परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी आवेदन के बाद उपलब्ध किया गया है. इस परिवार आईडी के मदद से राशन कार्ड को अपडेट किया जा रहा है. यदि कोई परिवार राशन कार्ड से आवेदन कर रहे है, तो उन्हें आधार कार्ड के साथ परिवार आईडी भी देना आवश्यक हो गया है. क्योंकि, सरकार परिवार आईडी के द्वारा सभी जानकारी इक्कठा कर राशन कार्ड उपलब्ध कर रही है.

परिवार आईडी में उपलब्ध जानकारी के अनुसार सरकार स्वयं ही लोगो की इनकम व अन्य मानदंडों को आधार APL, BPL, AAY और OPH राशन कार्ड प्रदान कर रही है. इसलिए, परिवार आईडी से राशन कार्ड की प्रत्येक जानकारी अब ऑनलाइन निकाल सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फैमिली आईडी डालने पर हरियाणा राशन कार्ड की सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करे

परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड चेक करने पर निम्न जानकारी प्राप्त होगी. यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर नही है, तो परिवार आईडी से राशन कार्ड चेक कर सकते है.

  • Ration Card Number
  • FPS ID (Fair Price Shop): राशन देने वाले व्यक्ति की दुकान की आईडी
  • FPS Name; राशन देने वाले व्यक्ति यानि डीलर का नाम
  • Card Type: APL, BPL, AAY और OPH
  • इसके साथ District का नाम, Block का नाम और Ward/ Village आदि

केवल कुछ ही समय में परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड की विभिन्न जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है. यदि अप भी उपरोक्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखे?

पाने परिवार आईडी से राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी जैसे राशन बना है या नही देखने के लिए स्टेप्स को फॉलो कर अपने सुविधा अनुसार कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले FOOD, CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS DEPARTMENT की अधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/ को ओपन करे

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से सिटीजन कार्नर पर क्लिक करे.

स्टेप 3: इसके बाद Search Ration Card के विकल्प दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करे.

Ration Card Haryana

स्टेप 4: इस पेज पर अपना परिवार आईडी नंबर दर्ज करे. इसके बाद काप्त्चा कोड डाले और Get Member Details पर क्लिक करे.

स्टेप 5: क्लिक करने के बाद परिवार आईडी में शामिल सभी लोगो का नाम एवं जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6: फॅमिली आईडी से हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिएदिए गए Action के विकल्प पर क्लीक करे. इसके बाद आपका राशन कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इस राशन कार्ड में नंबर, नाम, डीलर का नाम आदि जैसे सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगा.

हरियाणा परिवार आईडी से राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

परिवार आईडी से ही राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है. ध्यान दे, इसके लिए आपके पास परिवार आईडी या आधार कार्ड होना आवश्यक है.

  • होम पेज से Menu Tabs से E-Gov. Applications पर क्लीक करके Epds पर पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ से राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे.
  • पुनः एक पेज ओपन होगा, इस पेज से DFSO नाम को चुने. अर्थात आप जिस भी क्षेत्र है, उसे सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद AFSO नाम को दिए गए लिस्ट से सेलेक्ट करे.
  • अपने डीलर के Id के अनुसार FPS ID को सेलेक्ट करे.
  • क्लिक करते ही आपका नाम और परिवार आईडी सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा.
  • उस विकल्प पर क्लिक कर View को सेलेक्ट करे. इसके प्रिंट पर क्लिक कर हरियाणा राशन कार्ड को डाउनलोड करे.

शरांश:

परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन आकरे. इसके बाद सिटीजन कार्नर से Search Ration Card पर क्लिक करे. इसके बाद अपना परिवार आईडी नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड डिटेल्स दिखाई देगा. यहाँ अपनी जानकारी देख कर डाउनलोड भी कर सकते है.

इसे भी देखे:

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं परिवार आईडी द्वारा हरियाणा में अपने राशन कार्ड की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

हाँ, परिवार आईडी द्वारा हरियाणा राशन कार्ड की स्थिति अधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/ से चेक कर सकते है.

Q. क्या परिवार आईडी से हरियाणा राशन कार्ड बना सकते है?

परिवार आईडी से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. क्योंकि, परिवार आईडी के अनुसार से हरियाणा में राशन कार्ड के प्रकार यानि APL, BPL, AAY और OPH आदि को प्रदान किया जा रहा है.

Q. फैमिली आईडी से हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

फैमिली आईडी से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड स्थिति चेक करने के लिए  https://meraparivar.harana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus को ओपन करे. इसके बाद सभी जानकारी डाले और चेक करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment