मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिक के सुविधा के लिए समग्र पोर्टल शुरू किया गया है, ताकि वे अपने समग्र आईडी सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सके. यदि आपका समग्र आईडी आपके पास नही है, तो अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते है.
हालाँकि, समग्र आईडी निकालने के और भी विकल्प है. जैसे; नाम से, आधार कार्ड नंबर से, मोबाइल नंबर से, परिवार समग्र आईडी से आदि. लेकिन ये सभी जानकारी आपके साथ रहे आवश्यक नही है. परंतु आपका मोबाइल नंबर हमेशा आपके साथ हो सकते है. इसलिए, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया यहाँ दिया गया है.
ऑनलाइन मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के बेहद सरल तरीका निचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर महज कुछ मिनट में अपना समग्र आईडी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
ऑनलाइन मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें?
यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी में रजिस्टर्ड है, तो कुछ ही मिनुतों में मोबाइल से समग्र आईडी निकाल सकते है. इसके कुछ आवश्यक जानकारी इस प्रकार है, जिसे आपके पास होना आवश्यक है.
- आवेदक का रजिस्टर मोबाइल
- नागरिक का आयु सीमा
- नाम का पहला दो अक्षर
ये तीन मुख्य जानकारी आपके पास उपलब्ध है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर मोबाइल से समग्र आईडी निकालने:
इसे भी पढ़े,
ऑनलाइन परिवार आईडी कैसे निकाले | समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें |
समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे | आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकालें |
स्टेप 1: समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर जाए
अपने मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में समग्र लिखकर सर्च करे. या निचे दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अदिकारिक वेबसाइट पर जाए
ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा.
स्टेप 2: समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें
समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें के सेक्शन में से “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 3: मोबाइल नंबर द्वारा खोजें पर क्लिक करे
उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से profile देखिये के सेक्शन में जाए और “मोबाइल द्वारा खोजे“ के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है.
स्टेप 4: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाले
मोबाइल द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा. जहाँ आपसे निम्न प्रकार की जानकारी दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.
- नागरिक का रजिस्टर मोबाइल नंबर
- मेम्बर का आयु सीमा
- मेम्बर के नाम का पहला दो अक्षर
इस पेज पर आवश्यक सभी जानकारी दर्ज कर “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही समग्र आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने सुविधा अनुसार समग्र आईडी को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.
Note: ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो कर मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें को सरलता से पूर्ण कर सकते है. यदि कोई समस्या आ रहा हो, तो अधिकारिक वेबसाइट से शिकायत भी दर्ज करा सकते है.
इसे भी पढ़े,
शरांश:
मोबाइल पर समग्र आईडी निकालने के लिए एमपी समग्र पोर्टल पर जायें. समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें विकल्प के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें पर क्लिक करे. अलगे स्टेप में प्रोफाइल देखिये को चुनें और मोबाइल नंबर द्वारा खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर, आयु सीमा, नाम के दो अक्षर आदि डिटेल भरें और अपने मोबाइल से समग्र ID निकालें.
FAQs
Q. मोबाइल से आईडी कैसे देखें?
मोबाइल से समग्र आईडी देखने के लिए समग्र पोर्टल पर जाए और e-KYC के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल द्वारा खोजे के लिंक पर क्लिक कर अपने आवश्यक मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर देखे पर क्लिक करे. इस प्रकार मोबाइल से आईडी देख सकते है.
Q. मोबाइल पर समग्र आईडी कैसे देखे?
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी विवरण देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए. e kyc के विकल्प पर क्लिक कर मोबाइल संबधित विकल्प को सेलेक्ट कर मोबाइल नंबर दर्ज कर समग्र आईडी देखे पर क्लिक करे.
Q. मोबाइल नंबर से परिवार आईडी कैसे देखे?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से परिवार आईडी देखने के लिए Samagra Portal पर जाए और मोबाइल नंबर से के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद सदस्य का मोबाइल नंबर, आयु और नाम का दो अक्षर दर्ज कर “देखे” पर क्लिक करे. आपका परिवार आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा.