राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा FIR दर्ज करने करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है. इस पहल से राज्य के नागरिको को FIR दर्ज कराने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी. और न ही किसी बाहरी तत्व का हस्तक्षेप होगा. इस प्रक्रिया के मदद से लोग घर बैठे ऑनलाइन Delhi FIR दर्ज कर सकते है.
पहले किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना जाना पड़ता था, जिससे बाहरी तत्व परेशानी भी प्रकट करते थे. लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से FIR दर्ज कराना आसान हो गया है. यदि आप भी किसी परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस कंप्लेंट करना चाहते है, और दिल्ली में FIR दर्ज कैसे करे की प्रक्रिया नही पता है, तो निचे FIR दर्ज करने की पूरी प्रोसेस दिया गया है.
Table of Contents
Delhi FIR Register Online कैसे करे हाइलाइट्स
आर्टिकल नेम | दिल्ली में FIR दर्ज कैसे करे |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
लाभ | पुलिस स्टेशन जाए बिना FIR कर सकते है |
FIR करने का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
उदेश्य | FIR करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
शुल्क | थाना द्वारा निर्धारित |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://delhipolice.gov.in |
दिल्ली में FIR ऑनलाइन कब कर सकते है?
यदि आपका कोई सामान खो गया है या चोरी हॉग गया है, तो उस स्थिति में अपने मोबाइल से या लैपटॉप के मदद से दिल्ली में ऑनलाइन FIR दर्ज कर सकते है. निचे कुछ डाक्यूमेंट्स एवं आवश्यक वस्तुओं का नाम दिया गया है, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस कंप्लें कर सकते है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कर्मचारी कार्ड
- मोबाइल फ़ोन
- सिम कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- एटीएम कार्ड
- बाइक चोरी
- मोबाइल चोरी या गुम हो गया हो,
- अकादमिक डाक्यूमेंट्स
- Wallet / Purse
- या अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स, आदि.
Note: उपरोक्त वास्तु की चोरी या गुम होने के स्थिति में ऑनलाइन दिल्ली FIR कर सकते है.
दिल्ली में एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए क्या चाहिए
ऑनलाइन दिल्ली पुलिस कंप्लें करने के लिए कुछ आवश्यक एवं जरुरी जानकारी की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए. तभी आपका FIR दर्ज होगा. अन्यथा आपको नजदीकी पुलिस थाना जाकर FIR दर्ज कराना पड़ेगा.
- सबसे पहले जिस व्यक्ति के बारे में शिकायत दर्ज करनी है, उनका नाम चाहिए
- इसके बाद उस व्यक्ति के माता या पिता का नाम
- उनका पूरा पता के साथ पिन कोड भी चाहिए.
- कंप्लेंट दर्ज करने वाले व्यक्ति का एक्टिव मोबाइल नंबर चाहिए.
- यदि ईमेल आईडी है, तो उसे भी दर्ज करे.
- जिस स्थान से सामान चोरी या गम हुआ है, उसका नाम डाले.
- कौन से तारीख को आपका वास्तु गुम/चोरी हुआ है, उसका डेट पता चाहिए
- खोए/चोरी हुए वास्तु के बारे में पूरी जानकारी डाले. यदि कोई प्रूफ है, तो उसे मेंशन करे.
दिल्ली में FIR ऑनलाइन दर्ज कैसे करे?
ऑनलाइन दिल्ली में FIR दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है. लेकिन इसे पूरा करने के लिए कुछ निर्देश भी जारी किया गया है. जिसे फॉलो करते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है. इस पोस्ट में दिल्ली में FIR दर्ज कैसे करे की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया गया है, इसे फॉलो कर कंप्लेंट दर्ज कर सकते है.
- सबसे पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से निचे आए और Citizen Services के सेक्शन में से “Lost Report” के विकल्प पर क्लिक करे.
- Lost Report पर क्लिक करने बाद Lost Article Report पर क्लिक करे.
- इसके बाद नए पेज से Register के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे कंप्लेंट का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डाले.
- सभी जानकारी डालने के बाद काप्त्चा कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
इस प्रकार ऑनलाइन दिल्ली में आपका FIR दर्ज हो जाएगा, और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
किस प्रकार के शिकायत का FIR नही कर सकते है?
दिल्ली पुलिस में कुछ ऐसे नियम है, जिसके स्थिति में ऑनलाइन FIR दायर नही कर सकते है. जो इस प्रकार है:
- कोई अपराध चल रहा है या प्रगति में है
- अपराध में शामिल संदिग्ध अभी भी है.
- घटना में कोई व्यक्ति घायल हो गया है
- रिपोर्ट एक लापता व्यक्ति के संबंध है.
- जान से जान से मारने के सम्बन्ध में
- मारपीट या दंगे के सम्बन्ध में
- किसी का जीवन या संपदा तत्काल खतरे में है
- शारीरिक साक्ष्य जैसे की खुन के धब्बे, उंगलियों के निशान पाए गए हैं.
दिल्ली FIR की Copy Download कैसे करे
यदि ऑनलाइन देल्ली FIR दर्ज कर दिए है, तो उसका कॉपी भी डाउनलोड कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज से निचे आए और “Services” के सेक्शन में से View FIR के विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज पर चार प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. जैसे;
- From 01-07-2015
- Before 01-07-2015
- M. V. Theft Cases(e-FIR)
- Property Theft Cases(e-FIR)
- उपरोक्त विकल्प में से जिस भी समय का FIR कॉपी डाउनलोड करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- विकल्प सेलेक्ट करने के बाद एक पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर अपना जिला, वर्ष, FIR, डेट, एवं अन्य जानकारी डाले.
- सभी जानकारी डालने के बाद “Search” पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस पेज से View FIR पर क्लिक करे. इसके बाद Delhi FIR Copy पीडीऍफ़ में दिखाई देगा. इस पेज से डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन दिल्ली FIR कॉपी डाउनलोड कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
दिल्ली में ऑनलाइन FIR दर्ज करने के सन्दर्भ में प्रश्न: FAQs
Q. क्या मैं दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकता हूं?
हाँ, अधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in/ से FIR ऑनलाइन दर्ज कर सकते है. इस वेबसाइट के मदद से डाक्यूमेंट्स चोरी के सम्बन्ध FIR दर्ज कर सकते है.
Q. दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें?
ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करने के लिए एक वेबसाइट शुरू किया गया है, जो ऑनलाइन FIR दर्ज करने की सुविधा प्रदान करती है. इस delhipolice.gov.in पोर्टल से कही से, कभी भी ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है.
Q. दिल्ली पुलिस कंप्लेंट नंबर क्या है?
दिल्ली पुलिस द्वारा एक कंप्लेंट नंबर 01126430607 प्रदान किया गया है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर कॉल कर कंप्लें कर सकते है.