राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

SSO ID Rajasthan एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ विभिन्न प्रकार की सरकारी, गैर सरकारी सम्बंधित योजनाए उपलब्ध किया गया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सभी प्रकार के योजना एवं छात्रवृति का लाभ प्राप्त कर सकते है.

एसएसओ आईडी राजस्थान पोर्टल का उपयोग कर राज्य के सभी नागरिक अपने आवश्यकता अनुसार जारी योजनाओं के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि आपने अभी तक इस पोर्टल यानि sso.rajasthan.gov.in login पर अकाउंट नही बनाया है, तो रजिस्ट्रेशन और लोइन करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया गया है. घर बैठे ऑनलाइन राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन कैसे करे और रजिस्ट्रेशन कैसे करे की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर आप भी लैब उलाभ उठा सकते है.

एसएसओ आईडी क्या है?

sso rajasthan gov in एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, भर्तियाँ, छात्रवृति, रोजगार अपडेट, विश्वविद्यालय में दाखिला आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल का उपयोग कर सभी योजनाओं के लिए बेहद कम समय में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है.

लेकिन इसके लिए पहले आपको Rajasthan single sign on पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. उसके बाद इस पोर्टल के मदद से आवेदन कर सकते है.

ध्यान दे, एक बार Rajasthan SSO ID Portal रजिस्ट्रेशन करने के बाद राज्य के नागरिक इ मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकालने से सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इसलिए, आइए इस पोस्ट में राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन और लॉग इन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप देखकर फॉलो करते है.

राजस्थान एसएसओ आईडी की जानकारी

योजना का नामSSO ID Rajasthan login
योजना का प्रकारराजस्थान सरकार की योजना
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यनागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
विभागOne Digital Identity for all Applications
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

ऑनलाइन राजस्थान एसएसलो आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:

  • जन आधार कार्ड नम्बर
  • भामाशाह आई कार्ड
  • फेसबुक यूजर आई और पासवर्ड
  • गूगल जीमेल अकाउंट
  • उद्योग आधार कार्ड नम्बर
  • BRN नंबर
  • SIPF ID एस.आई.पी.एफ़. आईडी

रिलेटेड पोस्ट: राजस्थान भू नक्शा कैसे देखे

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन

rajasthan sso id kaise banaye के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है. जो इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज पर तीन विकल्प सिटीजन, उद्योग और सरकारी कर्मचारी दिखाई देगा.
  • इन तीनो विकल्पों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे. अर्थात, सिटीजन को सेलेक्ट करे.
Rajasthan SSO Regsitration kare
  • उसके बाद जन आधार कार्ड और गूगल में से किसी एक को सेलेक्ट करे. यदि गूगल को सेलेक्ट करते है, तो अपना ईमेल आईडी को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना Username, Password और Mobile number दर्ज कर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा, जिसका मेल आपके ईमेल पर सेंड कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लिस्ट कैसे चेक करे

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें?

  • Rajasthan SSO ID लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पेज पर जाए.
  • होमे पेज से Login के आप्शन पर क्लिक करे.
Rajasthan SSO Login kare Online
  • इस पेज से SSOID यूजरनाम, पासवर्ड और काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल में लॉग इन हो जाएँगे.
  • लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा. अपने डैशबोर्ड से जिस योजना के बारे में आवेदन करना चाहते है, उसके लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरे और अप्लाई करे.

इस प्रकार राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के बाद सरलता से ऑनलाइन Rajasthan SSO ID Login कर सकते है.

अवश्य पढ़े: राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे

Rajasthan SSO ID भूल जाने पर नया कैसे बनाए?

आपने राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट बनाया है, और यूजर आईडी और पासवर्ड भूल गए है, तो निम्न स्टेप को फॉलो कर SSO ID नया बना सकते है.

  • सबसे पहले राजस्थान SSO के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • होम पेज से Forgot SSO ID के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सिटीजन, उद्योग, गवर्नमेंट एम्पलाई में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए जन आधार, भामाशाह, आधार, फेसबुक, गूगल, टि्वटर आदि में से किसी एक को सेलेक्ट करे.
  • सेलेक्ट करने के बाद पूछे गए जानकारी डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके ईमेल आईडी और पासवर्ड सम्बंधित जानकारी आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

SSO Portal पर विभिन्न प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध है जिसकी सूचि निचे दिया गया है.

  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
  • उन्नतिराज (Unnatiraj)
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • उपस्थिति MIS
  • बिल भुगतान सत्यापन
  • इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
  • EMAIL REQUEST
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • ऋण माफी
  • मदरसे
  • मैनपावर प्रबंधन पोर्टल
  • मैट्रोलोजी
  • Hospital Empanelment
  • स्थानीय स्व-सरकार (एलएसजी)
  • ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • विद्युत निरीक्षक विभाग
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • एलएसजी ऑनलाइन सेवाएं
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • eHealth Record
  • आईटीआई एपीपी
  • जन आधार
  • JANKALYAN
  • JANSOOCHNA ADMIN
  • नौकरी मेला
  • विश्वविद्यालय में प्रवेश (University Admission)
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन एवं रजिस्ट्रेशन करने का लाभ

ऑनलाइन एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनावों का लाभ प्राप्त कर सकते है. एक बार लॉग इन कर सभी योजना एवं छात्रवृति के लिए अप्लाई कर सकते है.

  • SSO पोर्टल पर लगभग 150 से ज्यादा ऑनलाइन एप्लीकेशन एप्प को शामिल किया गया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सभी प्रकार का लाभ उठा सकते है.
  • रजिस्टर्ड SSO ID लॉग इन का उपयोग कर राज्य के लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • इस पोर्टल से बिजली बिल का भुगतान और पानी के बिल का भुगतान कर सकते है.
  • SSO ID Rajasthan के रजिस्ट्रेशन के बाद ई मंडी, सूचना का अधिकार  में भी पंजीकरण कर सकते है.
  • इसके अलावे आधार कार्ड, छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह Card आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

SSO ID Customer Care Number

यदि राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन करने या रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • Helpline Number: 0141-5153-222/5123-717
  • Email Support: helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

सम्बंधित पोस्ट:

Rajasthan SSO ID Login से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. एसएसओ आईडी को लॉगिन कैसे करें?

सबसे पहले राजस्थान की एसएसओं की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
होम पेज से लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे
अब अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, और काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही एसएसओ आईडी में लॉग इन हो जाएँगे.

Q. SSO ID कैसे खोलें राजस्थान?

एसएसओ आईडी खोलने के लिए पहले sso.rajasthan.gov.in खोलना पड़ेगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और लॉग इन आईडी बनाए. इसी आईडी के मदद से SSO ID खोले.

Q. एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एसएसओ आईडी का हेल्पलाइन नंबर 0141-5153-222/5123-717 है. यदि आप ईमेल करना चाहते है, तो helpdesk.sso@rajasthan.gov.in का उपयोग कर मेसेज भेज सकते है.

Q. एसएसओ आईडी बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Rajasthan SSO बनने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना पड़ता है. इसके बाद Registration के विकल्प पर क्लिक कर SSO ID बनानी पड़ती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट कर सभी जानकारी डाले और सबमिट कर दे.

Q. sso id मोबाइल से कैसे बनाये?

मोबाइल से SSO ID बनाने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in ओपन करे. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर पूछे गए सभी जानकारी, नाम एड्रेस, यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज कर SSO ID बनाए. इसके बाद इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है.

Q. अपनी खुद की एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

अपनी खुद की एसएसओ आईडी बनने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाए. और होम पेज से रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद सिटीजन अंतर्गत जन आधार या गूगल पर क्लिक करे. अब अपना यूजर आईडी, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज कर एसएसओ आईडी बनाए.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment