भारत सरकार देश के गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज के लिए आयुषम कार्ड के द्वारा देश विभिन्न आस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान करती है. लेकिन इसके लिए नागरिक को आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक होता है. जो भी व्यक्ति इस कार्ड को बना लिए है वे, इस कार्ड के माध्यम से अपना इलाज फ्री में करा सकते है. देश में ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने आयुष्मान कार्ड बना तो लिए है, लेकिन अभी तक इस कार्ड से इलाज नही कराए. क्योंकि, उन्हें पता ही नही है कि किस हॉस्पिटल से फ्री में इलाज कराना है.
सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक इलाज फ्री में करा सकते है. कुछ लोग है, जो इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भी लोग है जो अभी तक इस कार्ड का उपयोग ही नही किए है. क्योंकि, उन्हें पता ही नही है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे कराए.
Table of Contents
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं?
सरकार द्वारा प्रदान आयुष्मान कार्ड के द्वारा किस हॉस्पिटल में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध है की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. भारत सरकार इस कार्ड सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी समय समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदान करती है. इसलिए, आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने से पहले अपने नजदीकी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले.
इसके साथ ही यह भी पता करे कि इस कार्ड के द्वारा किस बीमारी का इलाज किया जा सकता है. घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.
आयुष्मान कार्ड से कौन से अस्पताल में फ्री इलाज होता है, पता करे
- सबसे पहले आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज होने वाले अस्पताल के नाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Find hospital के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- नए पेज से अस्पताल का नाम चेक करने के लिए राज्य राज्य एवं जिला का नाम सेलेक्ट करे.
- इसके बाद फॉर्म में पूँछे गए अन्य सभी जानकारी करने के बाद कैप्चा कोड भरकर search पर क्लिक करे.
- सर्च के के विकल्प करते ही जिन जिन अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज करने की सुविधा उपलब्ध है उनका लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अस्पताल का नाम चेक करने के बाद आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड के द्वारा अपने नजदीकी अस्पताल से फ्री में इलाज कर सकते है.
आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है?
किसी भी पंजीकृत सरकारी और निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की मदद से निम्न बीमारी की फ्री इलाज करा सकते है.
बीमारियों के नाम |
मूत्र रोग से जुड़े इलाज |
कैंसर का ऑपरेशन |
कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज |
गंभीर चोटों के कारण शरीर में पैदा हुईं समस्याओं का इलाज |
प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज |
छोटे बच्चों का ऑपरेशन |
छोटे बच्चों से जुड़े इलाज |
कान, नाक और गले से संबंधित समस्याओं का इलाज |
विकलांगता से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
आंखों से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
नवजात शिशुओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज |
मानसिक विकारों से जुड़े इलाज |
कैंसर से जुड़े इलाज |
आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाज |
सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज |
सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज |
आपातकालीन रूम पैकेज (जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो) |
हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज |
हृदय रोग से जुड़े इलाज |
जलने-कटने या घाव संबंधी शारीरकि समस्याओं का इलाज |
Note: सरकार द्वारा लिस्टेड हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज करने से कोई हॉस्पिटल माना कर दे, तो टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. इसके अलावे, webmaster-pmjay[at]nha[dot]gov[dot]in पर अपनी शिकायत टाइप कर ईमेल कर सकते है.
सारांश:
आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज कराने के लिए अधिकारी वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करे. इसके बाद होम पेज से Find Hospital के विकल्प पर क्लिक कर अपने राज्य एवं जिला का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करे और captcha कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. इसके बाद आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज करने वाले हॉस्पिटल का लिस्ट ओपन हो जाएगा. इस लिस्ट के किसी भी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज करा सकते है.
इसे भी देखे,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. आयुष्मान कार्ड कौन कौन सी बीमारी में काम करता है?
आयुष्मान कार्ड से मलेरिया, हार्निया, पाइल्स, हाइड्रोसिल, पुरुष नसबंदी, डिसेंट्री, एचआइवी विथ कांप्लिकेशन, बच्चेदानी ऑपरेशन, हाथ-पांव काटने की सर्जरी, मोतियाबिंद आदि जैसे बीमारियों का इलाज करा सकते है.
Q. क्या आयुष्मान कार्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में इस्तेमाल किया जा सकता है?
हाँ, प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मानकार्ड से इलाज करा सकते है. लेकिन सबसे पहले उस हॉस्पिटल का नाम लिस्ट में चेक कर ले कि वह हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध है या नही.
Q. आयुष्मान कार्ड में कितने का इलाज होता है?
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में करा सकते है. इलाज में हुए खर्चे का भुगतान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार करती है.
Q. आयुष्मान कार्ड की आयु सीमा क्या है?
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बिच है, उन्हें आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है. इस उम्र के लोगो को फ्री में इलाज इस कार्ड के माध्यम से किया जाएगा.