यदि समग्र परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए और आपका समग्र परिवार आईडी बन भी गया है. लेकिन उसका कार्ड अभी तक प्राप्त नही हुआ. ऐसे में ऑनलाइन समग्र आईडी प्रिंट कर दस्तावेज के रूप में कार्य कर सकते है.
दरअसल, समग्र परिवार आईडी का उपयोग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनों के लाभ के लिए किया गया है. ऐसे में यदि समग्र आईडी पास में न हो, तो अधिकारिक पोर्टल से समग्र परिवार आईडी का प्रिंट निकाल सकते है. यह सबसे सबसे महतवपूर्ण दस्तावेज है जिसे प्रत्येक व्यक्ति के पास होना आवश्यक है.
यहाँ Samagra ID Kaise Print Kare के सभी आवश्यक स्टेप उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर आप भी ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करें को पूरा कर सकते है.
समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे 2023
मध्य प्रदेश सरकार के समग्र मिशन के अंतर्गत श्रमिक वर्ग, विधवाओं, कन्याओ, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों योजनाओ द्वारा जल्दी लाभ पहुंचाने के लिए समग्र परिवार आईडी प्रदान की जाती है. इसलिए, ऐसे सभी व्यक्ति के पास समग्र आईडी कार्ड होना आवश्यक है.
इसके पश्चात् ही समग्र परिवार आईडी के द्वारा लाभ प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन यदि अभी तक आपको समग्र आईडी कार्ड नही मिला है, तो ऑनलाइन समग्र आईडी प्रिंट कर योजना का लाभ ले सकते है. यहाँ समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सकते है:
इसे भी पढ़े, समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
स्टेप 1: एमपी समग्र पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करे
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करे और समग्र पोर्टल लिखकर सर्च करे. या समग्र आईडी पोर्टल के लिंक पर क्लिक डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा
स्टेप 2: समग्र कार्ड प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट open होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन “समग्र में परिवार सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में समग्र कार्ड प्रिंट करे का आप्शन दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है:
इसे भी पढ़े, समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
स्टेप 3: समग्र परिवार आई डी दर्ज करे
समग्र कार्ड प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे समग्र परिवार आई डी दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. इस खाली बॉक्स में अपना समग्र परिवार आईडी दर्ज करे.
स्टेप 4: ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी प्रिंट करें
समग्र परिवार आई डी दर्ज करने के बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे. इसके बाद समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही समग्र परिवार की आईडी सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. निचे प्रिंट का विकल्प उपलब्ध होगा, उसपर क्लिक कर समग्र परिवार आईडी प्रिंट कर सकते है.
Quick Process: समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे
- सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन से समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे
- नए पेज पर अपना समग्र परिवार आईडी दर्ज कर
- इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
- उसके बाद समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे
- समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा. वहाँ से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर कार्ड का प्रिंट निकाल ले
अवश्य पढ़े,
FAQs
Q. समग्र आईडी का प्रिंट कैसे निकाले?
- सबसे पहले समग्र पोर्टल के Official Website पर जाए.
- होम पेज से समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में जाए.
- इसके बाद समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही एक नया पेज आएगा, इसमें अपना समग्र कार्ड आईडी दर्ज करे.
- और प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे
- वहाँ आपका आईडी दिखने लगेगा,वहाँ से प्रिंट करे
Q. समग्र परिवार ID कैसे निकालते हैं?
समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए समग्र पोर्टल samagra.gov.in जाए. इसके बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन से समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद पूछे गए जानकारी दर्ज कर प्रिंट के विकल्प क्लिक करे.