समग्र आईडी में सुधार कैसे करें ऑनलाइन 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि मध्य प्रदेश के सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट समग्र आईडी ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवा लिए है. और समग्र आईडी में किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक या गलती जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग व मोबाइल नंबर आदि है, तो समग्र आईडी में सुधार कर सकते है. ऐसी गलती में सुधार करने के लिए समग्र पोर्टल द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान किया जाता है. ताकि नागरिक समग्र आईडी कार्ड में हुए गलती को सरलता से सही कर सके.

अधिकारिक सूचना के अनुसार समग्र आईडी में सुधार करने हेतु किसी सरकारी कार्यालय या जन सेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, अधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी में सुधार कर सकते है. समग्र वेब पोर्टल e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम, दस्तावेज, लिंग आदि में सुधार करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराता है.

समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट में सुधार या बदलाव करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल द्वारा उस जानकारी को सत्यापन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की मांग की जाती है. इसी प्रकार, समग्र आईडी में सुधार करने के लिए भी निम्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स की मांग की जा सकती है. इसलिए, Samagra ID में Sudhar करने से पहले इन दस्तावेजो की जाँच कर ले.

  • मोबाइल नंबर 
  • 10वी या 12वी की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • परिचय पत्र
  • दिव्यांग की स्थिति में: मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निशक्तता का प्रमाण पत्र

समग्र आईडी में ऑनलाइन सुधार कैसे करे?

अधिकारिक वेब पोर्टल से समग्र आईडी में सुधार करने से पहले उचित दस्तावेज एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है. समग्र आईडी में सुधार या बदलाव करने के लिए समग्र आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है. और उस OTP को वेरीफाई करने के बाद ही किसी भी प्रकार की सुधार सुनिश्चित हो पाती है.

यदि ये सभी जानकारी आपके उपलब्ध है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सरलता से Samagra ID me Sudhar कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

स्टेप 1: samagra.gov.in पर जाए

मध्य प्रदेश समग्र आईडी में सुधार के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से samagra.gov.in सर्च कर पहले आए हुए वेबसाइट पर क्लिक करे. या दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए

अधिकारिक वेबसाइट के होम पर आने के बाद वहाँ पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा.

स्टेप 2: समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में जाए

समग्र पोर्टल के होम से समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में जाए. यदि आप समग्र आईडी में सुधार नाम, लिंग, जन्म तिथि आदि के अनुसार करना चाहते है, तो उसी के अनुसार लिंक पर क्लिक करे.

अन्यथा e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग आदि में सुधार करने के लिए “e-KYC करें” के लिंक पर क्लिक करे जैसे निचे दिखाया गया है.

स्टेप 3: सदस्य का समग्र आईडी दर्ज करें

e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम, लिंग आदि में सुधार करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. समग्र आईडी में सुधार हेतु नए पेज अपना सदस्य का समग्र आईडी दर्ज करें.

Samagra ID me Sudhar ke Tarike

सदस्य का समग्र आईडी दर्ज कर captcha code दर्ज करे. इसके बाद “खोजे” पर क्लिक करे.

स्टेप 4: समग्र आईडी में सुधार कम्पलीट करे

खोजे पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP भेजा जाएगा. उस OTP को वेरीफाई करने पर समग्र आईडी में सुधार करने के लिए फॉर्म खुलेगा.

अपने समग्र आईडी में जिस तथ्य का सुधार करना चाहते है, उसे दर्ज कर e-kyc मोबाइल नंबर या फिंगर प्रिंट में से किसी एक का चुनाव करे.

e-kyc को वेरीफाई कर समग्र आईडी में अपडेट सुनिश्चित कर सकते है. इस प्रकार अधिकारिक वेबसाइट से samgra id update kaise kare के प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. इसके बाद समग्र आईडी को डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते है.

Note: उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर व मोबाइल नंबर आदि में सुधार कर सकते है. क्योंकि, ऑनलाइन पोर्टल के मदद से समग्र आईडी में बदलाव करना बेहद सरल हो गया है.

क्विक प्रोसेस: समग्र आईडी में नाम सुधार कैसे करें

  • सबसे पहले समग्र आईडी में ऑनलाइन सुधार करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या दिए गए लिंक पर  क्लिक करें.
  • होम पेज से eKYC के माध्यम से अपडेट करे के विकल पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नए पेज पर समग्र आईडी और कैप्चा कोड भरकर खोजे पर क्लिक करे.
  • खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद समग्र आईडी ओपन हो जाएगा,
  • इस पेज से प्रोफाइल पर क्लिक कर जिस सेक्शन में भी सुधार करना चाहते है, उसके सामने लिखे एडिट पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद नाम, जन्म थिति, दस्तावेज आदि को चेंज करे.
  • इसके बाद उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे जो उस नाम या जन्म थिति को वेरीफाई करता हो.
  • अंत में एडिट के सेक्शन को सेव पर क्लिक कर दे. इस प्रकार समग्र आईडी में ऑनलाइन सुधार कर सकते है.

सारांश:

समग्र आईडी में सुधार करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाए और समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद जन्म तिथि या नाम अपडेट करें पर क्लिक करे. इसके बाद समग्र id और कैप्चा कोड भरे और समग्र आईडी में सुधार कर सबमिट कर दें.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. समग्र आईडी में सुधार के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

समग्र आईडी में सुधार के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज की मांग की जाती है.

  • मोबाइल नंबर 
  • 10वी या 12वी की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड 
  • पैन कार्ड, आदि.

Q. ऑनलाइन समग्र आईडी में सुधार के लिए क्या करे?

समग्र आईडी में किसी भी जानकारी के सुधार के लिए समग्र पोर्टल पर जाए और अपने सुधार के अनुसार लिंक पर क्लीक कर अपने नाम, जन्म तिथि आदि को अपडेट करे.

Q. समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ कैसे सुधारें?

समग्र आईडी में डेट ऑफ़ बिर्थ सुधारने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और समग्र प्रोफाइल के सेक्शन से e-KYC के विकल्प पर क्लिक कर समग्र आईडी और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे. इसके बाद अपना डेट ऑफ़ बिर्थ में सुधार करे.

Q. समग्र आईडी में सुधार कितने दिन में होता है?

समग्र आईडी में सुधार लगभग 1 सप्ताह के अन्दर हो जाता है. यदि आप सुधार के लिए उचित एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए है, तो जल्द भी हो सकता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment