अधिकारिक पहचान पत्र यानि आधार कार्ड भारत के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए उपयोग होता है. जब भी इसे किसी पहचान कार्ड के रूप में उपयोग किया जाता है, तो पहले ऑथेंटिकेशन के लिए OTP भेजा जाता है. इसलिए, आपको पता होना आवश्यक है कि आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है.
यदि आपको पता नही है की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड है या नही, तो अधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर चेक करना वर्तमान समय में बहुत आसान है. क्योंकि इसे चेक करने की विभिन्न प्रक्रिया उपलब्ध है.
Table of Contents
ऑनलाइन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?
आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से निचे आए और “Aadhaar Services” के सेक्शन में से “Verify an Aadhaar Number” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना आधार नंबर और काप्त्चा कोड डाले.
- सभी जानकारी डालने के बाद “Proceed And Verify Aadhar” पर क्लीक करे.
- क्लिक करते ही आधार कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इस पेज पर आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर का अतिम तीन अंक दिखाई देगा.
- मोबाइल नंबर के साथ उसी पेज पर UID Number, Age, Gender, State भी दिखाई देगा.
- सिक्योरिटी कारणों से मोबाइल नंबर पूरा नही दिखाई देगा. लेकिन केवल तीन से भी पता लगा सकते है कि आधार कार्ड से कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है.
- Note: यदि मोबाइल नंबर के स्थान पर Blank दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है की आपके आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल नंबर लिंक्ड नही है.
mAadhar App से आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?
- सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर mAadhar App सर्च करे.
- सर्च में आए ऐप को इनस्टॉल कर डाउनलोड करे. डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करे.
- ओपन होने के बाद ऐप में लॉग इन करे.
- ऐप से Aadhar Services के सेक्शन में से “Verify Aadhar” पर क्लीक करे.
- नए पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- इसके बाद Security Captcha दर्ज कर “Submit” के बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आधार सम्बन्धी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. इस पेज पर आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक दिखाई देगा.
- इस प्रकार ऐप के मदद से आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है चेक कर सकते हैं.
कस्टमर केयर से आधार में लिंक मोबाइल नंबर चेक कैसे करे?
- सबसे पहले मोबाइल में कॉलर ऐप लांच करे.
- इसके बाद UIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 डायल करे.
- कॉल के दौरान IVR Call भाषा चुने. जैसे; हिंदी, इंग्लिश या अन्य
- कॉल पर निर्देशों को ध्यान से सुनें.
- कस्टमर केयर से बात करने के लिए उचित संख्या दबाएं.
- इसके बाद अपने आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल नंबर को चेक करने के लिए बोले.
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव द्वारा आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी माँगा जाएगा, उसे प्रदान करे.
- अंत में, आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चेक करके बता दिया जायेगा.
CSC केंद्र द्वारा आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाए.
- CSC केंद्र अधिकारी को अपना आधार कार्ड देखर मोबाइल नंबर चेक करने के लिए कहे.
- अधिकारी द्वारा आधार कार्ड दर कर ऑथेंटिकेशन के लिए बोला जाएगा.
- लॉग इन होने के लिए अपना अंगुली का निशान दे.
- पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर बता दिया जाएगा.
Note: CSC केंद्र से आधार कार्ड से सम्बंधित कोई भी सर्विस लेने पर शुल्क देना पड़ सकता है. अतः इसकी जानकारी प्रारंभ में भी पता अवश्य कर ले.
आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे?
- सबसे पहले आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाए.
- होम पेज से “Aadhaar Services” के सेक्शन में से Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करे.
- Verify Mobile Number पर टिक कर आधार नंबर तथा मोबाइल दर्ज करे.
- इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे.
- OTP पर क्लिक करने के बाद यदि पहले से रजिस्टर्ड नुम्बेर्र होगा, तो ”The Mobile Number you have entered is already verified with our records”. दिखाई देगा.
- और यदि गलत नंबर दिया तो ” The Mobile Number you have entered does not match with records”. दिखाई देगा.
इस प्रकार ऑनलाइन अपना आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते है. यदि कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है, तो पहले उसे लिंक्ड करे. क्योंकि, बिना मोबाइल नंबर लिंक्ड कीए हुए किसी भी सुविधा का लाभ नही ले सकते है.
अवश्य पढ़े,
FAQs: आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर देखे
Q. आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर कैसे देखें?
आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर देखने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें. इसके बाद Verify an Aadhaar Number के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई करें. क्लिक करते ही आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का तीन अंक दिखाई देगा.
Q. आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?
आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए uidai.gov.in पर जाए और Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करे. इसके अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करे. काप्त्चा कोड दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे. यदि डाला हुआ नंबर रजिस्टर्ड होगा, तो The Mobile Number you have entered is already verified with our records”. दिखाई देगा.
Q. क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कर सकते है?
हाँ, अधिकारिक वेबसाइट या ऐप के मदद से आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल को ऑनलाइन चेक कर सकते है.