समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

समग्र आईडी मध्य प्रदेश का सबसे आवश्यक दस्तावेज है. इसलिए, परिवार में जब भी किसी नए सदस्य का आगमन होता है. तो उन्हें समग्र आईडी में जोड़ना आवश्यक होता है, ताकि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ का लाभ एक साथ प्राप्त कर सके. अर्थात संयुक्त रूप से योजनाओ का लाभ लेने एवं नए सदस्य का पहचान पत्र आदि बनवाने के लिए समग्र आईडी में नाम जोड़ना अनिवार्य है.

हालाँकि, समग्र आईडी में नाम जोड़ना ग्राम पंचायत कार्यालय का काम है. लेकिन आप भी ऑनलाइन समग्र पोर्टल के माध्यम से परिवार सदस्य का नाम जोड़ सकते है. यहाँ समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया भी बताया गया है. इसे फॉलो कर ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है.

समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आपके आया आपके परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी बना हुआ है, तो नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ सकते है. अर्थात, किसी सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के लिए समग्र पोर्टल पर आपके परिवार का पंजीकरण होना अनिवार्य है.

अवश्य दस्तावेज जिनकी आवश्यकता समग्र आईडी में नाम जोड़ते समय पड़ती है:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • कार्यालीन सूचना आदेश
  • पहचान पत्र
  • मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र, आदि.

महत्वपूर्ण निर्देश: source link

  • जब आप परिवर्तन के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी बरतें और ध्यान से करें
  • आपका अनुरोध जमा होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का पिन प्राप्त होगा। इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता है
  • यदि आप किसी भी डुप्लिकेट सदस्य के लिए पंजीयन आईडी का प्रमाण प्रदान करते हैं तो स्थानीय व्यक्ति(लोकल बॉडी) आपके आवेदन को अनुमोदित करने की अनुमति देगा

ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े?

समग्र आईडी में नाम जोड़ना ग्राम पंचायत कार्यालय का काम है. लेकिन, इसके लिए ऑफिस का चक्कर काटना पड़ सकता है. इसलिए, अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से समग्र परिवार आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है.

निचे समग्र आईडी में नाम जोड़ने के स्टेप by स्टेप प्रोसेस उपलब्ध है. इसे फॉलो कर अपने समग्र परिवार आईडी में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है.

अवश्य पढ़े,

स्टेप 1: समग्र पोर्टल को ओपन करे

नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अर्थात, अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में samagra.gov.in लिखकर सर्च करे.

या निचे दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

स्टेप 2: e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें

अधिकारिक वेबसाइट के होम पर आने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में से “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक करना है. जैसे निचे दिखाया गया है.

Samagra ID me Naam Jode

स्टेप 3: समग्र परिवार आईडी डाले

नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के लिए सबसे पहले इस पेज पर अपने समग्र परिवार आईडी को दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद captcha code दर्ज कर “परिवार विवरण प्राप्त करे” के विकल्प पर क्लिक करे.

Samagra ID me Sadasya ka Naam Jode

GET FAMILY DETAIL पर क्लिक करने के बाद परिवार आईडी का विवरण खुलकर स्क्रीन पर आएगा. अब इसके बाद आवेदक को Add Member via e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: नए सदस्य को समग्र आईडी में जोड़े

  • ADD FAMILY MEMBERS” पर क्लिक करे

इसके बाद समग्र परिवार में सदस्य का नाम जोड़ने का फॉर्म खुलेगा.

  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे सदस्य का नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर ADD MEMBERS IN FAMILY बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद पोर्टल द्वारा एक OTP आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा
  • उस OTP इंटर कर समग्र सदस्य फॉर्म को प्रमाणित करे.

Note: समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े के प्रक्रिया को फॉलो कर अपने परिवार के सदस्य का नाम परिवार की समग्र आईडी में जोड़ सकते है. तथा नाम जोड़ने के बाद मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल भी सकते है.

eKYC से समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े?

  • ईकेवाईसी द्वारा नये सदस्य का नाम परिवार समग्र आईडी में जोड़ने के लिए पहले samagra.gov.in mp पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करे.
  • एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना समग्र परिवार आईडी और काप्त्चा कोड दर्ज कर “परिवार विवरण प्राप्त करे” पर क्लिक करे.
  • अपने प्रोफाइल से सदस्य जोडे पर क्लिक करें
  • इस फॉर्म में नए सदस्य के सभी विवरण जैसे नाम, पिता के नाम, लिंक, उम्र, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करे. इसके बाद Add Member in Family पर क्लिक करे. इस प्रकार eKYC द्वारा समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते है.

ऑफलाइन समग्र आईडी में नया नाम कैसे जोड़े?

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के रोजगार सहायक या नगरपालिका कार्यालय में जाए.
  • कार्यालय से समग्र परिवार आई डी में नया नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, लिंग, उम्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करे.
  • फॉर्म के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगाए.
  • आवेदन फॉर्म भरने डाक्यूमेंट्स लगाने के बाद उसी कार्यालय में फॉर्म को जमा कर दे.
  • नगरपालिका कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आवेदन फार्म की जांच की जाएगी.
  • आवेदन फार्म सही पाए जाने पर समग्र परिवार आईडी में नया सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा.

शरांश: समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए samagra.gov.in को ओपन करे. इसके बाद eKYC के विकल्प पर क्लिक करे. नए पेज पर समग्र आईडी दर्ज कर समग्र परिवार विवरण प्राप्त करे पर क्लिक करे. इसके बाद ADD MEMBERS IN FAMILY पर क्लिक कर सभी विवरण दर्ज करे और OTP वेरीफाई करे आपका नाम जुड़ जाएगा.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए क्या करें?

नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास, मर्शीत आदि उपलब्ध करे. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाए eKYC के माध्यम से अपने परिवार आईडी दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद फॉर्म भर कर समग्र आईडी में नया नाम जोड़े.

Q. समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े?

समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़ने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर अपने ग्राम पंचायत या नगरपालिका के कार्यालय में जमा करना होगा. और ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए समग्र पोर्टल पर जाए और eKYC के माध्यम से अपने परिवार आईडी दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. और फॉर्म भर कर समग्र आईडी में नया नाम जोड़े.

Q. समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज चाहिए:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • कार्यालीन सूचना आदेश
  • सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र, आदि.

उपरोक्त दस्तावेज के मदद से समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते है.

Q. समग्र आईडी में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?

समग्र आईडी में नाम जोड़ने में लगभग 7 से 14 दिन का समय लगता है. यदि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है, तो समग्र आईडी में नाम जुड़ने में इससे कम भी समय लग सकता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment