यदि आप राजस्थान के निवासी हो, तो जन आधार कार्ड के बारे जानकारी अवश्य होगा. यदि आपके पास जन आधार कार्ड है, तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है. इस कार्ड के माध्यम से स्कॉलरशिप, राज्य स्तरीय योजना, आर्थिक सहायता आदि प्राप्त कर सकते है. यदि जनाधार कार्ड के लिए आवेदन किए है, और वह गुम हो गया है, या मिल नही रहा है, तो अधिकारिक वेबसाइट से जन आधार कार्ड खोज सकते है.
ऑनलाइन पोर्टल, या अन्य विकल्प का उपयोग कर अपना जन आधार कार्ड खोज सकते है. इसके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. जहाँ विभिन्न प्रकार के जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपके पास जन आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, रेसिप्त नंबर आदि में कोई भी एक है, तो जन आधार कार्ड खोज सकते है.
Table of Contents
जन आधार नंबर कैसे खोने ऑनलाइन
कोई भी सरकारी दस्तावेज सरलता से दुबारा बनाना संभव नही है. इसलिए, यदि आपका जन आधार कार्ड गुम हो गया हो, या मिल नही रहा हो, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर खोज सकते है.
राज्य सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल पर जन आधार नंबर जाने के सन्दर्भ में विभिन्न विकल्प उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर सकते है. इन विकल्पों को निम्न स्थिति में उपयोग कर सकते है.
- जन आधार कार्ड गुम हो गया हो
- कही रख दिया गया हो, या मिल नही रहा हो
- जल जाने या फट जाने के स्थिति में
जन आधार कार्ड खोजने के लिए आवश्यक जानकारी
राजस्थान के निवासी के पास जन आधार कार्ड खोजने के लिए निम्न सामग्री होना आवश्यक है.
- आधार संख्या
- जन-आधार पहचान संख्या
- जन-आधार नामांकन संख्या
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
ऑनलाइन जन आधार कार्ड कैसे निकाले?
- राजस्थान जन आधार कार्ड निकालने के लिए पहले जन आधार योजना पोर्टल https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर जाए.
- इसके बाद “Know Your JanAadhar ID” के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आप जिस भी माध्यम से जन आधार कार्ड चेक करना चाहते है, उसपर टिक करे जैसे, आधार कार्ड, फॅमिली आईडी, मोबाइल नंबर आदि.
- कैप्चा कोड टाइप करे और खोजे के बटन पर क्लीक क्लिक करे.
- अब किसी एक सदस्य के नाम को सेलेक्ट करे और E-KYC Jan Aadhar पर क्लीक करे.
- आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
- अब आपके स्क्रीन पर जन आधार का नंबर आ जाएगा, जिसे सेव भी कर सकते है.
एस.एम.एस. द्वारा जन आधार कार्ड खोजे
राजस्थान के निवासी अपनी जन-आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार जन-आधार पहचान संख्या प्राप्त करने हेतु अपनी जन-आधार नामांकन संख्या अथवा आधार संख्या अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकते है.
इसके लिए नागरिक को अपने मोबाइल नम्बर से निम्नलिखित में से किसी एक टेक्स्ट फॉर्मेट में 7065051222 पर एस.एम.एस. करना होगा.
- JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
- JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
- JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>
Note: अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में उपरोक्त में से किसी एक को टाइप कर अपना जन आधार कार्ड संख्या, आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर 7065051222 कर दे. कुछ समय बाद जनधार कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगा.
मोबाइल ऐप द्वारा जन आधार कार्ड खोजे
जन आधार कार्ड खो जाने के बाद सरलता से इसे पुनः प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा लांच किये गए ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल करे.
ऐप इनस्टॉल करने का लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.janaadhaarapp है. इस लिंक पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड करे. और ओपन कर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करे या खोजे.
SSO द्वारा जन आधार कार्ड जाने
उम्मीदवार अपनी जन-आधार संख्या, SSO पर लॉग-इन करके Profile section में जाकर प्राप्त कर सकते है. यदि SSO Profile पर जन-आधार संख्या उपलब्ध नहीं है, तो सबसे पहले अपनी वर्तमान जन-आधार नामांकन संख्या को SSO Profile पर अपडेट करे.
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/signin का उपयोग कर सकते है.
- होम पेज से Citizen Dashboard के लिंक पर क्लिक करे.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से Card Status के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक बॉक्स दिखाई देगा. उस बॉक्स में अपना रेसिप्त नंबर या जन आधार नंबर दर्ज करे.
- जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद “Find” के विकल्प पर क्लिक करे.
- find के बटन पर क्लिक करते ही जन आधार कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई. देगा.
- इस प्रकार ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.
उपरोक्त तीनों विकल्पों में से किसी एक को फॉलो कर जन आधार कार्ड खोज सकते है.
जन आधार कार्ड खोजने हेतु संपर्क विवरण
यदि इन विकल्पों को फॉलो करके भी जन आधार कार्ड नही मिल पा रहा हो,तो निचे दिए गए एड्रेस पर ईमेल या कॉल कर जन आधार कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. या इसके सन्दर्भ में अपनी शिकायत दर्ज भी करा सकते है.
कॉल या ईमेल करने का टाइम सुबह 10 AM से शाम 6 PM तक
- ASHOK KUMAR MEENA (ACP/ DOITC) (90A for ULB (LSG))
- 0141-226712/11
- itcelldlb.jaipur@rajasthan.gov.in
- RAJESH SAINI/GMT/RISL ( Arms Licence )
- 0141-2362080
- indrajfo7@rajasthan.gov.in
- Helpline Number: 0141-2921336/2921397, 18001806127
- Email Id, helpdesk: janaadhar@rajasthan.gov.in
अवश्य पढ़े,
शरांश
कैसे जन आधार कार्ड खोजें या जन आधार कार्ड जाने के सन्दर्भ में सभी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर अपना जन आधार कार्ड खोज सकते है. यदि आपका जन आधार कार्ड खोजने में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी हो रहा है, तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते है. उम्मीद करता हूँ, कि यह जानकारी आपको पसंद आया होगा. यदि हमसे किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहते है, तो कमेंट अवश्य करे.
जन आधार सम्बंधित प्रश्न
Q. मैं अपना जन आधार कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे. इसके बाद कार्ड स्टेटस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर जन आधार कार्ड चेक करे.
Q. जन आधार नंबर कितने होते हैं?
जन आधार कार्ड में 10 नंबर होते है, जन आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इस कार्ड राजस्थान का महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है.
Q. जन आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे देखें?
जन आधार कार्ड मोबाइल पर देखने के लिए मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन कर अपना जन आधार कार्ड मोबाइल पर देखे.