यदि आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किए है, और लेबर कार्ड बनकर आपको मिल गया है, तो दिल्ली सरकार द्वारा निश्चित किश्तो में उम्मीदवार के खाते में पैसा ट्रान्सफर किया जाएगा. सरकार द्वारा भेजे गए पैसे की जाँच ऑनलाइन अधिकारिक वेब पोर्टल से कर सकते है. क्योंकि, अधिकारिक पोर्टल पर लेबर कार्ड सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है.
लेकिन अधिकतर लोगो को दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने के विषय में पता नही होता है. इसलिए, वे, किसी CSC केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करते है. लेकिन आज से आप अपने लेबर कार्ड का पैसा ऑनलाइन घर बैठे ही चेक कर सकते है. क्योंकि, दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा चेक करने की स्टेप by स्टेप जानकारी निचे उपलब्ध किया गया है, जिसका तरीका बेहद सरल और सटीक है.
Table of Contents
ऑनलाइन दिल्ली लेबर कार्ड के पैसे कैसे चेक करें?
राज्य के कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है. ध्यान दे, पैसा चेक करते समय बैंक का खाता नंबर आपके पास होना चाहिए.
- घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आधारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा.
- होम पेज से “know your payments” के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अगले पेज में अपने “बैंक का नाम और खाता नंबर” दर्ज कर बैंक खाता नंबर “कन्फर्म” करने के लिए पुनः एक बार खाता नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद कैप्चा कोड डालकर “send OTP on registered mobile no” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा. उस OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
- इसके बाद आपके “बैंक खाते में कितना पैसा” आया है की पेज स्क्रीन पर ओपन होगा.
- इसके बाद कौन सी “तारीख” को कितना पैसा आया है की जानकारी “sms” के द्वारा मोबाइल पर भेजा जाएगा. जिसे घर बैठे अपने मोबाइल पर ही दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा चेक कर सकते है.
Note: यदि दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा अभी तक नही आया है. लेकिन अन्य लोगो का आ गया है, तो टोल फ्री नंबर 011-23343860 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है. यदि किसी अन्य प्रकार की कोई समस्या है, तो उसे जल्द से जल्द सही करा ले.
शरांश:
लेबर कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करे और know your payments के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद बैंक का नाम और खाता नंबर दर्ज कर कन्फर्म करने के पुनः खाता नंबर दर्ज करे. फिर कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP on registered mobile no क्लिक करे और उसे वेरीफाई करे. इसके बाद आपके बैंक खाते में कितना पैसा और कौन सी तारीख को आया है, ये सभी जानकारी sms के द्वारा मोबाईल भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा कब तक आएगा?
दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा फरवरी और मार्च महीने के अंतर्गत 1000 रु की दूसरी क़िस्त का भुगतान किया जाएगा.
Q. दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा कहाँ से चेक करे?
दिल्ली लेबर कार्ड का पैसा अधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in से चेक कर सकते है.
Q. लेबर कार्ड का पैसा कितने दिन में आता है?
दिल्ली सरकार द्वारा लेबर कार्ड का पैसा 4 महीनों के अन्दर 2000 रुपया प्रदान किया जाता है. हालांकि, इसकी घोषणा अभी नही किया गया है. लेकिन लेबर कार्ड का पैसा जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा.
Q. दिल्ली में लेबर कार्ड के क्या फायदे हैं?
दिल्ली लेबर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है, जो विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है. तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही बीमारी या चोट की स्थिति में श्रमिकों को मेडिकल की सुविधा भी देता है.