गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से अग्रणी हैं लेकिन यूपी गन्ना का भुगतान समय पर न होने पर राज्य के किसान परेशान रहते हैं. राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए चीनी मीलों के लिए गन्ने की खरीददारी के 14 दिनों के बाद किसानों के खाते में पैसे भेजने के शख्त नियम लागू बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश द्वारा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के तहत गन्ने की खरीददारी गन्ने की भुगतान और चीनी मीलों के बीच पारदर्शिता लाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल caneup.in को शुरू किया है. जो गन्ने के पेमेंट सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. यदि आपके गन्ने का भुगतान हो गया है, तो आपको पता नही है, तो ऑनलाइन यूपी गन्ना भुगतान चेक करने के लिए निचे दिए steps को फॉलो कर सकते है.
यूपी गन्ना का भुगतान कब तक होगा
राज्य सरकार के नए नियम के अनुसार गन्ने की खरीददारी के 14 दिनों के बाद भुगतान करना अनिवार्य है. यदि ऐसे कोई चीनी मिल नही करते है, तो नए नियम के तहत उनपर जुर्माना लगाया जा सकता है. उदाहरण के लिए यदि आपके गन्ने की खरीदारी या तौल 15 सितम्बर को हुआ है, तो गन्ने की भुगतान 29 या 30 सितम्बर कर दिया जाएगा.
यदि किसी मिल द्वारा आपके गन्ने की पेमेंट समय पर नही होती है, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते है. राज्य सरकार आपके शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेगी.
यूपी गन्ना भुगतान कैसे देखे 2023
उत्त प्रदेश गन्ना भुगतान ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप को अपने मोबाइल से फॉलो कर देख सकते है.
- सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल https://caneup.in/ पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें” के निचे दिए “आंकड़े देखें” के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर View पर क्लिक करे.
- पुनः इसी पेज पर जिला, फैक्ट्री, गांव एवं उत्पादक का चयन करे.
- या गन्ना बेचने के समय मिली पर्ची में लिखे फार्मर कोड को गाँव के स्थान पर दर्ज करे.
- नए पेज पर गन्ना किसान द्वारा बेचीं गयी फसल का सम्पूर्ण विवरण दिखाई देगा. निचे गन्ना भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा.
- इस प्रकार यूपी गन्ना भुगतान ऑनलाइन देख सकते है.
शरांश:
यूपी गन्ना भुगतान ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले caneup.in को ओपन करे. और होम पेज से वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर view पर क्लिक क्लिक करे. इसके बाद जिला, फैक्ट्री एवं फार्मर कोड दर्ज करे. इसके बाद गन्ना भुगतान सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहाँ से अपने गन्ना भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसे भी देखे:
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न
यदि आपके गन्ने की खरीददारी हो गया है और आपको अभी तक पेमेंट नही मिला है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवश्यक जानकारी डाले. इसके बाद गन्ना भुगतान का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहाँ से चेक कर सकते है कि गन्ना भुगतान हुआ है या नही.
यदि आपके गन्ने की भुगतान अभी तक नही हुआ है, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए.