हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आपने हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक किए है और किसी कारण वस यात्रा करने में सक्षम नही है, तो ऑनलाइन ही अपना बस टिकेट कैंसिल कर सकते है. हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु बस टिकेट बुक करने के साथ-साथ यात्रा न करने के समबन्ध टिकेट कैंसिल करने की भी सुविधा प्रदान करती है.

यात्रा शुरू होने के 72 घंटा बाद भी हरियाणा बस टिकेट कैंसिल कर सकते है. लेकिन इतने समय के साथ ज्यादा शुल्क काटा जाएगा. यात्रा के बाद जितना जल्दी टिकेट कैंसिल होगा उतना ही कम पैसा कटेगा. इसलिए, यदि आप यात्रा नही करना चाहते है, या बस छुट गया है, तो जल्द से जल्द टिकेट कैंसिल कर ले. यदि हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल की प्रक्रिया नही पता है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

हरियाणा बस टिकट कैंसिल करने के नियम

यात्रा के पहले या बाद में टिकेट कैंसिल करने पर हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा पेनल्टी के रूप में कुछ पैसे काटे जाते है, जो इस प्रकार है:

  • हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार यात्रा शुरू होने के 72 घंटे पहले यदि यात्री द्वारा टिकट कैंसिल किया जाता है, तो वॉल्वो बस के किराए का 10 % और साधारण बस के किराए का 5 % शुल्क काटा जाएगा.
  • यात्रा शुरू होने के 72 घंटे बाद और यात्रा के 24 घंटे के पहले टिकट कैंसिल करने पर वॉल्वो बस के किराए का 25 % और साधारण बस के 10 % शुल्क काटा जाएगा.
  • यात्रा शुरू होने के 24 घंटे बाद और यात्रा के 12 घंटे पहले, यदि टिकट कैंसिल की जाती है, तो वॉल्वो बस के किराए का 50 % और साधारण बस का 15 % शुल्क काटा जाएगा.
  • यात्रा के शुरू होने के 12 घंटे बाद और यात्रा के 3 घंटे पहले कैंसिल करने पर वॉल्वो बस के किराए का 70 % और साधारण बस का 20 % शुल्क काटा जाएगा.
  • यात्रा के तीन घंटे शेष रहने पर हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा यात्री को किसी भी प्रकार का टिकट Cancellation पर रिफंड नहीं दिया जाएगा.

Note: यात्रा शुरू होने के 72 बाद तक हरियाणा बस टिकेट कैंसिल कर सकते है.

ऑनलाइन हरियाणा बस टिकेट बुक कैसे करे?

यदि आप बस टिकेट करने के बाद उसे कैंसिल करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • हरियाणा रोडवेज बस टिकेट कैंसिल करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://hartrans.gov.in/ को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से E-Booking के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से CANCEL BOOKED eTICKET के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नए पेज पर अपना यूजर आईडी या पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Reference Number दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको कैंसिल का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक कर हरियाणा बस टिकट को कैंसिल करे.
  • मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर Cancellation पर क्लिक कर दे. आपका Refunds तीन दिनों के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाएगा.

Note: हरियाणा बस टिकेट कैंसिल करने से पहले refunds की पूरी जानकारी अवश्य पढ़े. तथा टिकेट यात्रा के बाद 72 घंटा के पहले कैंसिल करे.

शरांश: हरियाणा बस टिकेट कैंसिल करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट hartrans.gov.in पर जाए और CANCEL BOOKED eTICKET पर क्लिक कर पहले लॉग इन करे. इसके बाद Reference Number दर्ज कर बुकिंग डिटेल्स ढूढ़े और कैंसिल पर क्लिक कर बस टिकेट को कैंसिल करे. यदि बस टिकेट कैंसिल करने में कोई परेशानी हो रही हो, तो हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. क्या मैं हरियाणा बस टिकट रद्द कर सकता हूं?

हाँ, बस छूटने या यात्रा न करने की स्थिति में अधिकारिक वेबसाइट से हरियाणा बस टिकेट कैंसिल कर सकते है.

Q. हरियाणा बस टिकेट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज लगता है?

यदि हरियाणा बस टिकेट यात्रा के 72 घंटा के बाद तक कैंसिल कराते है, तो 25 % तथा 72 घंटे पहले 5 % चार्ज लगता है.

Q. हरियाणा रोडवेज बस टिकेट ऑनलाइन कहाँ से कैंसिल करे?

ऑनलाइन हरियाणा बस टिकेट ऑनलाइन कैंसिल अधिकारिक वेबसाइट https://hartrans.gov.in/ से कर सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment