मूल निवास प्रमाण पत्र प्रत्येक राज्यों में स्थानों जैसे वकील, जिला मेजिस्ट्रेट, कलेक्टर या अन्य अधिकारीयों द्वारा बनाया जाता है. इसी प्रकार दिल्ली में भी निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता है. इसके अलावा घर बैठे ऑनलाइन दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है. क्योंकि, आज के दौर में लगभग प्रत्येक सरकारी कार्य ऑनलाइन हो गए है. इसलिए, अपने मोबाइल के मदद से दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन सुनिश्चित कर सकते है.
यह प्रमाण पत्र दिल्ली में रहने वाले लोगो को प्रदान किया जाता है, जो बताता है कि आप दिल्ली के मूल निवासी है. इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति के पास दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र होना आश्यक है. इस डॉक्यूमेंट के मदद से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है. इसलिए, यहाँ दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप दिया गया है.
Table of Contents
दिल्ली मूल निवास प्रमाण के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
राज्य के व्यक्ति की पात्रता:
- आवेदनक दिल्ली के मूल निवासी होने चाहिए.
- यदि किसी महिला की शादी किसी स्थाई निवासी से हुई है, तो वो महिला आवेदन कर सकती है.
- दिल्ली में अस्थाई रूप से 15 वर्ष से राह रहे है, तो निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
- राज्य के स्थाई निवास है. लेकिन कमाई या अन्य वजह से बाहर रहते है, तो भी आवेदन कर सकते है.
पहचान की दस्तावेज:
- वाटर बिल
- बिजली बिल
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक स्टेटमेंट
- टेलीफोन बिल
- अन्य समरूप दस्तावेज
एड्रेस एवं पहचान पत्र की दस्तावेज:
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- दिल्ली में 3 साल रहने का प्रमाण पत्र
- अन्य समरूप दस्तावेज
दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले edistrict delhi की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in को ओपन करे.
- यदि आपका अकाउंट इस पोर्टल नही बना है, तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर लिक्क कर रजिस्ट्रेशन करे या अकाउंट बना है, तो लॉग इन करे.
- लॉगिन के बाद डैशबोर्ड से apply online के सेक्शन में से apply for certificates के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद department of revenue विकल्प दिखाई देगा, इस सेक्शन में से issuance of domicile certificate के ऑप्शन में से apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक बेसिक डिटेल्स का पेज ओपन होगा. उस पर मांगे गए जानकारी दर्ज कर continue पर क्लिक करे.
- नए पेज में दिल्ली में कम से है उसका विवरण दर्ज कर continue to next के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन कॉपी अपलोड कर सबमिट करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
- OTP वेरीफाई होते ही acknowledgement receipt स्क्रीन पर दिखाई देगा, इस रेसिप्त स्क्रीन शॉट या प्रिंट करा ले.
- इस प्रिंट कॉपी को सम्बंधित विभाग से वेरीफाई कराए. वेरीफाई होने के 14 दिनों के बाद दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बन जाएगा, जिसे अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र की स्टेटस कैसे देखे?
- ओन्लिएन दिल्ली निवास प्रमाण पत्र की स्टेटस देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से track your application के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद department of revenue और applied for में issuance of domicile certificate के लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज से आवेदक संख्या, अपना नाम एवं captcha कोड दर्ज कर Search के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी.
संपर्क विवरण
यदि दिल्ली निवास प्रमाण हेतु आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर: 1031
- Contact No.: 23282903, 23284932, 23954835
- Email: edistrict-grievance[at]supportgov[dot]in
शरांश:
ऑनलाइन दिल्ली निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in को ओपन कर लॉग इन करे. इसके बाद Apply For Services पर क्लिक कर issuance of domicile certificate के सेक्शन से Apply पर क्लिक करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज कर उसे सबमिट करे और उसका प्रिंट निकाल कर नजदीकी सम्बंधित विभाग में उसे वेरीफाई कराए.
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
दिल्ली निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से Revenue Department के सेक्शन में जाए और Domicile Certificate वाले आप्शन के सपने वाले Apply Now पे क्लिक करे. इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड कर उसे सबमिट कर दे. इस प्रकार दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र बना सकते है.
Q. दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in पर जाए और Apply for Certificates Online पर क्लिक कर पोर्टल में लॉग इन करे. इसके बाद बेसिक जानकारी दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा, उस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दे.
Q. मैं दिल्ली में अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
दिल्ली अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर सभी आवश्यक जानकारी डाले और निवास प्रमाण पत्र निकाले.