समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े 2023

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

समग्र आईडी द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से जुड़ा हो ताकि योजनाओ की जानकारी समय पर आपको प्राप्त होता है. यदि आपका रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी में हुआ है और मोबाइल नंबर नही जुड़ा है, तो समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

सामान्यतः समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने से ऑनलाइन अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. अर्थात, प्रत्येक जगह अपना आईडी ले जाने की आवश्यकता नही होगी. समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर आप भी अपना मोबाइल नंबर समग्र आईडी में जोड़ सकते है.

Samagra ID mi Mobile Number Link – Highlight

आर्टिकल का नामसमग्र ID में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य समग्र आईडी में नया मोबाइल नंबर अपडेट करना
ऑफिसियल वेबसाइट Click here

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन?

मोबाइल नंबर अपने आप में ही एक पहचान है जिसे किसी अन्य सर्टिफिकेट के जुड़ने से सत्यता की जाँच करने में मदद मिलती है. लेकिन समग्र आईडी में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के बहुत सारे फायदे है. जैसे; समय पर योजनाओ की जानकारी, मोबाइल से समग्र आईडी निकालना आदि.

यहाँ समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े की सभी आवश्यक steps निचे उपलब्ध है जो आपको अपना मोबाइल नंबर add करने में मदद करेगा.

स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

Samagra ID me Mobile Number Jorne के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में SPR – Samagra Portal लिखकर सर्च करे. या लिंक पर क्लिक डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा.

Samagra ID Me Mobile Number Jode

अधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार दिखाई देगा. यहाँ से निचे आए और निम्न स्टेप को फॉलो करे.

स्टेप 2: लॉग इन करे

समग्र पोर्टल के होम पेज के Top Right Corner में लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे.

लॉग इन के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा.

Samagra ID Me Mobile Number Jodne ke lie login

इस पेज पर अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे;

Note: यदि लॉग इन आईडी जैसे यूजर नाम, और पासवर्ड याद नही है, तो forgot password के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक करे

लॉग इन होने के बाद उसी पेज के Top Right Corner पर दिखाई दे रहे 9 डॉट लाइन पर क्लिक करे.

क्लिक करने के बाद ड्राप डाउन मेनू खुलेगा. उसमे से सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका दश्बोर्ड दिखाई देगा.

स्टेप 4: समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़े

अपने Member profile सेक्शन में “Mobile Number” का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.

samgra id me mobile number jore

Mobile Number पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. और बॉक्स में “पोर्टल परिवार सदस्य आईडी” दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे.

इसके बाद मोबाइल निम्बर अपडेट करने के लिए एक विकल्प मिलेगा. जहाँ अपना मोबाइल नंबर ad कर अपडेट करे.

अपडेट पर क्लिक करते ही Mobile Number Successful Update का मैसेज दिखाई देगा. इस प्रकार Samagra ID me Mobile Number लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मध्य प्रदेश समग्र आईडी में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने का यह सबसे सरल तरीका है जिसे आपने ऊपर देगा. आप इस CSC केंद्र से भी कर सकते है. लेकिन वहाँ आपको पैसे जमा करना पड़ेगा. लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से आप फ्री में समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.

ध्यान दे: समग्र पोर्टल से समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए समग्र आईडी होना अनिवार्य है.

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे

अधिकारिक वेबसाइट से समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के विभिन्न फायदे है, जो इस प्रकार है:

  • मोबाइल नंबर समग्र आईडी में जोड़ने से किसी भी धोखाधारी से बचा जा सकता है. क्योंकि यदि आपका समग्र आईडी का उपयोग कोई अज्ञात व्यक्ति करता है, तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा.
  • सभी नए सरकारी योजना, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी आपको मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा.
  • समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जुड़े होने से आप मोबाइल से ही इस आईडी को एक्सेस कर सकते है.
  • अपना OTP वेरीफाई कर समग्र आईडी का उपयोग अन्य कार्यो के लिए कर सकते है. आदि.

शरांश:

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए समग्र पोर्टल को ओपन करे. और होम पेज से लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन करे. इसके बाद सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट कर दे. इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक्ड हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकालेंनाम से समग्र आईडी कैसे निकाले
मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्डमध्य प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन कैसे करे

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो कर सकते है:
सबसे पहले गूगल पर SPR सर्च करें
SPR – Samagra Portal पर क्लिक करें
User Name, Password से Login करें
सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक करें
Member Profile के अंतर्गत Mobile Number पर क्लिक करें
पोर्टल परिवार सदस्य आईडी पर क्लिक कर अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर अपडेट करे.

Q. फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

फैमिली आईडी में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाए और मोबाइल नंबर चेंज करने के अंतर्गत लिंक पर क्लिक करे. इसके बाद समग्र आईडी दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद एडिट profile पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर चेंज करे.

Q. समग्र आईडी से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

सबसे पहले समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन या sign up करे. और सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक करें. इसके बाद Member Profile के अंतर्गत Mobile Number पर क्लिक कर, समग्र आईडी को मोबाइल नंबर से लिंक करे.

Q. ऑनलाइन समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएं >> लॉगिन करें >> सदस्य पंजीयन उपबंधन पर क्लिक करें >> Samagra id Me Mobile Number Link करें. और OTP वेरीफाई कर सेव करे.

    Samagra ID Me Mobile Number Kaise Jode या समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें के विषय में पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट में बताई गई है. अगर आप भी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो आपके पास परिवार के सदस्य समग्र आईडी होना चाहिए. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद !!!

    Whatsapp ChannelJoin
    Telegram channelJoin

    Leave a Comment