मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करे – जाने आसान तरीका

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

गैस बुकिंग कनरे के लिए पहले घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता था. जिससे उपभोक्ताओं की समय की बर्बादी के साथ बैसे भी लगते थे. लेकिन जब से गैस बुकिंग की सुविधा सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है नागरिकों को बहुत राहत मिली है और गैस बुकिंग करने में होने वाली परेशानियां भी कम हुई है. भारत सरकार गैस बुकिंग सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन दिन व दिन कर रही है, जिससे लोगो को सरलता और फायदा भी हो रहा है.

अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के साथ टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मोबाइल से गैस बुकिंग कर सकते है. गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए SMS और WhatsApp से भी गैस बुकिंग करने की सुविधा प्रदान कर रही है. लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है. इसलिए, यहाँ ऑनलाइन मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करे की जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है.

मोबाइल से कॉल करके गैस बुकिंग कैसे करे?

गैस बुकिंग करने के कई प्रक्रिया है, जिसके बारे सभी लोगो को पता नही है. इसलिए, मोबाइल से कॉल कर गैस बुकिंग करने की प्रक्रिया निचे दिया गया है. इस प्रक्रिया को फॉलो कर सरलता से मोबाइल से गैस बुकिंग कर सकते है.

  • कॉल करके गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक निकाले. अर्थात, गैस पासबुक अपने पास रखे.
  • पासबुक में अपने एरिया के IVRS नंबर ढूढ़े. जो आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा है.
  • अपने मोबाइल से IVRS पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें.
  • कॉल के दौरान अपने भाषा को सेलेक्ट कर निर्देशों को सुने.
  • इसके बाद, STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • नंबर दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा.
  • इसके बाद मोबाइल पर मांगे गए उपभोक्ता संख्या दर्ज करें.
  • उपभोक्ता संख्या को कन्फर्म करने के लिए बताए गए नंबर को दर्ज करे.
  • इसके बाद रीफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा. जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं.
  • गैस बुक करने के लिए बताये गये नंबर को दबाकर गैस बुक करें.
  • गैस सिलेंडर बुक होते ही आपके मोबाइल पर मेसेज आजाएगा

ऑनलाइन मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करे?

मोबाइल से ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से गैस कंपनी के नाम पर क्लिक करे.
  • इसके बाद यदि आप पहली बार ऑफिसियल वेबसाइट पर आ रहे है, तो रजिस्ट्रेशन करे. और यदि आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है, तो लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड से Book Your Cylinder पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा, पूछी गई जानकारी दर्ज कर Book Now  पर क्लिक करे.
  • गैस बुकिंग होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms आ जाएगा.
गैस कंपनीगैस बुक करेवेबसाइट
इंडेन गैसClick to Bookक्लिक करें
HP गैसClick to Bookक्लिक करें
भारत गैस Click to Bookक्लिक करें

मोबाइल SMS द्वारा गैस बुकिंग कैसे करे?

ज्यादातर उपभोक्ता गैस बुकिंग करने के लिए SMS या कॉल का उपयोग कर रहे है. यदि आप भी SMS के द्वारा सिलेंडर बुक करना चाहते है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

यदि आप पहली बार एसएमएस सुविधा का उपयोग करने जा रहे है, तो सबसे पहले अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवायें.

इसके बाद मैसेज बॉक्स में IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > टाइप करके अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर दें.

उदाहरण के लिए यदि आपका मोबाइल नंबर 9955663322 है और उपभोक्ता संख्या MJK332255 है, तो मेसेज IOC 919955663322 MJK332255 लिखकर IVR नंबर पर सेंड कर दे.

गैस बुकिंग स्वीकार होने के बाद गैस बुकिंग नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

WhatsApp से गैस बुकिंग कैसे करें

  • ऑनलाइन WhatsApp से गैस बुकिंग करने के लिए पहले अपने कंपनी के अधिकारिक नंबर को अपने मोबाइल में सेव करे.
  • नंबर सेव कर उस नंबर को मोबाइल में ओपन करे.
  • व्हाट्सएप से REFILL लिखकर उस नंबर पर सेंड करे.
  • इसके बाद आपको गैस बुकिंग का कन्फर्म मेसेज आएगा. इस प्रकार व्हाट्सएप से गैस बुकिंग कर सकते है.

शरांश:

मोबाइल से गैस बुकिंग कैसे करे के विभिन्न तरीके इस पोस्ट में बताए गए है. सभी तरीकों के माध्यम से गैस बुकिंग किया जा सकता है. इसलिए, स्टेप्स को फॉलो करते समय सभी तथ्यों को ध्यान पढ़े और बुकिंग करे. यदि किसी भी प्रकार की कोई गलती भी होती है, तो आप पुनः गैस बुकिंग प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. फोन पर सिलेंडर कैसे बुक करें?

मोबाइल फ़ोन पर गैस सिलेंडर बुक करने के लिए SMS टाइप कर IVR नंबर पर सेंड करे. या फिर ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गैस बुक करे.

Q. कॉल करके गैस बुकिंग कैसे करें?

देश के किसी भी राज्य, जिला, मुहल्ला आदि के नागरिक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करके एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग कर सकते है.

Q. नए मोबाइल नंबर से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?

नए नंबर से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए पहले कस्टमर केयर के पास कॉल कर नंबर रजिस्टर कराए. उसके बाद 8454955555 पर मिस कॉल कर सिलेंडर बुक करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment