ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

मध्य प्रदेश के सभी परिवारों के पास समग्र आईडी होने आवश्यक है. क्योंकि, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु परिवार समग्र आईडी की आवश्यकता होती है. यदि आपके परिवार में समग्र आईडी है, या समग्र आईडी के लिए आवेदन किए है, तो ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देख सकते है. क्योंकि, अधिकारिक वेबसाइट पर समग्र आईडी सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है.

यदि आप अपने परिवार ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है, तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, समग्र आईडी सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए समग्र पोर्टल पर विजित कर सकते है. अर्थात, ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखे की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. अपने सुविधा अनुसार फॉलो कर सकते है.

ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखे?

ग्राम पंचायत समग्र आईडी सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर विवरण प्राप्त कर सकते है.

स्टेप 1: पहले samagra.gov.in को ओपन करे

.घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

या डायरेक्ट समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 2: ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची पर क्लिक करे

समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें के सेक्शन में आए और “ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें” के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

स्टेप 2: अपने पंचायत को सेलेक्ट करे

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर मांगे गए सही जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत आदि दर्ज कर सूचि देखे पर क्लिक करे.

Gram panchayat Samgra ID Dekhe

स्टेप 3: ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखे

सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद सूची देखे के विकल्प पर क्लिक करने पर ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Gram panchayat Samgra ID list Dekhe

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट में गाँव के अनुसार उपलब्ध सभी लोगो का समग्र आईडी दिखाई देगा. आप अपने नाम के अनुसार अपना समग्र आईडी विकल्प चुन सकते है.

Note: समग्र पोर्टल से ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट के अलावे अपना वार्ड (कालोनी) और वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची भी देख सकते है. क्योंकि, ये दोनों लिस्ट समग्र आईडी से सम्बंधित है. अर्थात, कालोनी संख्या और वार्ड नंबर के अनुसार ही समग्र आईडी प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाता है.

समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारेसमग्र आईडी राशन कार्ड पात्रता पर्ची
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ेसमग्र आईडी नाम से सर्च करें
समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करेसमग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें

जिला के अनुसार ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखे

मध्य प्रदेश के सभी जिलों का ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. समग्र आईडी लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऊपर बताया गया है, उसे फॉलो कर निचे दिए गए जिलो का ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देख सकते है.

S.No.जिलों के नाम
1.अनूपपुर (Anuppur)
2.आगर मालवा (Agar Malwa)
3.अलीराजपुर (Alirajpur)
4.अशोकनगर (Ashoknagar)
5.इंदौर (Indore)
6.उज्जैन (Ujjain)
7.उमरिया (Umaria)
8.कटनी (Katni)
9.खरगौन (Khargoan)
10.खंडवा (Khandwa)
11.गुना (Guna)
12.ग्वालियर (Gwalior)
13.छत्तरपुर (Chhattarpur)
14.छिंदवाड़ा (Chhindwara)
15.जबलपुर (Jabalpur)
16.झाबुआ (Jhabua)
17.टीकमगढ़ (Tikamgarh)
18.सतना (Satna)
19.दतिया (Datia)
20.दमोह (Damoh)
21.देवास (Dewas)
22.धार (Dhar)
23.नरसिंहपुर (Narsinghpur)
24.नीमच (Neemuch)
25.पन्ना (Panna)
26.बड़वानी (Barwani)
27.बालाघाट (Balaghat)
28.बुरहानपुर (Burhanpur)
29.भिंड (Bhind)
30.भोपाल (Bhopal)
31.मंडला (circle)
32.मंदसौर (Mandsaur)
33.मुरैना (Morena)
34.डिंडौरी (Dindori)
35.रतलाम (Ratlam)
36.रीवा (Rewa)
37.राजगढ़ (Rajgarh)
38.रायसेन (Raisen)
39.विदिशा (Vidisha)
40.सागर (Sagar)
41.सिवनी (Sivnee)
42.सीधी (Sidhi)
43.सीहोर (Sehore)
44.शहडोल (Shahdol)
45.शिवपुरी (Shivpuri)
46.श्योपुर (Sheopur)
47.शाजापुर (Shajapur)
48.सिंगरौली (Singrauli)
49.हरदा (Harda)
50.होशंगाबाद (Hoshangabad)
51.बैतूल (Betul)
52.निवाड़ी (Niwari)
53.मैहर (maher)
54.चाचौड़ा (chachoda)
55.नागदा (Nagda)

शरांश:

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे और ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज पर मांगे गए आवश्यक जानकारी डाले और सूचि देखे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

यदि ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.

  • Email ID: md.samagra@mp.gov.in
  •  टोल फ्री नंबर:- 0755- 2700800
  •  पता : एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, 74, मैदा मिल के सामने, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462004

ध्यान दे, अगर शिकायत के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नही हो रही है, तो अपने अपने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पंसंद आया होगा. अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट अवश्य करे.

समग्र आईडी लिस्ट सम्बंधित प्रश्न

Q. गाँव की समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखे?

अपने गाँव की समग्र आईडी लिस्ट देखने के लिए पहले समग्र पोर्टल को ओपन करे. इसके बाद नगरीय निकाय : कॉलोनी/वार्ड खोजें पर क्लिक करे. फिर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें को सेलेक्ट कर ग्राम पंचायत के अंतर्गत समग्र आईडी वाले गांव, जिला, स्थानीय निकाय, गांव का नाम सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करने के बाद आपके गाँव का समग्र आईडी लिस्ट दिखाई देगा.

Q. ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने की हेल्पलाइन नंबर क्या गया है?

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने के सन्दर्भ में बात करने के लिए 0755- 2700800 पर कॉल कर सकते है. इस नंबर पर कॉल कर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q. समग्र आईडी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

यदि किसी भी माध्यम से आपका समग्र आईडी नहीं मिल रहा है, तो अपने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय से समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी देख सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment