राजस्थान में जन आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध या शुरू होने वाले योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस दस्तावेज का होना अति आवश्यक है. साथ ही जन आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा होना भी आवश्यक है. क्योंकि, अत्यधिक योजनाओ का सुचना मोबाइल नंबर के द्वारा प्राप्त होता है.
इसके अलावा, यदि किसी योजना या सुविधा के लिए आवेदन जन आधार कार्ड से करते है, तो उस स्थिति में आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है. इसलिए, जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है. किसी कारण वस जन आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर गुम हो गया है, या अभी तक नही जोड़े है, तो निचे जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े के प्रक्रिया दिया गया है.
Table of Contents
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के तरीके
राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए विभिन्न तरीके बताए गए है. अर्थात, SMS, ई-मित्र और ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर स्वयं मोबाइल नंबर अपडेट या जोड़ सकते है.
Note: उपरोक्त प्रक्रिया में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए शुल्क भी लग सकते है. क्योंकि, सुचना में शुल्प का प्रावधान है.
इस प्रक्रिया को अच्छे फॉलो करने के लिए निम्न तरीके को विस्तार से वर्णन किया गया है.
SMS द्वारा जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में मेसेज बॉक्स ओपन करे.
- और मेसेज बॉक्स में निम्न मेसेज टाइप करे.
- JAN JIDM <जन आधार कार्ड नंबर> <मोबाइल नंबर
- मैसेज लिखने के बाद 706-5051-222 पर सेंड कर दे.
Note: उदाहरण के लिए मान ले की आपका जन आधार कार्ड का id 123555555555 है. और जो मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है, वह नंबर 9555555555 है. और आपको मेसेज इस प्रकार JAN JIDM 123555555555 9555555555 टाइप कर 7065051222 पर Send करना है.
मुख्य बात: जिस मोबाइल नंबर को जन आधार कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं, उसी मोबाइल नंबर से Massage भेजना है.
ऑनलाइन जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
- घर बैठे ऑनलाइन जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- यदि आपकी id SSO पोर्टल नही है, तो पहले रजिस्ट्रेशन कर अपना लॉग इन और पासवर्ड बना ले.
- और sso id व password की मदद से sso portal में लॉगिन करे.
- लॉग इन होने के बाद “जन आधार” के विल्कप पर क्लिक करे.
- नए पर ओपन होने के बाद पुनः Enrollment के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Citizen Editing के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब Aadhar OTP या Jan Aadhar OTP की मदद से eKYC करे
- इसके बाद Aadhar या Jan Aadhar से जुड़े मोबाइल नंबर से OTP verify करे
- वेरीफाई होते ही जनाधार कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- यहाँ से अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर अपना मोबाइल नंबर डाले और सेव पर क्लिक करे.
- कुछ समय बाद आपका मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से जुड़ जाएगा. और सभी जानकारी मोबाइल नंबर के द्वारा प्राप्त भी होगा.
ई-मित्र द्वारा जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े
यदि उपरोक्त दोनों तरीका में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो ई-मित्र केंद्र से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाँ सकते है.
अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाए और जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने होते हेतु बात करे. CSC Center अधिकारी द्वारा आपसे जन आधार कार्ड आईडी माँगा जाएगा. अर्थात, मांगी गए सभी जानकारी प्रदान कर अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान करे.
ई-मित्र केंद्र द्वारा कुछ ही मिनट में आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा. और इसके बदले आपसे 50 से 100 रूपये का शुल्क माँगा जाएगा.
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना क्यों आवश्यक है?
- राजस्थान सरकार की योजनाओं में भाग लेने के लिए जन आधार कार्ड की KYC की आवश्यकता पड़ती है.
- जन आधार कार्ड में नाम, पता, सदस्य, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि की जानकारी अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर की OTP verification करना आवश्यक है.
- विद्यार्थी यदि राजस्थान के किसी भी कॉलेज या महाविद्यालय में दाखिला है, तो ऐसी स्थिति में जन आधार कार्ड और उसके सत्यापन की आवश्यकता पड़ेगी.
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?: Quick Process
- राजस्थान Single Sign On Portal को ओपन करे.
- पोर्टल पर यूजर आईडी, पासवर्ड और काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
- डैशबोर्ड से जन आधार कार्ड पर क्लिक करे.
- Enrollment पर क्लिक पर क्लिक करे.
- Citizen Editing पर क्लिक करे
- इसके बाद रसीद नंबर दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.
- जन आधार मुखिया का नाम सेलेक्ट कर E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक करे.
- मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करे.
- इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर डाले और OTP वेरीफाई करे.
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा.
Note: जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के तीन तरीके बताए गए है. ये तीनो तरीको के मदद से जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है. आपको जो भी प्रक्रिया सरल लगता है, उसे फॉलो कर जन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.
शरांश:
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद जन आधार कार्ड पर क्लिक कर Enrollement पर क्लिक करे. Citizen Editing पर क्लिक कर रसीद संख्या डाले और खोजे पर क्लिक करे. इसके बाद E-KYC Jan Aadhar पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और OTP वेरीफाई करे. इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने प्रश्न: FAQs
Q. जनाधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
ऑनलाइन जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए SSO पोर्टल पर जाए और लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद जन आधार के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद Citizen Editing पर क्लिक कर आधार कार्ड से OTP वेरीफाई करे. अब अपना मोबाइल नंबर बदल कर सेव पर क्लिक करे.
Q. क्या हम जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
हाँ, आप जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है. इसके लिए sms भेज कर या ई-मित्र केंद्र से जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते है.
Q. जनाधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
जनाधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए SSO पोर्टल लॉग इन करे. इसके बाद जन आधार पर क्लिक कर सिटीजन एडिटिंग को सेलेक्ट कर E-KYC पूरा करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे वेरीफाई कर दे.
Q. मैं अपना मोबाइल नंबर जनाधार कार्ड में कैसे जोड़ सकता हूं?
जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कई प्रकार से जोड़ सकते है. अर्थात, अधिकारिक वेबसाइट, SMS, ई-मित्र सेंटर आदि से जोड़ सकते है. इसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है.