हरियाणा में पानी/सीवर कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

नए सूचना के अनुसार पानी या सीवर कनेक्शन हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति को देना है. लेकिन यह कनेक्शन लेने के लिए व्यक्ति को पहले आवेदन करना होगा. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में जल और सीवर आपूर्ति कनेक्शन दोनों सामान्य रूप से दिए जाते है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सीवर लाइन उपलब्ध नहीं होने के कारण केवल पानी कनेक्शन प्रदान किया जाता है.

पानी या सीवर कनेक्शन लेने के लिए लोगो को ऑफिस के बहार घंटो लाइन लगाना पड़ता है, जिसने उम्मीदवार के पैसे और समय दोनों बर्बाद होता है. इस समस्या के निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने पानी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. ऑनलाइन पोर्टल के मदद से कोई भी व्यक्ति हरियाणा में पानी और सीवर के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकते है.

पानी और सीवर कनेक्शन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

हरियाणा में पानी कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स नही है, तो आवेदन करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, पहले सभी दस्तावेजो को एकत्र करे.

पहचान प्रमाण पत्र:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्मार्ट कार्ड

ओनरशिप का डॉक्यूमेंट:

  • सरकार द्वारा अनुमोदित एजेंसी द्वारा आवंटन पत्र
  • आकलन रजिस्टर।
  • ग्राम पंचायत के सरपंच/सदस्य/सचिव से स्वामित्व का प्रमाण पत्र
  • हस्तांतरण डीड
  • स्वामित्व डीड
  • संपत्ति रजिस्टर / हाउस नंबर पंचायत / समिति की सूची
  • जमीन की रजिस्ट्री डीड

हरियाणा Plumber Report Form

पानी या सीवर कनेक्शन के लिए एक प्लम्बर रिपोर्ट फॉर्म बनवाना आवश्यक है. क्योंकि, यह फॉर्म आवेदन के समय अपलोड करना पड़ता है. इसलिए पहले प्लम्बर रिपोर्ट फॉर्म डाउनलोड करे.

डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म को भरे और नजदीकी रेजिस्टर्ड प्लम्बर की मौहर व हस्ताक्षर कराए. ध्यान दे, केवल रजिस्टर्ड प्लम्बर ही मोहर और हस्ताक्षर कराना है. यदि दुसरे प्लम्बर से रिपोर्ट फाइल बनवाते है, तो वह वैलिड नही होगा.

हरियाणा में पानी कनेक्शन के लिए Site Map बनवाए:

प्लम्बर रिपोर्ट फॉर्म बनवाने के लिए बाद एक साईट मैप अपने नजदीकी तहसील से बनवाए. इस साईट मैप रोड का नक्शा होता है, तो जो पानी कनेक्शन और सीवर कनेक्शन को व्यक्त करता है. ध्यान दे, जब तक यह साईट मैप नही बनेगा, तक आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है. क्योंकि, आवेदन के दौरान इसे भी अपलोड करना पड़ता है.

सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे

अधिकारिक वेबसाइट पर Apply New Water/Sewer Connection Haryana In Hindi- Public Health Engineering Department Haryana (PHED) वाटर और सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फार्म भरने सरल पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले इस वेबसाइट को ओपन करे और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे.

हरियाणा पानी और सीवर कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद उसी यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे
  • अपने डैशबोर्ड में से Apply For Service के सेक्शन में View All Available Service पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Apply New Water/Sewer Connection लिखकर सर्च करे.
  • प्लम्बर रिपोर्ट फॉर्म डाउनलोड के लिए निचे Proceed To Apply के विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Application Form For Obtaining New Connection For Water Supply/Sewer का फार्म ओपन होगा.
  • आवेदन फॉर्म में पहले Rural/ Urban सलेक्ट को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना जिला, तहसील, गांव और Type Of Connection को सेलेक्ट करे.
  • फॉर्म में आवेदक का फुल एड्रेस, Category Of Connection, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, फोटो आईडी प्रूफ, आधार कार्ड नंबर आदि भरे.
  • इसके बाद ओनरशिप प्रूव में जमीन की रजिस्ट्री पेपर और Plumber Report Form को सेलेक्ट कर sub division दर्ज कर सबमिट करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे भरी गई सभी जानकारी उपलब्ध होगा, उसे चेक कर Attached Document पर क्लिक करे. सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
  • Proof of Ownership/Allotment letter.
  • Possession Certificate.
  • Building plan approval letter.
  • Road cut fees receipt.
  • Registered Plumber certificate.
  • Purchased Water meter invoice.
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे. इसके बाद अपने फॉर्म का रिसिप्ट प्रिंट कर ले.
  • ऑनलाइन प्रिंट, फॉर्म व लगाए गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी संलग्न कर Public Health Engineering Department में फॉर्म को जमा कर दे.
  • आपके द्वारा सबमिट किए गए सभी डाक्यूमेंट्स की जाँच होने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. उसके बाद आपको वाटर या सीवर का कनेक्शन उपलब्ध कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

हरियाणा पानी या सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु सभी आवश्यक जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है. जिसे फॉलो कर कोई भी आवेदन कर सकते है. बताए गए प्रोसेस में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो अधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाए और उस समस्या को चेक कर सकते है.

हरियाणा पानी सम्बंधित प्रश्न FAQs

Q. हरियाणा में पानी का कनेक्शन कैसे मिल सकता है?

हरियाणा में पानी कनेक्शन के लिए अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. या नजदीकी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त करे और उसमे मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी भरे तथा फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को लगाए और उसे जमा कर दे.

Q. हरियाणा सीवर कनेक्शन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

हरियाणा सीवर कनेक्शन प्राप्त करने के लिए पहले आवेदन करना अनिवार्य है. अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर निर्धारित शुल्क का पेमेंट कर दे.

Q. हरियाणा में पानी या सीवर कनेक्शन के लिए वेबसाइट कौन सा है?

हरियाणा पानी या सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment