गाड़ी के नंबर से RC कैसे निकाले

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

किसी भी वाहन का आरसी सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट होता है. क्योंकि, गाड़ी सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. देश के लोगो को वाहन सम्बंधित जानकारी एवं सेवा उपलब्ध करने के लिए MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS विभाग द्वारा वेबसाइट उपलब्ध किया गया है, जहाँ से केवल गाड़ी नंबर से RC सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यदि आपके गाड़ी का आरसी चोरी हो गया है, गुम हो गया है, या फिर किसी कारण से डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट से स्वंम निकाल सकते है. आरसी का उद्देश्य वाहन पंजीकरण के लिए होता है. अर्थात, जब एक मोटर वाहन एक सरकारी एजेंसी के साथ पंजीकृत होता है, तब आरसी गाड़ी मालिक को उपलब्ध किया जाता है.

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, भारत के प्रत्येक वाहन को भारतीय सड़कों पर चलाने से पहले एक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से पंजीकृत होना चाहिए. यदि आपका वाहन रजिस्टर्ड है, तो केवल गाड़ी नंबर आरसी निकाल सकते है. गाड़ी के नंबर से RC कैसे निकाले की स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है.

RC क्या होता है?

आरसी एक प्रकार का दस्तावेज है, जो दर्शाता है कि आपकी गाड़ी या वाहन किसी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के साथ पंजीकृत है. रजिस्ट्रेशन के बाद भारत सरकार द्वारा सभी बाइक और कार मालिकों को एक आरसी प्रदान किया जाता है, जिसे “वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र” भी कहा जाता है. इसमें गाड़ी मालिक के नाम, पता, कार का चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि उपलब्ध होता है.

ध्यान दे, भारत में प्रत्येक कार या बाइक का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यदि बिना वैध आरसी के सड़क पर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर, जेल जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसलिए, गाड़ी चलाते समय अपना वाहन आरसी के साथ रखे. यदि आरसी आपके पास नही है, तो गाड़ी नंबर से ऑनलाइन आरसी निकाल सकते है. इसकी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है.

ऑनलाइन गाड़ी के नंबर से RC कैसे निकाले

वाहन का आरसी ऑनलाइन निकालना बेहद आसान है. क्योंकि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाहन ई-सेवा पोर्टल बनाया गया है, जहां सभी पंजीकृत वाहन की आरसी निकाल सकते है. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Online Service में सेक्शन में जाए.
  • इस सेक्शन में से ‘Vehicle Related Services’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से अपने राज्य का चयन करें.
Gadi Number se RC Nikale
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करें
  • उसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘राज्य आरटीओ’ को सेलेक्ट करे.
  • उसी पेज पर टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के विकल्प पर टिक करे.
  • इसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज के ऊपर मेनू से ‘Status’ के विकल्प चुनें और ‘Know Your Application Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
Gadi Number se RC Nikale Online
  • नए पर अपना एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आरसी की सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Gadi Number Se RC dekhe Online
  • पूरी जानकारी देखने के लिए ‘Show Details’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • Show Details पर क्लिक कर गाड़ी नंबर से आरसी निकाल सकते है.

SMS के से RC कैसे निकाले?

गाड़ी नंबर के अलावे, SMS के माध्यम से भी आरसी निकाल सकते है. इसके लिए निम्न प्रकार SMS सेंड करे.

  • सबसे पहले अपने SMS बॉक्स में जाए और VAHAN <स्पेस> अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें.
  • इस संदेश को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद उसे 7738299899 पर भेज दे.
  • वाहन की आरसी जानकारी आपको एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.

आरसी में उपलब्ध आवश्यक जानकारी

  • Registration की तारीख और संख्या
  • मालिक का नाम
  • गाड़ी मालिक का पता
  • इंजन संख्या
  • चेसिस नंबर
  • बाइक का मॉडल
  • बाइक का प्रकार और रंग
  • फ्यूल टाइप
  • गाड़ी का manufacturing date

गाड़ी की आरसी के दिशा निर्देश

  • मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी कार, बाइक और अन्य वाहनों को पंजीकृत होना अनिवार्य है.
  • आरसी आधिकारिक प्रमाण है जिसे रजिस्ट्रेशन के बाद उपलब्ध किया जाता है.
  • मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सभी गाड़ियों को पंजीकरण के प्रभारी अधिकारियों के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
  • यदि गाड़ी का वैध RC नहीं है, तो गाड़ी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं चलाया जा सकता है.
  • निजी या गैर-व्यावसायिक वाहन की आरसी उसके पंजीकृत होने की तारीख से 15 साल के लिए वैध होता है.
  • प्रत्येक पांच वर्ष पर RC का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़े,

शरांश:

गाड़ी नंबर से आरसी कैसे निकाले के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/ पर जाए और सर्विसेज के सेक्शन में से Vehicle Related Services के विकल्प विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करे. इसके बाद स्टेटस के सेक्शन में से Know Your Application Status पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक कर गाडी नंबर से आरसी देखे.

ऑनलाइन गाड़ी नंबर से RC निकालने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स इस पोस्ट में उपलब्ध है. जो आरसी निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाता है. यदि स्टेप्स फॉलो करने में किसी प्रकार की परेशानी हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment