छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. ताकि राज्य के लोग बिना किसी परेशानी के अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सके. ऑफिसियल वेबसाइट के अंतर्गत अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एपीएल परिवार के लोग राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सुनिश्चित हो सकते है कि उन्हें राशन कार्ड मिलेगा.

लेकिन बहुत से लोगो को राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देखे के बारे में पता नही होता है. इसलिए, यदि छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है, तो इस पोस्ट में दिए छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे के प्रक्रिया को फॉलो कर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट

पोस्ट का नामसीजी राशन कार्ड नई लिस्ट
प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
लाभार्थीछतीसगढ़ के लोग
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभराशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर अपने मोबाइल से ही लिस्ट में नाम चेक कर सकते है.

स्टेप 1: khadya.cg.nic.in को ओपन करे

ऑनलाइन cg ration card लिस्ट चेक करने के लिए पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र ओपन कर khadya.cg.nic.in टाइप करके सर्च करें

या दिए गए अधिकारिक लिंक khadya.cg.nic.in पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

स्टेप 2: जनभागीदारी पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में दिए जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करे.

Ration Card list Chhattisgarh

स्टेप 3: राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को सेलेक्ट करे

क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर विकल्प प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. इस पेज पर राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी वाले बॉक्स में “राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” का विकल्प दिखाई देगा. लिस्ट देखने के लिए विकल्प पर क्लिक करें.

Ration Card list dekhe Chhattisgarh

स्टेप 4: जिला, विकासखंड, राशन कार्ड के प्रकार चुने

क्लिक करने के बाद छतीसगढ़ के प्रत्येक जिले का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप जिस भी जिले है, उस जिला के नाम पर क्लिक करे.

इसके बाद जिला के अंतर्गत सभी विकासखंड की लिस्ट ओपन होगा. इस पेज से अपना विकासखंड को सेलेक्ट करे.

विकासखंड सेलेक्ट करने के बाद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगा. इसमें से पहले अपना ग्राम पंचायत खोजना है और राशन कार्ड का प्रकार को खोजे और सेलेक्ट करे.

Online Ration Card list dekhe Chhattisgarh

स्टेप 5: छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट देखे

उपरोक्त सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस लिस्ट में से अपना नाम खोजे और नाम मिल जाने पर राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करे.

स्टेप 6: राशन कार्ड लिस्ट का पूर्ण विवरण देखें

राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करने के बाद राशन कार्ड का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसमें राशन कार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, राशन कार्ड का प्रकार और रंग आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

Ration Card list check Chhattisgarh

इस प्रकार ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट अपने मोबाइल से चेक कर सकते है.

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट जिला वाइज देखे

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट जिला वाइज उपलब्ध है. किसी भी जिले का राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते है. निचे सभी जिलों का लिस्ट दिया गया है.

Bemetara (बेमेतरा)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Mahasamund (महासमुन्द)
Balrampur (बलरामपुर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Raipur (रायपुर)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Jashpur (जशपुर)Balod (बालोद)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Kanker (कांकेर)Kabirdham (कबीरधाम)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Raigarh (रायगढ़)Surajpur (सूरजपुर)
Surguja (सुरगुजा)Korba (कोरबा)
Kondagaon (कोण्डागांव)Durg (दुर्ग)
Dhamtari (धमतरी)

सारांश:

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए पहले सीजी खाद्य की वेबसाइट khadya.cg.nic.in को ओपन करे. इसके बाद राशन कार्ड की विस्तृत जानकारी को सेलेक्ट करें. नए पेज से अपने जिला, विकासखंड और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करे. जैसे ही राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर सीजी राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगा. इस लिस्ट में से अपना नाम के सामने दिए क्रमांक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. राशन कार्ड कैसे देखे Chhattisgarh?

पहले khadya.cg.nic.in को ओपन करे
जनभागीदारी विकल्प को सेलेक्ट करे
राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी चुने
अपने जिला का नाम चुनें
विकासखंड का नाम चुनें
राशन कार्ड का प्रकार चुनें
राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
राशन कार्ड का पूर्ण विवरण पर क्लिक देखें

Q. छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की वेबसाइट क्या है?

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in है. इस वेबसाइट से राशन कार्ड सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी निकाल सकते है.

Q. छत्तीसगढ़ में नए राशन कार्ड लिस्ट में नाम कब जुड़ेगा?

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के कुछ समय बाद आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में जुड़ जाएगा. ध्यान दे, यदि आपका सभी दस्तावेज सही होगा, तभी आपका नाम लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment