घर बैठे ऑनलाइन गांव का नक्शा कैसे देखें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

भारत सरकार डिजिटल इंडिया अभियान योजना के तहत सभी गांव एवं शहर को ऑनलाइन मैप पर उपलब्ध कर दिया गया है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने घर या गाँव का नक्शा ऑनलाइन मोबाइल पर भी देख सकते है.

नक्शा एक प्रकार का रास्ता है जिससे माध्यम से घर, जमीन या गाँव को आसानी ढूढ़ या पहचान सकते है. अपने गांव का नक्शा देखने के लिए मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग कर सकते है. हालाँकि, इसके लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया follow करना अनिवार्य होगा.गाँव की स्थिति किसी दूर स्थान से देखने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई मैप के मदद से अपने गाँव या घर का नक्शा निचे दिए गए steps को फॉलो कर देख सकते है.

ऑनलाइन अपने गाँव का नक्शा कैसे देखे?

अपने गांव का ऑनलाइन नक्शा देखने की step by step प्रक्रिया:

  • सबसे पहले अपने गांव का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • उदाहरण के लिए यूपी सरकार की वेबसाइट upbhunaksha.gov.in को ओपन करते है.
  • Note: आप अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट का चयन कर सकते है. जैसे;
    • बिहार,
    • उत्तर प्रदेश
    • राजस्थान
    • झारखण्ड
    • मुंबई
    • दिल्ली, आदि.
  • लिंक क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट खुलेगा.
  • इस पेज से अपने जिला को सेलेक्ट करे. ध्यान रहे, जिस जिला में अपने गाँव का नक्शा देखना है उसी जिला को चुने.
  • जिला के विकल्प पर क्लिक करने के बाद तहसील के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना तहसील चुने.
  • तहसील को चुनने के बाद गांव के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना गाँव चुने.
  • अपने गांव को चुनने के बाद show land types details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके गांव के नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस पेज पर आप अपने गाँव का नक्शा देख सकते है.
  • इसके साथ यदि जमीन का भी नक्शा देखना चाहते है, तो सर्च बॉक्स में खसरा नंबर भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार आपका जमीन का भी नक्शा खुल जायेगा.
  • इस प्रकार आप अपने गांव का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है.

Note: gaon ka naksha kaise dekhe यानि घर बैठे ऑनलाइन गाँव का नक्शा कैसे देखे की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप उपर उपलब्ध है, जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.

यहाँ उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश जमीन की ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग किया गया है. लेकिन आप किसी अन्य राज्य से सम्बन्ध रखते है, तो निम्न लिंक का उपयोग कर सकते है.

ऑनलाइन किसी भी गांव का नक्शा कैसे देखें?

यदि आप इन राज्यों से आते है, तो निम्नलिखित अधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है:

राज्य के नामवेबसाइट लिंक
बिहारक्लिक करे
गुजरातक्लिक करे
झारखण्डक्लिक करे
केरलक्लिक करे
महाराष्ट्रक्लिक करे
मध्यप्रदेशक्लिक करे
उड़ीसाक्लिक करे
राजस्थानक्लिक करे
उत्तरप्रदेशक्लिक करे
उत्तराखंडक्लिक करे

शरांश:

गांव में घर का नक्शा देखने के लिए सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाए. इसके बाद अपने जिला का चयन कर, अपने तहसील का चयन करे, पुनः अपने गांव को चुनकर show land types details के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर गांव की नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े,

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. ग्राम सभा का नक्शा कैसे देखें?

अपने गाँव या ग्राम सभा का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए अपने राज्य के भूमि नक्शा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. नक्शा देखने वाले विकल्प में से अपने जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट कर देखे के विकल्प पर क्लिक करे. आपके गाँव या ग्राम सभा का नक्शा स्क्रीन पर आ जाएगा.

Q. किसी गांव का नक्शा कैसे प्राप्त करें?

किसी भी राज्य के गाँव का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और होम पेज से अपने जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करे और show land types details के विकल्प पर क्लिक करे.

Q. अपने गांव का नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

अपने गांव का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा के अधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करें. मुख्य पेज से अपने जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करे. जब स्क्रीन पर गाँव का नक्शा देखने लगेगा उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे.

Q. अपने गांव का नक्शा कैसे देख सकते हैं?

अपने गाँव का नक्शा बेहद आसान तरीके से देख सकते है. अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट से जिला, ब्लॉक और गाँव का नाम चुन कर next के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार अपने गाँव का नक्शा देख सकते है.

Q. मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें?

मोबाइल पर गांव का नक्शा देखने के लिए पहले अपने राज्य के भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करें. इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें. सभी जानकारी सेलेक्ट करने पर मोबाइल में गांव का नक्शा दिखाई देगा.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment