मध्य प्रदेश के सभी परिवारों के पास समग्र आईडी होने आवश्यक है. क्योंकि, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु परिवार समग्र आईडी की आवश्यकता होती है. यदि आपके परिवार में समग्र आईडी है, या समग्र आईडी के लिए आवेदन किए है, तो ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देख सकते है. क्योंकि, अधिकारिक वेबसाइट पर समग्र आईडी सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है.
यदि आप अपने परिवार ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है, तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, समग्र आईडी सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए समग्र पोर्टल पर विजित कर सकते है. अर्थात, ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. अपने सुविधा अनुसार फॉलो कर सकते है.
ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखे?
ग्राम पंचायत समग्र आईडी सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर विवरण प्राप्त कर सकते है.
स्टेप 1: पहले samagra.gov.in को ओपन करे
.घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
या डायरेक्ट समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
स्टेप 2: ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची पर क्लिक करे
समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के सेक्शन में आए और “ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें” के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप 2: अपने पंचायत को सेलेक्ट करे
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर मांगे गए सही जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत आदि दर्ज कर सूचि देखे पर क्लिक करे.
स्टेप 3: ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखे
सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद सूची देखे के विकल्प पर क्लिक करने पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट में गाँव के अनुसार उपलब्ध सभी लोगो का समग्र आईडी दिखाई देगा. आप अपने नाम के अनुसार अपना समग्र आईडी विकल्प चुन सकते है.
Note: समग्र पोर्टल से ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट के अलावे अपना वार्ड (कालोनी) और वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची भी देख सकते है. क्योंकि, ये दोनों लिस्ट समग्र आईडी से सम्बंधित है. अर्थात, कालोनी संख्या और वार्ड नंबर के अनुसार ही समग्र आईडी प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाता है.
शरांश:
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे और ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर मांगे गए आवश्यक जानकारी डाले और सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
यदि ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
- Email ID: md.samagra@mp.gov.in
- टोल फ्री नंबर:- 0755- 2700800
- पता : एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, 74, मैदा मिल के सामने, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462004
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पंसंद आया होगा. अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट अवश्य करे.