MP Seekho Kamao Yojana Registration Kaise Kare, सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन, सिखो कमाओ योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ,Seekho Kamao Yojana panjiyan kare, mmsky रजिस्ट्रेशन कैसे करे, से जुड़े सभी जानकारी देखे इस पोस्ट में.
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे: एमपी सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सीखो कमाओं योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान कर रही है. इस ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को पैसा भी प्रदान किया गया है. ताकि उनका आर्थिक मनोबल बना रहे और वे ट्रेनिंग पूरा कर रोजगार प्राप्त कर सके.
लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. हालांकि, युवाओं का रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 2023 से शुरू से है और अभी भी जारी है. जो भी युवा सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, वे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते है. यदि आपको नही पता है कि Seekho Kamao Yojana Registration कैसे करे, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते है.
Table of Contents
Seekho Kamao Yojana Registration Highlights
पोस्ट का नाम | सीखो कमाओ योजना में अप्लाई कैसे करे |
घोषणा हुई | मार्च, 2023 |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा |
आर्थिक सहायता | 8-10 हजार रूपये |
हेल्पलाइन जीमेल | mmsky-mp@mp.gov.in |
अप्लाई के प्रकार | ऑनलाइन |
कुल संस्था आवेदन | 10368+ |
स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन शुरू | 4 जुलाई 2023 (दोपहर 12बजे से) |
संस्था रजिस्ट्रेशन शुरू | 7 जून 2023 |
राज्य | मध्य प्रदेश |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
सहारा रिफंड पोर्टल: सहारा इंडिया का पैसा कैसे मिलेगा
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
एमपी सीखो कमाओं योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करना युवाओं के लिए आवश्यक है. जोस इस प्रकार है:
- आवेदक माध्यम प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए.
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- 5वी, 12वी या आईटीआई, उच्च शिक्षित युवा रजिस्ट्रेशन करने के पात्र है.
- आवेदक वर्तमान समय में किसी सरकारी नौकरी में शामिल नही होने चाहिए.
- युवाओं का बैंक खाता डीबीटी से लिंक होना चाहिए.
- सबसे जरुरी बैंक अकाउंट एवं पहचान पत्र में एड्रेस और नाम सामान होना चाहिए.
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
Seekho Kamao Yojana में Apply करने के लिए आवश्यकता अनुसार निम्न डाक्यूमेंट्स आपके पास होना चाहिए.
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- इंटरमीडिएट मार्कशीट
- हाई स्कूल मार्कशीट
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- डिप्लोमा उत्तीर्ण मार्कशीट
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- ऑनलाइन सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद राईट साइड टॉप मेनू में से “अभ्यर्थी पंजीयन” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद दिशा निर्देश एवं पात्रता का पेज ओपन होगा, इस पर दिए गए बॉक्स को टिक करे और “आगे बढ़े” पर क्लिक करे.
- इस पेज पर अपना समग्र आईडी और काप्त्चा कोड दर्ज कर सत्यापित कर पर क्लिक करे.
- पेज सत्यापित होने के बाद आपके सभी जानकारी के साथ एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद सभी आवश्यक बॉक्स को पढ़कर टिक करे.
- अंत में आवेदन फॉर्म को अच्छे चेक कर फॉर को सबमिट कर दे.
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन के बाद मिलाने वाला राशी
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद प्रति महिना एक निश्चित राशी प्रदान किया जाता है. जो इस प्रकार है;
5वी कक्षा से 12वी पास तक | ₹8,000 प्रत्येक महिना |
ITI पास | ₹8,500 प्रत्येक महिना |
diploma पास | ₹9,000 प्रत्येक महिना |
(Ug/Pg) डिग्री धारक | ₹10,000 प्रत्येक महिना |
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन से जुड़े थिति:
रजिस्ट्रेशन शुरू | 7 जून 2023 |
MMSKY स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन | 4 जुलाई |
प्लेसमेंट | 15 जुलाई |
युवाओं की नौकरी ज्वाइनिंग | 1 अगस्त |
सीखो कमाओ योजना का पहला वेतन | सितंबर महिना में |
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें
सीखो कमाओं योजना में संस्था की रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- सबसे पहले MMSKY पोर्टल पर जाए और संस्था पंजीयन पर क्लिक करे.
- संस्था जिस व्यक्ति के नाम से रजिस्टर है उस व्यक्ति का नाम दर्ज करे.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद GSTIN दर्ज करे.
- इसके बाद फॉर्म अनिवार्य जानकारी दर्ज कर एप्लीकेशन को सबमिट करे.
- इस प्रकार यूजर आईडी एवं पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा.
- इस यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन करे.
- फिर संस्था की बेसिक जानकारी आवेदन फॉर्म में दर्ज करे
- EPF No द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे
- पुनः Subcontractor की जानकारी दर्ज आवेदन को सबमिट कर दे.
सीखो कमाओ योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
यदि सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर:- 1800-599-0019
- हेल्प डेस्क नंबर:- 0755-2525258 (9AM to 6PM)
शरांश:
सीखो कमाओं योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाए और अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे. इसके बाद अपना समग्र आईडी और काप्त्चा कोड दर्ज कर समग्र आईडी वेरीफाई करे. आईडी वेरीफाई होने के बाद आपका सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर सभी जानकारी दर्ज कर सीखो कमाओ रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
सम्बंधित पोस्ट
Seekho Kamao Yojana Registration से जुड़े प्रश्न: FAQs
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले https://mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर जाए और अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट करे.
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन फीस शून्य है. अर्थात इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर किसी भी प्रकार का कोई फीस नही लगता है. बल्कि रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदक को पैसा मिलता है.
सीखो कमाओ योजना का फॉर्म मध्य प्रदेश के निवासी भर सकते है, जिनका उम्र 18 से अधिक और 29 वर्ष से कम है. इसके साथ उनके पास शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई जैसे कोर्सेज का सर्टिफिकेट है.
सीखो कमाओ योजना में किसी प्रकार का कोई काम नही करना पड़ेगा. बल्कि युवाओं को अलग अलग सेक्टर्स में ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 8 हजार से 10 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे से जुड़े सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में उपलब्ध है. इस प्रक्रिया के मदद से mmsky mp gov in पर सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन सरलता से कर सकते है. यदि रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी परेशानी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि हम आपकी मदद कर सके. धन्यवाद