समग्र आईडी अपडेट कैसे करें – जन्मतिथि, नाम एवं लिंग

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

यदि आपका समग्र आईडी बना हुआ है और उसमे किसी भी प्रकार की कोई गलती या कोई जानकारी अधूरी है, तो समग्र आईडी में ऑनलाइन अपडेट कर सकते है. राज्य सरकार द्वारा नागरिको के हित के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से नागरिक अपने समग्र आईडी में अपडेट कर सकते है, तथा समग्र आईडी डाउनलोड भी कर सकते है.

अधिकारिक वेब पोर्टल से अपने नाम में सुधार, स्पेलिंग अपडेट, जन्म थिति, आदि का अपडेट अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से महज कुछ ही मिनट में कर सकते है. इस प्रकार का कोई भी अपडेट समग्र आईडी में करने के लिए samagra.gov.in का उपयोग करे.

समग्र आईडी अपडेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

ऑनलाइन समग्र आईडी अपडेट करने से पहले कुछ दतावेज एवं कुछ जानकारी की आवश्यकता होती है. जिसे आपके पास होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड की होना अनिवार्य है
  • समग्र आईडी का सदस्य आईडी होना अवश्य है
  • समग्र आईडी में अपडेट की सत्यापन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आदि जैसे दस्तावेज होना भी आवश्यक है.

उपयोक्त दस्तावेज एवं जानकारी आपके पास है, तो समग्र आईडी में अपडेट बिना किसी रुकावट के कर सकते है.

ऑनलाइन समग्र आईडी अपडेट कैसे करे?

जैसे ऊपर दर्शाया गया है कि समग्र आईडी में किसी भी जानकारी या दस्तावेज का अपडेट कर सकते है. लेकिन, उस अपडेट के सत्यापन के लिए दस्तावेज आवश्यक है. समग्र आईडी में अपडेट करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

समग्र आईडी में किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए ओपने मोबाइल या लैपटॉप से अधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए. या दिए गए समग्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” में जाए और अपने अपने जरुरत के अनुसार यानि जिस जानकारी को अपडेट करना चाहते है. उस विकल्प पर क्लिक करे. जैसे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

Samagra ID Update Kare

Note: समग्र आईडी में अपडेट करने के लिए e-KYC, नाम, जन्म थिति, लिंक आदि विकल्प का चयन करे

समग्र आईडी में e-KYC अपडेट कैसे करे?

यदि समग्र आईडी में e-KYC अपडेट करना है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “e-KYC करे” के विकल्प पर क्लिक करे
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
Samagra ID me ekyc Update Kare
  • इस पेज पर अपना सदस्य का समग्र आईडी दर कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद captcha code दर्ज कर “देखे” पर क्लिक करे
  • देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद समग्र आईडी का विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद e-KYC पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे
  • फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करे, जो आपके जानकारी को सत्यापन करता हो.
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे.

समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करे?

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “जन्म तिथि अपडेट करें” के विकल्प पर क्लिक करे
  • इसके बाद नए पेज पर अपने समग्र आईडी को दर्ज कर captcha डाले
  • इसके बाद समग्र आईडी का विवरण खुलेगा
  • समग्र परिवार आईडी कार्ड का फॉर्म एक नए पेज पर खुलेगा
  • Personal Details में जानकारी दर्ज करे
  • Update Date of Birth में नयी जन्म तिथि दर्ज करे तथा मोबाइल नंबर और नाम इंटर करे
  • Upload Document में कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड इंटर करे
  • अंत में ‘Request change of date of birth’ बटन पर क्लिक करे

इसे भी पढ़े,

समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करे?

  • अधिकारिक वेबसाइट यानि समग्र पोर्टल के होम पेज से नाम अपडेट करें करे के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
Samagra ID me Naam Update Kare
  • इस पेज पर अपना समग्र आईडी और captcha code दर्ज कर captcha सत्यापित करे के विकल्प पर क्लिक करे
  • समग्र आईडी का सभी विवरण फॉर्म के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • सभी जानकारी एवं दस्तावेज उपलोड करने के बाद “Request Change of Name” पर क्लिक करे

Note: इसी प्रक्रिया को फॉलो कर लिंग अपडेट भी कर सकते है. सभी जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज को उपलब्ध करने से समग्र आईडी अपडेट करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या नही होता है.

समग्र आईडी अपडेट करने के लिए दस्तावेज

ऑनलाइन समग्र आईडी अपडेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की दस्तावेज की मांग की जाती है. यदि इन दस्तावेज को वेब पोर्टल पर अपलोड करते है, तो समग्र आईडी में अपडेट सरलता से हो जाता है.

  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा का रिजल्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • चिकित्‍सक प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड

समग्र आईडी अपडेट करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले एमपी समग्र पोर्टल पर जाए
  • समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प में से e-KYC को सेलेक्ट करे
  • अपना आधार संख्या एवं सदस्य समग्र आईडी भरें
  • मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करे
  • आधार e-kyc मोबाइल नंबर या फिंगर प्रिंट को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद समग्र आईडी में नाम, जन्म तिथि आदि को अपडेट कर सकते है.

शरांश: समग्र आईडी अपडेट कैसे करे:

समग्र आईडी अपडेट करने के लिए समग्र पोर्टल को ओपन करे और समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में से eKYC पर क्लिक कर समग्र आईडी डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर “खोजे” पर क्लिक करे. इसके बाद प्रोफाइल में जाए और समग्र आईडी को अपडेट करने के लिए सभी जानकारी डाले और सेव करे.

समग्र आईडी अपडेट सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. समग्र आईडी में अपडेट कितने दिन में हो जाता है?

यदि ऑनलाइन समग्र आईडी में जन्म तिथि, लिंग, नाम आदि अपडेट करते है, तो इसे चेंज होने में कम से कम 7 दिनों का टाइम लगता है. और अधिकतर 15 दिन के अन्दर समग्र आईडी अपडेट हो जाता है.

Q. समग्र आईडी अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए?

समग्र आईडी अपडेट करने के लिए जन्‍म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा का रिजल्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए. क्योंकि, अपडेट करने के लिए सत्यापन करना अनिवार्य है.

Q. समग्र आईडी में अपडेट कितने दिन में होता है?

समग्र आईडी में किसी भी जानकारी को अपडेट होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है. लेकिन यदि कोई भी ऑनलाइन करते है, तो वह 2 से 3 दिन में अपडेट होता है.

Q. समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कैसे करें?

पहले समग्र पोर्टल को ओपन करे. इसके बाद अपडेट करे के विकल्प पर क्लिक कर समग्र आईडी और कैप्चा कोड डालकर सत्यापित करें. वेरीफाई होने के बाद अपना जन्म तिथि डाले और अपडेट करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment