छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट चेक कैसे करें NREGA Job Card List CG देखे: देश के नागरिको के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी और मनरेगा के लिए आवेदन किए है, तो अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट चेक कर सकते है. ध्यान दे, यदि आपका नाम मनरेगा लिस्ट में नही है, तो आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्रदान नही किया जाएगा.
मनरेगा लिस्ट छत्तीसगढ़ में अपना नाम चेक करना अनिवार्य है. क्योंकि, छत्तीसगढ़ में रोजगार गारंटी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही रोजगार प्रदान किया जाता है. इसलिए, यदि आपका नाम लिस्ट में होता है, तो इस स्कीम के तहत सभी सुविधा को अपने ग्राम पर ही उपलब्ध किया जाता है. लेकिन राज्य के बहुत से लोगो को छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट कैसे निकाले के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, इस पोस्ट में Chhattisgarh MGNREGA List निकालने की प्रक्रिया बताया गया अहि.
Table of Contents
CG Mgnrega लिस्ट हाइलाइट्स
आर्टिकल का नाम | सीजी मनरेगा लिस्ट कैसे देखे |
माध्यम | ऑनलाइन |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के लोग |
लाभ | छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट में नाम चेक करना |
स्टेटस | एक्टिव |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट कैसे चेक करे ऑनलाइन?
सीजी सरकार के निर्देशानुसार जो भी इस स्कीम के पात्र है, आवेदन के बाद उनका नाम मनरेगा लिस्ट में जोड़ा जाता है. और जो इसके पात्र नही है, उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है. इसलिए, सरकार वर्ष में लिस्ट जाती करती है.
यदि आपने आवेदन किया है, और पात्र भी है, तो आपका नाम लिस्ट में अवश्य आएगा. मनरेगा लिस्ट आप खुद से भी चेक कर सकते है. नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस उपलब्ध है, जो लिस्ट चेक करने में मदद करेगा.
स्टेप 1: nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करे
अपने मोबाइल या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र को ओपन करे. वहां nrega.nic.in टाइप कर सर्च करे. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए.
स्टेप 2: Chhattisgarh को सेलेक्ट करें
अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर सभी राज्यों का लिस्ट दिखाई देगा. इस लिस्ट में से अपना राज्य के नाम पर क्लिक करे.
स्टेप 3: जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि दर्ज करे
राज्य सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से सबसे पहले वर्ष 2023-24 सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें. सभी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: Job card / Employment Register सेलेक्ट करे
Proceed पर क्लिक करने के बाद नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज के R1 Job card Register के सेक्शन में से Job card/Employment Register केविकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 5: छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट चेक करे
उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राम पंचायत की मनरेगा लिस्ट ओपन हो जाएगा. इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. आपके नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इस प्रकार ऑनलाइन छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट चेक कर सकते है. निचे विडियो भी उपलब्ध है, जो लिस्ट निकालने में आपका मदद करेगा.
जिलेवार छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट कैसे देखे?
आवेदन के बाद अपने जीला के अनुसार सीजी मनरेगा लिस्ट निकाल सकते है. इसलिए, निचे सभी जिलो का नाम दिया गया है, जिसका लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है.
Balod (बालोद) | Kanker (कांकेर) |
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) | Kondagaon (कोण्डागांव) |
Balrampur (बलरामपुर) | Korba (कोरबा) |
Bastar (बस्तर) | Koriya (कोरिया) |
Bemetara (बेमेतरा) | Mahasamund (महासमुन्द) |
Bijapur (बीजापुर) | Mungeli (मुंगेली) |
Bilaspur (बिलासपुर) | Narayanpur (नारायणपुर) |
Dantewada (दन्तेवाड़ा) | Raigarh (रायगढ़) |
Dhamtari (धमतरी) | Raipur (रायपुर) |
Durg (दुर्ग) | Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Gariaband (गरियाबंद) | Sukma (सुकमा) |
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) | Surajpur (सूरजपुर) |
Jashpur (जशपुर) | Surguja (सुरगुजा) |
Kabirdham (कबीरधाम) | X |
सारांश:
छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करे. इसके बाद अपने राज्य का नाम कर अपने जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम आदि को सेलेक्ट करे. रिपोर्ट लिस्ट में Job card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करे. क्ल्सिक करते ही मनरेगा लिस्ट छत्तीसगढ़ ओपन हो जाएगा. इस लिस्ट अपने आपना ढूढ़े और जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कर सभी जानकारी चेक करे.
इसे भी पढ़े,
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
स्टेप 1: nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें
स्टेप 2: अपना राज्य (State) का नाम चुनें
स्टेप 3: वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनें
स्टेप 4: Job card Register को चुनें
स्टेप 5: जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे.
स्टेप 6: छत्तीसगढ़ मनरेगा लिस्ट चेक करे.
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना राज्य सेलेक्ट करे. इसके बाद जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम आदि का नाम सेलेक्ट करे. रिपोर्ट लिस्ट में से Job card/Employment Register विकल्प पर क्लिक कर मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देखे.
छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मजदूरी 221 रुपये प्रतिदिन तय की गई है. यह मजदूरी 1 अप्रैल 2023 से लागु है.