दिल्ली फ्री लेबर बस पास कैसे बनाए – फ्री बस पास ऐसे बनाए

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

राज्य में दिल्ली सरकार मजदूरों के सुविधा के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कर रही है, जिससे उन्हें बिना किसी लगात के सफ़र करने में मदद मेलेगी. दिल्ली के मजदुर जिन्हें महीने में लगभग 1,500 से 2,000 हजार रूपये तक की बचत होगी, जिससे उन्हें महंगाई से निपटने में भी मदद मिलेगी. दिल्ली फ्री लेबर बस सेवा का लाभ सभी को मिलेगा. लेकिन इसके लिए बस पास बनवाना होगा.

यदि आप भी दिल्ली फ्री बस सेवा का लाभ लेना चाहते है, तो घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से दिल्ली लेबर फ्री बस पास के लिए आवेदन कर सकते है. बहुत से ऐसे मजदुर है जिन्हें इस सुविधा के विषय में जानकारी नही है. वैसे लोग दिल्ली लेबर फ्री बस पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की स्टेप by स्टेप जानकारी निचे उपलब्ध है.

दिल्ली लेबर फ्री बस पास के लिए दस्तावेज

ऑनलाइन दिल्ली फ्री लेबर बस पास बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. जिसे जमा करना प्रत्येक आवेदक के लिए अनिवार्य है. इसलिए, आवेदन करने से पहले निम्न दस्तावेज को एकत्र कर ले.

  • आधार कार्ड
  • लेबर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी (अगर हो, तो)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Note: यदि आपके पास दिल्ली लेबर कार्ड है, तो निश्चित रूप से आपको लेबर फ्री बस पास दिया जाएगा.

आवश्यक निर्देश:

  • आवेदक दिल्ली के निवासी होना चाहिए
  • दिल्ली लेबर कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक को कन्ट्रकशन और बिलडिंग मजदूर होना चाहिए
  • लेबर का कार्य करते हुए आपको कम से कम एक वर्ष होना चाहिए.

ऑनलाइन दिल्ली फ्री लेबर बस पास के लिए अप्लाई कैसे करे?

  • सबसे पहले DTC के ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन करे. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Apply for Bus Pass के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा.
Delhi Free Bus Pass Awedan Kare
  • इस फॉर्म में पूछे गए जानकारी ध्यान से दर्ज करे, जैसे,
  • Are you existing Bus Pass User: इस विकल्प में No पर टिक करे.
  • Which type of pass do you want: इस विकल्प में e-Bus Pass पर टिक करे.
  • Category Of Bus Pass: Delhi Building And Other Construction workers को सेलेक्ट करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दिल्ली फ्री लेबर बस पास का आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
Delhi Free Bus Pass Apply Kare
  • इस फॉर्म में जितने भी स्टार (*) वाले बॉक्स है उसमे मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद Bus Pass Detail में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
Delhi Free Bus Pass Apply Darj Kare
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे. सबमिट करते ही मोबाइल पर एक OTP आएगा. उस OTP को वेरीफाई करे.
  • वेरीफाई करने के बाद Acknowledgement स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.
  • इस प्रकार दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

दिल्ली लेबर फ्री बस पास कहाँ से बनाए?

ऑनलाइन आवेदन के अलावे दिल्ली सरकार के बस सेवा केंद्र से फ्री बस पास बनवा सकते है. इसके लिए दिल्ली के प्रत्येक जिलो में कुछ 34 केंद्र बनाए गए. जो इस प्रकार है.

दिल्ली सेन्ट्रलदिल्ली पूर्वी
नई दिल्लीदिल्ली उतरी
शहदरादिल्ली उत्तर पूर्वी जिला
उत्तर पच्क्षिम दिल्ली जिलादक्षिण दिल्ली जिला
दक्षिर पश्चिम जिलादक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला
पच्क्षिम दिल्ली जिलाXXX

शरांश:

दिल्ली फ्री लेबर बस पास के लिए अप्लाई करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Apply For Bus Pass पर क्लिक करे. इसके बाद एक पेज ओपन होगा. इस पेज पर सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर सबमिट करे. इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. इस आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दे. इस प्रकार दिल्ली बस फ्री पास के लिए आवेदन हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. दिल्ली बस का पास कैसे बनाएं?

यदि आप डीटीसी द्वारा दिल्ली लेबर फ्री बस पास बनवाना चाहते है, तो दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और Apply For Bus Pass पर क्लिक कर सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दे. निश्चित समय में आपका बस पास बन जाएगा.

Q. दिल्ली लेबर बस पास बनवाने में कितना रुपया लगेगा?

दिल्ली में लेबर बस पास बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लगता है. सरकार द्वारा श्रमिको के लिए बस पास बिल्कुल फ्री है.

Q. दिल्ली में बस पास के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

दिल्ली में बस पास बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक मार्कशीट, फोटो आदि जैसे प्रूफ चाहिए.

Q. दिल्ली रोडवेज बस का पास कैसे बनता है?

दिल्ली में बस पास बनाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. होम पेज से अप्लाई के विकल्प पर क्लिक कर सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करना होता है. अप्लाई होने के बाद लगभग 15 दिनों के बाद बस पास मिल जाता है.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment