प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलु गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले गरीब परिवार को गैस पुनः भरवाने पर एक विशेष राशी सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है, जो सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर होता है. सरकार द्वारा जारी सब्सिडी विभिन्न प्रकार द्वारा चेक किया जा सकता है. लेकिन यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में जुड़ा है, तो महज कुछ ही मिनट में गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.
देश में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें गैस सब्सिडी मिलता तो है, लेकिन उन्हें पता नही है. वैसे लोगो के लिए मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे की प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप बताया गया है, जिसे अपने सुविधा अनुसार फॉलो भी कर सकते है. देश के किसी भी कोना से ऑनलाइन घर बैठे अपना गैस सब्सिडी निम्न प्रकार चेक कर सकते है.
Table of Contents
ऑनलाइन मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे देखे?
देश में कुछ समय के लिए गैस पर सब्सिडी देना बंद हो गया था. लेकिन अब सब्सिडी प्रदान किया जा रहा है. ऐसे यदि आपको ज्ञात नही है कि गैस सब्सिडी आ रहा है, या नही तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.
- अपने मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट mylpg.in को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद bharat gas, HP gas, indane आदि में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
- नए पेज से click to give up LPG subsidy online के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन आईडी ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Note: आपके पास लॉग इन आईडी नही है, तो रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे.
- इसके बाद फॉर्म में lpg id गैस कनेक्शन से रजिस्टर्ड आधार नंबर, अकाउंट नंबर, ifsc code एवं कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट कर दे.
- इसके बाद गैस सब्सिडी सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहाँ से अपना सब्सिडी चेक कर सकते है.
मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के अन्य विकल्प
LPG के अधिकारिक वेबसाइट के अलावे अन्य वेबसाइट के माध्यम से भी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
- मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करे या इस लिंक पर क्लिक करे
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद बॉक्स में बैंक का नाम, खाता नंबर दर्कज कर न्फर्म करने के लिए पुनः बैंक खाता नंबर भरे.
- बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करे.
- इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है, कब कब आया है आदि की जानकारी SMS द्वारा भेज दिया जायेगा.
- इस प्रकार घर बैठे मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.
Note: गैस सब्सिडी का पैसा चेक करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो इस एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
Email – helpdesk-pfms[at]gov[dot]in |
Phone – 1800 118 111 |
शरांश:
मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mylpg.in को ओपन करे. होम पेज से अपने गैस कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद click to give up lpg subsidy online के ऑप्शन को सेलेक्ट करे. इसके बाद पोर्टल में लॉगिन करे. लॉग इन होने के बाद सभी जानकारी दर्ज कर गैस सब्सिडी चेक करे.
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन चेक करे | अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करें |
फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें | नया गैस कनेक्शन कैसे ले |
गैस सब्सिडी नहीं आने पर क्या करे | फ्री गैस कनेक्शन लिस्ट कैसे देखे |
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in पर जाए और अपने गैस कंपनी के नाम पर क्लिक करे. इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन कर आवश्यक जानकारी डाले और गैस सब्सिडी चेक करे.
Q. मोबाइल नंबर से गैस कनेक्शन सब्सिडी कैसे देखे?
पहले अधिकारिक वेबसाइट mylpg.in या pfms.nic.in को ओपन करे. इसके बाद गैस सब्सिडी चेक करने के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी दर्ज कर और अपना सब्सिडी देखे.
Q. उज्जवला योजना की सब्सिडी कैसे चेक करें?
ऑनलाइन किसी भी योजना का गैस सब्सिडी चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद Booking History और Subsidy पर क्लिक कर पूछे गए जानकारी डाले और सब्सिडी चेक करे.