गैस सब्सिडी के लिए बैंक अकाउंट कैसे बदले

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

भारत सरकार द्वारा देश के गरीब परिवार को LPG भरवाने पर सब्सिडी के रूप सहायता राशी प्रदान करती है. यह राशी उपभोक्ता के खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर होता है. गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक कराना होता है. यदि आपका बैंक अकाउंट LPG जुड़ा है और आप इसे बदला चाहते है, तो कुछ स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन ही बदल सकते है.

और यदि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है और आप दूसरा बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते है, तो भी चेंज कर सकते है. कोई भी गैस एजेंसी डायरेक्ट कोई भी गैस एजेंसी इसे नहीं बादल सकती है. क्योंकि, इसके लिए आपके पास आधार कार्स से लिंक्ड बैंक खाता होना चाहिए.

गैस सब्सिडी में बैंक अकाउंट कैसे बदले?

गैस सब्सिडी में बैंक खाता बदलने से पहले आपको पता हो चाहिए कि सब्सिडी सिर्फ उसी बैंक अकाउंट में आता है, जिस खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होता है. यदि पहले से किसी बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक है और सब्सिडी उसी बैंक में आ रही है. तो बैंक अकाउंट बदलने के लिएआधार कार्ड को किसी दुसरे बैंक के साथ लिंक या अपडेट करवा दे. ऐसा करने के बाद गैस सब्सिडी उसी बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगा.

अर्थात, यदि आप आधार कार्ड के माध्यम से नया खाता खुलवाते है और वह DBT से इनेबल है तो सब्सिडी आपके नए खाते में आना शुरू हो जाएगा. क्योंकि, गैस सब्सिडी एक आटोमेटिक प्रक्रिया है जो आधार कार्ड से लिंक अकाउंट पर भेजा जाता है. इसके लिए केवल बैंक खाता DBT से इनेबल होना चाहिए.

LPG में बैंक अकाउंट लिंक कर आधार कार्ड के द्वारा

DBTL योजना के अंतर्गत आधार कार्ड होना अनिवार्य है. यदि सभी जानकारी आपके उपलब्ध है, तो निचे दिए स्टेप को फॉलो कर एलपीजी को अपने बैंक खाते से जोड़ सकते है.

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट से LPG में बैंक अकाउंट बदलने या जोड़ने के लिए Aadhaar LPG Linking Form डाउनलोड करे.
  • इसके बाद फॉर्म में पूछे जाए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट आदि दर्ज करे.
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटो कॉपी संलग्न करे.
  • बैंक अकाउंट जोड़ने वाले फॉर्म को अपने नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कर दे.
  • या LPG गैस कंपनी के पास उस आवेदन फॉर्म को पोस्ट या कूरियर कर दे.
  • आपका फॉर्म प्राप्त होते ही कंपनी द्वारा LPG में आपका बैंक खाता अपडेट कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दे कि प्रक्रिया को पूरा होने में करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है.

Note: बिना आधार कार्ड के भी गैस सब्सिडी के लिए बैंक अकाउंट जोड़ सकते है. इसके लिए आपको Form No. 4 भरना होगा. इसमें मांगे गए सभी जानकारी दर्ज कर अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर दे.

मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करेंफ्री गैस कनेक्शन लिस्ट कैसे देखे
गैस सब्सिडी नहीं आने पर क्या करेगैस सब्सिडी कैसे चेक करें

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. गैस सब्सिडी से जुड़ा कौन सा बैंक अकाउंट है कैसे चेक करें?

सबसे पहले LPG के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. होम पेज से अपने गैस कंपनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद Know About Pahal पर क्लिक करे. इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज कर चेक करे कौन सा बैंक अकाउंट गैस सब्सिडी से जुड़ा है.

Q. अपने गैस कनेक्शन को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?

गैस कनेक्शन को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी के पास जाए और एक फॉर्म मांगे. फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे LPG की पासबुक, ई-आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दे.

Q. मैं अपने आधार कार्ड को एलपीजी और बैंक खाते से कैसे लिंक कर सकता हूं?

आधार कार्ड को LPG बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए 18002333555 पर कॉल करे. कॉल सेंटर को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर बताए और उनके द्वारा प्रदान किए गए निर्देश को फॉलो कर लिंक कर सकते है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment