भूमि सर्वेक्षण शिकायत दर्ज कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

बिहार मे, चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के दौरान हो रही असुविधाओं व समस्याओं का शिकार आप भी हो रहे है, तो अपनी मौलिक शिकायतो का समाधान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है. राज्य सरकार ने नागरिको की शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा की व्यवस्था की है.

अर्थात, बिहार भूमि सर्वेक्षण शिकायत दर्ज करने के लिए किसी कार्यालय या ऑफिस का चक्कर काटने की आवश्यकता नही है. बल्कि ऑनलाइन सुविधा का उपयोग कर फ्री में भूमि सर्वेक्षण शिकायत दर्ज करा सकते है. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद प्राप्त शिकायत संख्या की मदद से अपनी शिकायत का ऑनलाइन स्टेट्स चेक भी कर सकते है.

ऑनलाइन बिहार भूमि सर्वेक्षण शिकायत कैसे दर्ज करे

यदि आप भी बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो ऑनलाइन Bhumi Survey Complaint दर्ज कैसे करे की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. यह कुछ समय में शिकायत दर्ज करने की सुविधा के साथ विशेष प्रक्रिया भी प्रदान करता है.

  • Bhumi Survey Complaint दर्ज करने के लिए सबसे पहले बिहार के अधिकारिक वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम कुछ इस प्रकार ओपन होगा.
Bhumi Survey Complaint Darj Kare
  • उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद शिकायत फॉर्म इस प्रकार खुलेगा
Bihar Bhumi Survey Complaint Kare
  • शिकायत फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे. जैसे;
    • Name
    • State
    • District
    • Circle
    • Mauja(RT.No)
    • Shivir
    • Mobile/Phone Number
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर मोबाइल को वेरीफाई करे.
  • इसके बाद बिहार भूमि सर्वेक्षण से हो रहे असुविधा के बारे पूरी जनकारी लिखे और सबमिट कर दे.
  • सबमिट करने के बाद एक शिकायत नंबर प्राप्त होगा, जिससे अपने शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है.

Note: बिहार भूमि सर्वेक्षण शिकायत कैसे दर्ज करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.

जमीन सर्वे से संबंधित किन शिकायतों को दर्ज कर सकते है?

भूमि सर्वेक्षण में हो रही परेशानी सम्बंधित निम्न शिकायतों को दर्ज कर सकते है.

  • मानचित्र में सुधार
  • जमीन का रकबा में सुधार
  • नाम और  पिता के नाम में सुधार
  • स्वामित्व निर्धारण में सुधार
  • जाति सकुनत में सुधार
  • एलपीएम खानापूरी पर्चा सुधार
  • भूमि वर्गीकरण में सुधार
  • भूमि सर्वे कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत
  • गांव की सीमा में सुधार
  • चौहद्दी में सुधार

Note: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. यदि आपको को किसी प्रकार की शिकायत है, तो ऑनलाइन साधन का उपयोग कर Bhumi Survey Complaint दर्ज करे. ताकि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान हो सके.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बिहार भूमि सर्वेक्षण शिकायत कैसे करें?

बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण में हुई असुविधा के लिए ऑनलाइन शिकायत महज कुछ मिनट में दर्ज कर सकते है. इसके लिए वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाए और शिकायत के विकल्प पर क्लिक करे. वहाँ अपना शिकायत दर्ज कर और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे.

Q. भूमि सर्वेक्षण शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है?

बिहार में Bhumi Survey Complaint दर्ज करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से http://dlrs.bihar.gov.in को ओपन करे और अपने शिकायत विस्तार से दर्ज कर ऑनलाइन सबमिट कर दे. इसके कुछ समय बाद इसका समाधान प्राप्त हो जाएगा.

Q. भूमि सर्वेक्षण शिकायत नंबर क्या है?

बिहार भूमि सर्वेक्षण सम्बंधित शिकायत करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर 0612)-2217355 और (0612)-2546532 पर कॉल कर सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment