राज्य में बहुत से ऐसे मजदुर है, जिनके पास श्रमिक कार्ड उपलब्ध है, उस कार्ड के मदद से लाभ भी प्राप्त किए है. लेकिन एक निश्चित अवधि के बाद श्रमिक कार्ड रद्द हो जाता है. क्योंकि, वे उस कार्ड को रिन्यू नही कराते है. छत्तीसगढ़ में श्रमिक कार्ड की अधिकतम वैधता 5 वर्ष की होती है. अर्थात, इस अवधि के दौरान उन्हें रिन्यू कराना अनिवार्य हो जाता है. यदि वे ऐसा नही करते है, तो उनका श्रमिक कार्ड रद्द हो जाता है, जिससे वे किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नही कर सकते है.
सरकार लोगो को तक रोजगार एवं अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए समय-समय पर अपील करती रहती है की श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड का नवीकरण करा ले. ताकि उन्हें उनके लिए आये योजनाओं का लाभ मिल सके. इसलिए, सरकार ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है, जहाँ से मजदुर घर बैठे ही अपने छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड को रिन्यू कर सके. इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध किया है, जिसे फॉलो भी कर सकते है.
Table of Contents
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हाइलाइट्स
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करे |
राज्य सरकार | छत्तीसगढ़ सरकार |
उदेश्य | श्रमिक कार्ड रिन्यू कराना |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के कामगार |
लाभ | पेंशन, चिकित्सा, आवास, साइकिल, बिमा का लाभ |
समन्धित विभाग | श्रमिक विभाग छत्तीसगढ़ |
श्रमिक कार्ड कि वैधता | अधिकतम 5 वर्ष |
हेल्पलाइन नंबर छत्तीसगढ़ | 0771-2443809 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नवीनीकरण फीस | 100 रूपये से 150 रूपये तक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://cglabour.nic.in/ |
सीजी श्रमिक कार्ड रिन्यू के लिए डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- बैंक खाता
- श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यू हेतु पात्रता
- राज्य के मजदुर लेबर कार्ड रिन्युअल करने कराने के पात्र है.
- वैसे श्रमिक जिनका लेबर कार्ड बनाएं हुए 5 वर्ष से अधिक हो गया है, वे Renewal कराने के लिए अप्लाई कर सकते है.
- श्रमिक कार्ड रिन्यू के लिए 100 या 150 रूपये का पेमेंट करना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें?
- ऑनलाइन छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने के लिए पहले श्रम विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट के में मेनू में से असंगठित कर्मकार मंडल के लिंक पर पर क्लिक करे.
- इसके बाद असंगठित श्रमिक पंजीयन के सेक्शन में से श्रमिक पंजीयन आवेदन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक दिखाई देगा, उस पेज से “आगे जाए” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक श्रमिक कार्ड नवीकरण फॉर्म ओपन इस प्रकार होगा.
- फॉर्म ओपन होने पर पूछे गए सभी जानकारी जैसे श्रमिक का नाम, श्रमिक कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, मजदुर की आयु, जन्म दिनाक, बैंक खाता का विवरण, वैवाहिक स्थिति, पंजीयन सख्या, जिले का नाम, तहसील, ग्राम पंचायत, कामगार की श्रेणी आदि आदि दर्ज करे.
- इसके बाद श्रमिक कार्ड रिन्यू का शुल्क 100 या 150 का पेमेंट ऑनलाइन करे.
- पेमेंट होने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करे.
- अंत में निचे दिए गए ”Submit” के बटन पर क्लिक करे. फॉर्म सबमिट होने पर छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू एप्लीकेशन नंबर मिलेगा.
- इन नंबर को सुरक्षित रखे ताकि छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के आवेदन फॉर्म कि स्थिति कि जाँच कर सके. इस प्रकार सीजी श्रमिक कार्ड रिन्यू ऑनलाइन करा सकते है.
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू स्थिति कैसे चेक करे
- सबसे पहले श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ पर जाए.
- वेबसाइट के होम पेज से भवन एव अन्य सन्निर्माण के लिंक पर पर क्लिक करे.
- इसके बाद भवन एवं अन्य सन्निर्माण सेवाऍ के सेक्शन में से श्रमिक पंजीयन के निचे दिए नवीनीकरण की स्थिति देखें पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा, इस पेज पर अपने जिला को सेलेक्ट कर आवेदन क्रमांक सख्या दर्ज करे. और “खोजे” पर क्लिक करे.
- रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई होते ही छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
सारांश:
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in को ओपन करे. इसके बाद असंगठित कर्मकार मंडल पर क्लिक कर असंगठित श्रमिक पंजीयन के सेक्शन में से श्रमिक पंजीयन आवेदन पर क्लिक करे. इसके बाद नए पेज से “आगे जाए” को सेलेक्ट करे. एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, श्रमिक कार्ड रिन्यू से सम्बंधित सभी जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करे. इसके बाद रिन्यूअल फॉर्म को सबमिट कर दे.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. ऑनलाइन सीजी श्रम कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें?
✌️ छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाए.
✌️ होम पेज से असंगठित श्रमिक पंजीयन को सेलेक्ट करे.
✌️ असंगठित श्रमिक पंजीयन के सेक्शन में से श्रमिक पंजीयन आवेदन पर क्लिक करे
✌️ आवेदन फॉर्म में पूछे गए जानकारी डाले.
✌️ सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर शुल्क का पेमेंट करे.
✌️ इसके बाद नवीकरण को सबमिट कर दे.
Q. छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कितने दिनों में हो जाता है?
लेबर कार्ड रिन्यू आवेदन के बाद 5 से 7 दिनों के अंदर हो जाता है. यदि दस्तावेज में कोई परेशानी हो, तो समय अधिक लग सकता है.
Q. छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रिन्यू कराने कि फीस कितनी है?
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड रिन्यू करने की 100 से 150 रूपये निर्धारित की गई है.