ऑनलाइन जन आधार कार्ड कैसे चेक करें: सिर्फ 2 मिनट में ऐसे चेक करे

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस दस्तावेज का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओ, स्कॉलर, इलाज आदि में भाग लेने के लिए कर सकते है. राजस्थान के सभी नागरिक इस दस्तावेज के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आपने आवेदन कर लिया है, तो ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.

ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर जन आधार कार्ड चेक मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है. जन आधार कार्ड चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी जानकारी चंद मिनटों में प्राप्त कर सकते है. यहाँ जन आधार कार्ड चेक कैसे करें के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया दिया गया है जिसे फॉलो कर कुछ ही मिनट में अपना जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.

घर बैठे ऑनलाइन जन आधार कार्ड कैसे चेक करे?

घर बैठे ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जन आधार कार्ड चेक कैसे करें की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. जिसे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पाने सुविधा के अनुसार फॉलो कर सकते है.

यदि आप आवेदन के बाद जन आधार कार्ड चेक करना चाहते है और अपने जानकारी देखना चाहते है, तो दिए गए steps को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से गूगल पर https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ लिखकर सर्च करे. या दिए गए जन आधार के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर ओपन होने पर होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
  • होम पेज से Citizen Dashboard के लिंक पर क्लिक करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से Card Status के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक बॉक्स दिखाई देगा. उस बॉक्स में अपना रेसिप्त नंबर या जन आधार नंबर दर्ज करे.
  • जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद “Find” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.

इसके अलावे निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर sms से जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.

SMS द्वारा कैसे जन आधार कार्ड चेक करे?

राज्य सरकार sms द्वारा जन आधार कार्ड चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. निचे स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया गया है, जिसकी माध्यम से अपना जन आधार कार्ड चेक कर सकते है.

सबसे फले अपने मोबाइल में sms बॉक्स को ओपन कर निम्न sms को लिखे

  • JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
  • JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
  • JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर

मेसेज दर्ज कर 7065051222 पर सेंड करें

मेसेज सेंड होने के कुछ समय बाद पुनः मेसेज मिलेगा, जिसमे जन आधार कार्ड के नंबर के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.

जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in जाए.
  • होम पेज से Jan Aadhaar enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद citizen forgot registration के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डाले जो पहले से जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो.
  • उस नंबर पर OTP आएगा. उस OTP को वेरीफाई करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

जन आधार कार्ड संपर्क विवरण

विभिन्न माध्यमों से जन आधार कार्ड चेक करने में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी हो, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. ईमेल आईडी और ताल फ्री नंबर इस प्रकार है.

  • contact no.: 0141-2850287
  • Email id: Janaadhaar.des@rajasthan.gov.in
  • Helpdesk E Mail: janaadhaarsupport@rajasthan.gov.in
  • Phone Number: 0141-2850287

शरांश:

जन आधार कार्ड चेक करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस या sms प्रोसेस को फॉलो कर सकते है. इन दोनों प्रक्रिया से जन आधार कार्ड की स्थिति कुछ ही समय में प्राप्त कर सकते है. विशेषज्ञों द्वारा sms के माध्यम से जन आधार कार्ड चेक करना बेहद सरल है. इसलिए, आप भी इस प्रोसेस को फॉलो का सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे देखें?

निम्न स्टेप को फॉलो कर जन आधार कार्ड देख सकते है:

  • एस.एम.एस. द्वारा मेसेज दर्ज कर जन आधार कार्ड देखने के लिए 7065051222 पर सेंड करें
    • JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
    • JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या > 
    • JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>
  • या मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर जन आधार कार्ड चेक करे

Q. जन आधार कार्ड अपडेट होने में कितना समय लगता है?

कोई भी बड़ी या छोटी बदलाव करने के बाद जन आधार कार्ड अपडेट होने में 90 दिनों का समय लगता है. इसकी जानकारी आप sms द्वारा प्राप्त कर सकते है.

Q. ऑनलाइन कैसे जन आधार कार्ड चेक करें?

ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Card status के विकल्प पर क्लिक कर अपना कार्ड नंबर दर्ज कर “सर्च” के विकल्प पर क्लिक कर जन आधार कार्ड चेक करे.

Q. जन आधार में मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

जन आधार आईडी में जुड़े मोबाइल नंबर पता के लिए पहले SSO पोर्टल की मदद से जन आधार ऐप में लॉगिन करे. जन आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर का पता करने के लिए सभी जानकरी डाले और चेक करे.

Q. मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड कैसे चेक करें?

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जन आधार कार्ड ऐप को इनस्टॉल करे. और ऐप को ओपन कर कार्ड स्टेटस पर क्लिक करे. इसके बाद जन आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही जन आधार कार्ड स्टेटस मोबाइल पर दिखाई देगा.

Whatsapp Channel Join
Telegram channel Join

Leave a Comment