हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

देश में बस से यात्रा करना सबसे सरल एवं कम खर्चीला है. क्योंकि, बस का टिकट अन्य वाहनों के तुलना में सस्ता होता है. ऐसे में हरियाणा सरकार नागरिकों की सुविधा के लिए सरकारी बस उपलब्ध करती है, जिसमे बहुत ही कम पैसे में ही यात्रा कर सकते है. लेकिन सरकारी या अन्य बसों में हमेशा सरलता से टिकट नही मिलता है. इसलिए, यात्रा के कई दिनों पहले ही हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन बुक करना पड़ता है.

राज्य परिवहन की बसों में यात्रा करने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध करती है. अर्थात, कोई भी व्यक्ति हरियाणा रोडवेज बस टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है. लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकरी नही होती है. इसलिए, ऑनलाइन हरियाणा बस टिकट बुक करने की सभी प्रक्रिया निचे दिया गया है.

ऑनलाइन हरियाणा बस टिकट कैसे बुक करे?

हरियाणा परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से बस टिकट बुक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले हरियाणा रोडवेज की अधिकारिक वेबसाइट https://hartrans.gov.in/ को ओपन करे
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Ebooking के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओंपन होगा, इस पेज पर सीट AVAILABILITY चेक करने के लिए पूछे गए जानकारी डाले.
  • इस पेज पर सबसे पहले जिस जगह से यात्रा करना उस स्थान का नाम तथा जहाँ तक जाना है, वहां की जानकारी डाले.
  • अब जिस प्रकार के बस में यात्रा करना है उस बस को सेलेक्ट करे. जैसे; मिनी बस, आर्डिनरी बस, AC बस आदि.
  • इसके बाद जिस तारिक को यात्रा करना है, उस तिथि को सेलेक्ट कर CHECK AVAILABILITY पर क्लिक करे.
  • इसके बाद उपलब्ध सभी बसों का लिस्ट ओपन होगा. इस पेज से अपने सुविधा अनुसार बस को सेलेक्ट करे.
  • उस बस के सामने Book का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन या लॉग इन का पेज ओपन होगा. आप इस पेज से लॉग इन या रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
  • लॉग इन होने के बाद BUS BOOK NOW पर क्लिक करे.
  • नए पेज और यात्रियों की संख्या दर्ज कर Continue पर क्लिक करे
  • कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर, मेल आईडी, लिंक, आयु आदि दर्ज कर agree पर क्लिक करे.
  • इसके बाद CONFIRM I WANT TO PAY पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही पेमेंट का विकल्प ओपन होगा. आप जिस मोड से पेमेंट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर अपना पेमेंट पूरा करे.
  • इस प्रकार आपका हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक हो जाएगा.

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकट करने के फायदे

हरियाणा राज्य परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन सीट बुक करने पर विभिन्न प्रकार के फायदे मिलते है, जो निम्न प्रकार है:

  • अपनी यात्रा शुरू करने से तीन घंटे पहले बस टिकट बुक कर सकते है.
  • बस में आपका सिट रिज़र्व हो जाता है और मिलने वाली सुविधा पहले से ही तैयार कर दी जाती है.
  • ऑनलाइन बस टिकट बुक करने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नही लगता है.
  • टिकट बुक करने के बाद यदि टिकट आपके पास न हो, तो भी केवल मोबाइल नंबर पर आए मेसेज से यात्रा कर सकते है.
  • कई बार ऑनलाइन बस टिकट बुक करने पर बोनस भी मिलता है.

शरांश:

हरियाणा बस टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट hartrans.gov.in जाए और Ebooking पर क्लिक कर यात्रा की स्थान एवं तिथि दर्ज कर सर्च करे. इसके बाद पसंदिता बस को सेलेक्ट कर Booking के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद लॉग इन कर यात्रियों की संख्या दर्ज कर नाम, मोबाइल नंबर एम् अन्य जानकारी दर्ज कर पेमेंट करे.

अवश्य पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. हरियाणा बस टिकेट ऑनलाइन कहाँ से करे?

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकेट बुक करने के लिए hartrans.gov.in का उपयोग कर सकते है. यहाँ से केवल कुछ ही मिनट में बस टिकेट बुक किया जा सकता है.

Q. ऑनलाइन हरियाण रोडवेज बस टिकेट कैसे बुक करे?

घर बैठे ऑनलाइन हरियाणा बस टिकेट बुक करने के लिए hartrans.gov.in को ओपन कर ebooking पर क्लिक करे. यात्रा करने की स्थान दर्ज कर समय डाले और Booking पर क्लिक करे. इसके बाद सभी जानकारी दर्ज कर पेमेंट करे टिकेट बुक हो जाएगा.

Q. क्या हरियाणा बस टिकेट ऑनलाइन बुक कर सकते है?

हाँ, घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से हरियाणा रोडवेज बस टिकेट बुक कर सकते है. इसके लिए hartrans.gov.in पर जाए और यात्रा करने की सभी जानकारी दर्ज कर टिकेट का पेमेंट पूरा करे आपका टिकेट बुक हो जाएगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment