बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे ऑनलाइन

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Bihar सरकार द्वारा राज्य के विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए विधवा पेंशन प्रत्येक महिना प्रदान किया जाता है. लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें आवेदन करना पड़ता है. यदि आप आवेदन कर कर चुके है, तो बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नाम चेक कर सुनिश्चित कर सकते है, कि आने वाले दिनों में आपको विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा.

ध्यान दे, जिस भी आवेदक का नाम बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नही है, तो उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा. इसलिए, आवेदन करने के कुछ समय बाद विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक करे. हालांकि, ऑनलाइन लिस्ट देखने की प्रक्रिया सभी पता नही होता है. इसलिए, इस पोस्ट में बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे या चेक करे की प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसके मदद से घर बैठे बिहार विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते है.

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट

राज्य सरकार समय-समय पर नए लोगो को के लिए विधवा पेंशन में अप्लाई करने की अनुमति प्रदान करती है. और जो भी उम्मीदवार नया आवेदन दर्ज करते है, उनका डाटा विधवा पेंशन लिस्ट में जारी किया जाता है. अर्थात, जिस उम्मीदवार की आवेदन स्वीकार किया जाता है, उनकी नाम बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में जारी होता है.

यदि किसी महिला का नाम लिस्ट में नही है, तो उन्हें पहले उसका कारण पता करना होता है. किसी कारण वस यदि उनका आवेदन रद्द हो गया है, तो उन्हें उचित प्रक्रिया को फॉलो कर पुनः आवेदन करना होता है. यहाँ बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे की प्रक्रिया दिया गया है, जिसे फॉलो कर लिस्ट निकाल सकते है.

ऑनलाइन बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें?

घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से बिहार विधवा पेंशन लिस्ट देखने के लिए निच दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

इसके लिए आपके पास जिला, ब्लॉक, गाँव, Beneficiary आईडी आदि की जानकारी होनी चाहिए. यदि ऐसी जानकारी आपको पता है, तो बेहद कम समय में ही बिहार विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते है.

स्टेप 1: elabharthi.bih.nic.in को ओपन करे

ऑनलाइन बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या दिए गए लिंक https://elabharthi.bih.nic.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

ध्यान दे: ऑफिसियल वेबसाइट को मोबाइल या लैपटॉप पर ओपन कर निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 2:  e-Labharthi Link 1 पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के लिंक दिखाई देगा.

  • e-Labharthi Link 1 (For Block, District, Department Login)
  • e-Labharthi Link 2 (For CSC Login)
  • e-Labharthi Link 3 (For CSC Login)
Bihar Vidhwa Pension List Dekhe

इन विकल्पों में से e-Labharthi Link 1 (For Block, District, Department Login) को सेलेक्ट करे

स्टेप 3: Beneficiary Status List को सेलेक्ट करे

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से Payment Report के सेक्शन में जाए और “PR2 Beneficiary Status List” को सेलेक्ट करे.

Bihar Vidhwa Pension List Nikale

स्टेप 4: Beneficiary List With Status जानकारी डाले

Beneficiary Status List पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे.

जैसे;  District, Block, Panchayat, Scheme Name आदि दर्ज कर “Search” पर क्लिक करे

Online Bihar Vidhwa Pension List Nikale

स्टेप 5: बिहार विधवा पेंशन लिस्ट देखे

उपरोक्त फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी डालने के बाद बिहार विधवा पेंशन का लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. इस पेज से बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

ध्यान दे: यदि आपका नाम इस लिस्ट में उपलब्ध नही है, तो सम्बंधित विभाग में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करे. यदि कार्यालय से जानकारी प्राप्त नही हो रहा है, तो वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर 1800 345 6262 पर कॉल कर कारण पता करे.

Note: यदि किसी कारण से आपका आवेदन रद्द हो गया है, तो उचित दस्तावेज का उपयोग कर पुनः बिहार विधवा पेंशन के लिए आवेदन करे. इस प्रकार आपका नाम पेंशन लिस्ट में आ जाएगा.

शरांश:

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखे के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और e-Labharthi Link 1 पर क्लिक करे. इसके बाद Payment Report के सेक्शन में से Beneficiary Status List पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और बिहार विधवा पेंशन में अपना नाम देखे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बिहार में विधवा पेंशन कब तक आएगा?

बिहार में विधवा पेंशन इसी वर्ष पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर तक आएगा. विधवा पेंशन 6-6 महीनो की दो किस्तों के रूप में भुगतान की जाएगी.

Q. बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ई लाभार्थी बिहार पोर्टल को ओपन कर e-Labharthi Link 1 पर क्लिक करें. इसके बाद Payment Report के सेक्शन से Beneficiary Status List पर क्लिक करें. सभी जानकारी दर्ज कर बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करे.

Q. बिहार में विधवा पेंशन चेक करने की वेबसाइट क्या है?

बिहार में विधवा पेंशन लिस्ट या स्टेटस चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/ है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment