समग्र आईडी मध्य प्रदेश का एक महतवपूर्ण दस्तावेज है. इस दस्तावेज के मदद से सरकार द्वारा संचालती योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन यह आईडी अभी तक आपके पास नही आया है और ऑनलाइन बनकर तैयार है, तो ऑनलाइन Samagra ID Download कर सकते है.
क्योंकि, समग्र आईडी का प्रयोग सरकारी योजनाओं के साथ छात्रवृति के लिए भी किया जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें? हालाँकि समग्र आईडी डाउनलोड करने के साथ-साथ समग्र परिवार आईडी प्रिंट भी कर सकते है.
लेकिन ये तथ्य आपपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार अपना समग्र आईडी रखना चाहते है. अर्थात, समग्र पोर्टल से ऑनलाइन Samagra ID Kaise Download Kare के विभिन्न प्रक्रिया उपलब्ध है. लेकिन यहाँ कुछ विशेष तरीका उपलब्ध है जो Samagra id pdf में download करने की सुविधा प्रदान करता है.
ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें?
समग्र आईडी डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर ले कि आप इसके लिए आवेदन किए है या नहीं. यदि किए है, तो Samagra id download कैसे करे के प्रक्रिया में आपका स्वागत है.
मध्य प्रदेश में समग्र आईडी सबसे आवश्यक documents में से एक है जिसे प्रत्येक व्यक्ति के पास होना आवश्यक है. इस आईडी को मोबाइल आदि में भी रखा जा सकता है. इसके लिए समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
अर्थात, यहाँ समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सरलता से अपना samgra id kard downlod कर सकते है:
अवश्य पढ़े,
स्टेप 1: समग्र पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करे
समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करे और समग्र पोर्टल लिखकर सर्च करे. या समग्र आईडी पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
मध्य प्रदेश सरकार का समग्र पोर्टल इस प्रकार खुलेगा:
स्टेप 2: समग्र आईडी डाउनलोड हेतु विकल्प पर क्लिक करे
समग्र ऑफिसियल वेबसाइट open होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. इन विकल्पों में से कई विकल्प के माध्यम से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ कुछ विकल्प इस प्रकार है:
- समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
- सदस्य आईडी से जानकारी देखें
- परिवार आईडी से
- परिवार सदस्य आईडी से
- मोबाइल नंबर से
- समग्र कार्ड प्रिंट करे
- समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
इन सभी विकल्पों से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है. निचे दिए इमेज के माध्यम से अपने सुविधा अनुसार लिंक पर क्लिक करे.
इसे भी पढ़े, समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
स्टेप 3: “समग्र आईडी से” के विकल्प पर क्लिक करे
होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. लेकिन अपने सुविधा के अनुसार समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए विकल्प पर क्लिक करे. हम अपने सुविधा के अनुसार “परिवार आईडी से“ के विकल्प पर क्लिक कर रहे है:
Note: आप उसी विकल्प का चयन करने जिससे सम्बंधित दस्तावेज या आईडी आपके पास हो.
स्टेप 4: समग्र परिवार आई डी दर्ज करे
समग्र कार्ड डाउनलोड करने वाले विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे समग्र परिवार आई डी दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. इस खाली बॉक्स में अपना समग्र परिवार आईडी दर्ज करे.
स्टेप 5: ऑनलाइन समग्र आईडी डाउनलोड करे
समग्र परिवार आई डी दर्ज करने के बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे. इसके बाद समग्र कार्ड प्रिंट करे के विकल्प पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही समग्र परिवार की आईडी सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. उसी पेज पर डाउनलोड या सेव पीडीऍफ़ का विकल्प उपलब्ध होगा, उसपर क्लिक कर समग्र परिवार आईडी को डाउनलोड कर सकते है.
Note: Samagra ID Kaise Download Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को आपने देखा इस प्रक्रिया को फॉलो कर आप भी अपना समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है.
अवश्य पढ़े,
Quick Process: समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- होम पेज से निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करे
- किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा
- नए पेज पर अपना समग्र परिवार आईडी दर्ज कर
- इसके बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड दर्ज करे
- उसके बाद समग्र आईडी डाउनलोड करे के विकल्प पर क्लिक करे
निष्कर्ष:
यदि किसी सरकारी या छात्रवृति योजना के लिए दस्तावेज के रूप में समग्र कार्ड की आवश्यकता हो. और यह आपके पास उपलब्ध न हो, तो उस स्थिति में ऑनलाइन समग्र कार्ड डाउनलोड कर दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ Samagra ID Kaise Download Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.