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर दे.

Note: आपका आवेदन स्वीकार होते ही आपको गैस सिलेंडर और पास बुक प्रदान कर दिया जाएगा.

गैस कनेक्शन स्टेटस कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले भारत गेस की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के मैन मेनू में मोजूद My LPG लिंक पर जाएं स्टेटस https://my.ebharatgas.com/LPGServices/CheckStatus पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बे पेज पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे Request ID, जन्मतिथि आदि दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करे
  • आपके registerd mobile number पर एक otp आएगा दर्ज करे
  • सभी जानकारी डालने के बाद Check Status के बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके application form का स्टैटस स्क्रीन पर खुल जाएगा.

शरांश:

भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने करने हेतु पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और न्यू कनेक्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपने राज्य एवं जिला का नाम सेलेक्ट कर शो लिस्ट पर क्लिक करे. इसके बाद अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर टिक कर continue करे. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दे. इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. भारत गैस कनेक्शन कितने का है?

रेगुलर भारत गैस कनेक्शन 1600 रूपये का है. लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करने पर कोई भी चार्ज नही लगता है. इसलिए, अपने सुविधा के अनुसार भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए my.ebharatgas.com पर जाए और New Connection पर क्लिक करे. इसके बाद अपने राज्य एवं जिला का नाम को सेलेक्ट करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी डाले पर सबमिट पर क्लिक करे.

Q. गैस कनेक्शन के लिए क्या प्रूफ चाहिए?

भारत गैस कनेक्शन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, बैंक का पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.

Q. क्या नए गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा खरीदना अनिवार्य है?

सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा प्रदान किया जाता है. इसलिए, गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा खरीदना अनिवार्य नही है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment