छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों का फसल खरीदने अर्थात बोली लगाने क लिए व्यापारी को लाइसेंस प्रदान किया जाता है. जिससे राज्य में स्थितरता बनी रहे. अर्थात, मंडी से केवल लाइसेंस धारक व्यापारी ही किसान का फसल जैसे धान, गेहूं,सरसों, अरहर,चना अन्य फसल खरीद सकते है. यदि आप भी इस प्रकार का कोई व्यापर शुरू करना चाहते है, तो पहले आपको छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस बनवाना पड़ेगा.
राज्य में लाइसेंस धारक व्यापारी मंडी से सस्ती सामान खरीद कर राज्य से बहार उसे बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते है. इस प्रकार राज्य के अन्य व्यक्ति भी कर सकते है. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले मंडी लाइसेंस बनवाना पड़ेगा. यदि आपको नही पता है कि छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस बनवाए, तो इस पोस्ट में मंडी लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है, जो आवेदन करने में आपका मदद करेगा.
Table of Contents
छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस क्या है?
cg mandi license एक प्रकार का सर्टिफिकेट है जो व्यापारियों को अनुमति प्रदान करता है कि वे दुसरें शहरों में अपना सामान उचित संसाधन के साथ बेच सकते है. छत्तीसगढ़ में मंडी लाइसेंस बनवाना बहुत ही आसान है. क्योंकि, राज्य सरकार घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा https://agriportal.cg.nic.in/ पोर्टल पर उपलब्ध करती है.
लाइसेंस बन जाने के बाद कोई व्यक्ति मंडियों में कृषि उपजों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. इस लाइसेंस की मदद से व्यक्ति /फर्म /कम्पनी /सहकारी संस्था मंडी में किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाये गये फसलों की बोली लगाकर खरीद सकते है. तथा आवश्यकता अनुसार राज्य या राज्य के बाहर उसे सेल कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है.
छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस सम्बंधित हाइलाइट्स
आर्टिकल का नाम | छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |
विभाग | छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग |
लाभार्थी | स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्ति |
उद्देश्य | मंडी लाइसेंस नाना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाइसेंस की स्थिति | एक्टिव |
ऑफिसियल वेबसाइट | agriportal.cg.nic.in |
छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
सीजी मंडी लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है. जिसे आपके पास होने बेहद आवश्यक है. यदि आपके निम्न डाक्यूमेंट्स नही होंगे, तो अप्लाई करने में परेशानी हो सकती है.
- हस्ताक्षर की डाक्यूमेंट्स
- पहचान पत्र: अधर कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आदि.
- पैन कार्डदुकान/ गोदाम /मिल का ब्लूप्रिंट (नक्शा )
- यदि गोदाम किराए पर है, तो किरायानामा की डाक्यूमेंट्स
- एसोसिएशन के अध्यक्ष से प्रमाणित सामूहिक प्रमाण पत्र
- वाणिज्य कर(TIN )/ जीएसटी पंजीयन संख्या
- एफ डी आर या बैंक गारंटी की डाक्यूमेंट्स
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यदि हो, तो)
छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करे
- ऑनलाइन सीजी मंडी लाइसेंस के लिए अप्लाई करने हेतु अधिकारिक पोर्टल https://agriportal.cg.nic.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद पोर्टल के टॉप राईट कार्नर में दिए “सॉफ्टवेरयर्स” के लिंक पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज से निचे और मंडी बोर्ड सॉफ्टवेयर्स के सेक्शन में से “Mandi License” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस नया लॉग इन पेज ओपन होगा. इस पेज पर नए लोग लॉग इन नही कर सकते है. इसलिए, “नये व्यापारी/ प्रसंस्करणकर्ता का पंजीयन” पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस का आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे; आवेदित मंडी का नाम, व्यापारी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, एड्रेस, आदि जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- सभी जानकारी, एवं डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के बाद फॉर्म को एक बार चेक कर फॉर्म को सबमिट कर दे.
- इस प्रकार छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस के लिए आवेदन हो जाएगा. यदि आपका सभी जानकारी सही होता है, तो आपको मंडी लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. और आप इस लाइसेंस के मदद से मंडी में सामान खरीद और बेच सकते है.
ध्यान दे, यदि सीजी मंडी लाइसेंस हेतु आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो पोर्टल पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Related Post:
सीजी मंडी लाइसेंस सम्बंधित प्रश्न: FAQs
Q. सीजी मंडी का लाइसेंस कैसे बनता है?
छत्तीसगढ़ मंडी लाइसेंस बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाए और सॉफ्टवेयर पर क्लिक कर मंडी लाइसेंस को चुने. इसके बाद नए यूजर को सेलेक्ट करे. एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म को भरे तथा सभी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दे. इस प्रकार सीजी मंडी लाइसेंस बनता है.
Q. छत्तीसगढ़ मंडी में व्यापारी कैसे बने?
सीजी मंडी व्यापारी बनाने के लिए आपके पास मंडी लाइसेंस होना बेहद आवश्यक है. इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है. सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स के मदद से फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है.
Q. cg mandi license के लिए क्या चाहिए?
सीजी मंडी लाइसेंस के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टोर डॉक्यूमेंट, यदि दुकान किराये पर है, तो उसका दस्तावेज, आदि चाहिए.