गैस सब्सिडी नहीं आने पर क्या करे 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाती है. सिलेंडर खरीदने पर गैस सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसके अलावे, लाखों उपभोक्ताओं ऐसे है जिन्हें गैस सब्सिडी प्राप्त नही होता है. इसने में कुछ ऐसे है जिनका सब्सिडी आता तो है, लेकिन किसी और के खाते चला जाता है.

इस सम्बन्ध ज्यादातर उपभोक्ताओं को पता नही होता है कि शिकायत कहाँ करना है. लेकिन यहाँ गैस सब्सिडी समस्या हेतु शिकायत करने की प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन घर बैठे गैस सब्सिडी चेक करने की भी सुविधा प्रदान किया गया है. यदि आपका गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत है, तो आपको गैस सब्सिडी अवश्य मिलेगा. लेकिन अभी नही मिल रहा है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

गैस सब्सिडी नहीं आ रही तो क्या करें?

गरीब परिवार की महिलाओं को सरकार द्वारा गैस सब्सिडी देने की व्यवस्था दी गई है. लेकिन ज्यादातर उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें सब्सिडी नहीं मिल रही है, या उनके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है. इस प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर या अधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत कर सकते है. जो इस प्रकार है:

गैस सब्सिडी नही आने के कारण:

  • आधार कार्ड गैस कनेक्शन में लिंक्ड नही होने पर सब्सिडी प्राप्त नही होता है.
  • जिस परिवार के सालाना पारिवारिक आय 10 लाख या इससे अधिक है, उन्हें गैस सब्सिडी प्रदान नही किया जाएगा.
  • यदि किसी परिवार पति और पत्नी दोनों काम करती है, यानि दम्पति इनकम करती है, तो उन्हें भी सब्सिडी नही दी जाएगी.
  • इसके अलावे यदि आपका KYC रद्द हो गया है, तो भी सब्सिडी नही मिलेगी. हालांकि, पुनः KYC करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है.

पहले गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करे

शिकायत सम्बंधित कोई भी कार्य करने से पहले अपने सब्सिडी की स्टेटस चेक करे कि आपका गैस सब्सिडी कब से आ रहा है और कब तक आया है. या अभी तक आया है या नही.

  • होम पेज पर तीन कंपनी के सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी, आप जिस कंपनी का गैस उपयोग करते है उस विकल्प पर क्लिक करे.
  • नए पेज से Give up Subsidy के विकल्प को सिलेक्ट करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करे.
  • इस पेज गैस सब्सिडी के विकल्प पर क्लिक कर चेक करे कि कब से कब तक गैस सब्सिडी आया है.

Note: यदि गैस सब्सिडी नही आ रही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर शिकायत करे.

गैस सब्सिडी नही आने पर शिकायत कैसे करे?

घरेलू उपभोक्ताओं को एक वर्ष में 12 सिलेंडर प्रदान की जाती है. और प्रत्येक सिलेंडर पर उनके खाते में सब्सिडी के पैसा ट्रान्सफर किया जाता है. यदि आपको गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर सब्सिडी नही मिलता है, तो पेट्रोलियम मंत्रालय विभाग से सीधे संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं.

मंत्रालय द्वारा टोल फ्री नंबर 18002333555 जारी किया गया है. उपभोक्ता इंडेन, भारत गैस या एचपी तीनों में से किसी एक का भी कनेक्शन धारी है, तो उपरोक्त नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत कर सकते है.

Note: शिकायत के दौरान यदि आपको पता चले कि KYC के कारण सब्सिडी नही मिल रहा है तो निम्न प्रकार kyc कर सकते है.

गैस सब्सिडी नही आने पर KYC ऐसे करे

यदि आपका सब्सिडी का पैसा KYC के कारण नही आ रहा है, तो निम्न प्रकार kyc कर सकते है.

  • सबसे पहले नजदीकी गैस एजेंसी पर जाए और निम्न दस्तावेज दिखाए.
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी कार्ड
  • kyc के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज जमा कर अपना kyc सुनिश्चित करे. इसके बाद आपके खाते में सब्सिडी का पैसा समय पर आने लगेगा.

Note: ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल से भी गैस सब्सिडी के लिए KYC कर सकते है.

शरांश:

गैस सब्सिडी नही आने पर पहले चेक करे कि आपका अकाउंट नंबर जुड़ा है या नही. यदि नही जुड़ा है तो पहले KYC करे. यदि जुड़ा है फिर भी नही आ रहा है, तो 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए. इसके बाद आपके कनेक्शन की जाँच की जाएगी. यदि गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है, तो जल्द ही आपको गैस सब्सिडी का पैसा प्रदान किया जाएगा.

आधार कार्ड से गैस कनेक्शन चेक करेअपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करेंनया गैस कनेक्शन कैसे ले

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. सब्सिडी क्यों नहीं मिल रही है?

यदि आपको गैस सब्सिडी नही मिल रही है, तो अपने नजदीकी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे. और अपनी समस्या बताए. यदि वहाँ से कोई हल नही मिलता है, तो 18002333555 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराए.

Q. मेरा गैस सब्सिडी बंद हो गया है क्या करे?

यदि आपका गैस सब्सिडी बंद हो गया है, तो नजदीकी गैस एजेंसी में जाए और KYC कराए. इसके बाद भी सब्सिडी नही आ रहा है, तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत करे.

Q. गैस सिलेंडर की सब्सिडी क्यों नहीं आ रही है?

LPG सिलेंडर पर सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को सब्सिडी देती है. लेकिन आपका सब्सिडी नही आ रहा है, तो 18002333555 पर कॉल करे और अपनी समस्या बता कर शिकायत दर्ज कराए.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment