भारत सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध हो. इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाए संचालित की जा रही है और उसके अंतर्गत महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है. लेकिन आज भी कई ऐसे घर या परिवार है जहाँ गैस कनेक्शन उपलब्ध नही है. और वे नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है.
लेकिन उचित जानकारी न होने के कारण उन्हें नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने में परेशानी होती है. कई बार वे अपने नजदीकी गैस डीलर से कनेक्शन प्राप्त करते है. लेकिन लोकल कनेक्शन में अधिक शुल्क लगता है. इसलिए, इस पोस्ट में ऑनलाइन नया गैस कनेक्शन कैसे ले और आवेदन करने की प्रक्रिया बताया गया है, जिसे फॉलो कर घर बैठे गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है. इसके साथ नया गैस कनेक्शन की कीमत की भी जानकारी उपलब्ध है.
Table of Contents
भारत में गैस कनेक्शन प्रदान करने वाली कंपनियाँ
देश में मुख्य रूप से तीन कंपनी है जो पुरे भारत में गैस कनेक्शन प्रदान करती है. जो इस प्रकार है:
- इंडने गैस
- भारत गैस
- एचपी गैस
इन तीनो कंपनियों के अंतर्गत आवेदन कर नया गैस कनेक्शन अपने घर मंगा सकते है.
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
गैस कनेक्शन लेने के लिए निम्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स लगते है:
पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटरआईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ बैंक पासबुक
पते का प्रमाण
- लीज एग्रीमेंट
- वोटर आईडी कार्ड
- हाउस रजिस्ट्रेशन दस्तावेजफ्लैट आवंटन या कब्जा पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- हाल के तीन महीने का टेलीफोन, पानी या बिजली के बिल
- राशन कार्ड
- पासपोर्टस्व-घोषणा एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणितबैंक या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंटएल आईसी पॉलिसी
केवाईसी फॉर्म
- एक हलफनामा, जिसमें उल्लेखित गया हो कि परिवार के पास एलपीजी या पीएनजी कनेक्शन नहीं है.
नया गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे?: gas connection kaise le
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से MY LPG के अधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद LPG जानने के लिए “Clear Here” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद जिस कंपनी से गैस कनेक्शन लेना चाहते है उस कंपनी पर टिक करे
- इसके बाद उस कंपनी का अधिकारिक वेबसाइट ओपन होगा. होम पेज से Register for LPG Connection के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, उस पेज से New Connection पर क्लिक करे.
- इसके बाद Register Now पर क्लिक कर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और captcha कोड दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे वेरीफाई करे. इसके बाद बनाए गए यूजर आईडी से लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद “केवाईसी जमा करें” पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा. उस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे; नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, सापेक्ष विवरण, पता आदि दर्ज करे.
- फॉर्म के निचे मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजो की कॉपी अपलोड करे.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट पर क्लिक करे. इस कर्म को चेक कर आपका नया गैस कनेक्शन पास कर दिया जाएगा.
ऑफलाइन नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे?
- नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
- एक नए ग्राहक के रूप में पंजीकृत करने के लिए आवेदन पत्र एकत्र करें.
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
- फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटो कॉपी संलग्न करे.
- आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म को कार्यालय में जमा करे.
- पंजीकरण होने पर एजेंसी पंजीकरण तिथि और पंजीकरण संख्या का रसीद आपको प्रदान करेगा.
- इस प्रकार ऑफलाइन नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.
Note: किसी भी राज्य में नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो 1800-2333-555 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
नया गैस कनेक्शन की कीमत
नया गैस कनेक्शन की कीमत गैस कंपनी के अनुसार अलग होता है. भारत गैस कंपनी से कनेक्शन प्राप्त करने हेतु 1,600 रुपए लगता है. इसमें सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल होता है. और indane से गैस कंपनी से कनेक्शन लेने हेतु 2,200 रूपये तक लगता है. इसके साथ सभी अन्य वस्तुएं होने साथ जीएसटी फीस भी सामिल है. इसी प्रकार HP कनेक्शन 1,500 से 2,000 रुपया है.
गैस कनेक्शन कंपनी | कीमत |
Indane गैस कनेक्शन | 2,200 रूपए तक |
भारत गैस कनेक्शन | 1,600 रुपए तक |
HP गैस कनेक्शन | 2,000 रूपए तक |
ध्यान दे: नया गैस कनेक्शन की कीमत में समय के अनुसार बदलाव होता रहता है. इसलिए, एक्साक्ट जानकरी के लिए LPG के अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजित करे. इसके साथ ही राज्य के अनुसार भी नया गैस कनेक्शन के कीमत भी अलग होते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?
नए नियम के अनुसार 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए 2,200 रुपये खर्च करना पड़ेगा. वही दो सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए 4,400 रुपये सिलेंडर की सिक्योरिटी देना पड़ेगा.
Q. गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए पहले सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करे और अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाए और फॉर्म भर कर जमा करे. या ऑनलाइन घर बैठे अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करे.
Q. एक आदमी कितना गैस कनेक्शन ले सकता है?
यदि आपके परिवार में पति-पत्नी और दो अविवाहित बच्चे हैं, तो आप सिर्फ एक ही गैस कनेक्शन ले सकते है.
Q. फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले और दस्तावेज अपलोड करे. इसके बाद निर्धारित शुल्क का पेमेंट कर फॉर्म को सबमिट कर दे.