एलपीजी आईडी कैसे निकाले – Indane, Bharat, HP

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

इंडेन, भारत और HP LPG गैस कनेक्शन की जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे कोई भी व्यक्ति घर बैठे सरलता से निकाल सकते है. बहुत से ऐसे गैस उपभोक्ता है, जिन्हें एलपीजी आईडी के बारे में पता नही होता है. हालांकि, एलपीजी आईडी गैस कनेक्शन के साथ ही मिलता है. जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपको एलपीजी आईडी पता नही है, तो गैस कनेक्शन सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त नही कर सकते है.

क्योंकि, इसी आईडी के से गैस कनेक्शन सब्सिडी, स्टेटस आदि देखा जाता है. अधिकतर लोगो को ऑनलाइन एलपीजी आईडी कैसे निकाले के विषय में जानकारी नही होता है.

एलपीजी आईडी क्या है?

भारत सरकार के पेट्रोलियम विभाग द्वारा जारी एलपीजी आई डी 17 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे प्रत्येक गैस कनेक्शन धारक को उपलब्ध कराया जाता है. यह आईडी उपभोक्ता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है. जैसे, उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता गैस कनेक्शन प्रकार, कनेक्शन की थिति आदि.

इसके अलावा, इस id द्वारा PAHAL (DBTL) योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार मिलता है. तथा गैस सब्सिडी चेक करने, बैंक अकाउंट बदलने, नाम बदलने आदि के लिए गैस कनेक्शन आईडी होना बेहद आवश्यक है. यदि आपके LPG आईडी नही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

LPG आईडी कैसे निकाले: LPG ID Kaise Nikale Steps

यदि आपके पास गैस कनेक्शन पासबुक है, तो एलपीजी कनेक्शन आईडी उसमे देख सकते है. क्योंकि, कंपनी इस आईडी को पासबुक में उपलब्ध करती है. यदि गैस कनेक्शन पासबुक नही है, तो उसे ऑनलाइन भी निकाल सकते है. लेकिन इसके लिए निम्न जानकारी आपके पास होना चाहिए.

  • GAS कनेक्शन का consumer number
  • गैस कनेक्शन से रजिस्टर्ड मोबाइल
  • एक मोबाइल या लैपटॉप जो इन्टरनेट से जुड़ा हो.

इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे निकाले

भारत, इंडेन, और HP गैस की एलपीजी आईडी निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निचे उपलब्ध है. अपने कंपनी के गैस कनेक्शन के अनुसार एलपीजी आईडी निकाल सकते है.

  • ऑनलाइन एलपिजी आईडी निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Click Here to Know Your LPG ID पर क्लिक करे
LGP ID Nikale
  • क्लिक करने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा, इस पेज से जिस गैस कंपनी का LPG आईडी निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ दो विकल्प Quick Search और Normal Search का विकल्प दिखाई देगा.
  • अपने सुविधा अनुसार दोनों विकल्पों में से किसी को सेलेक्ट करे.
  • यदि आप Normal Search को सेलेक्ट करते है, तो इस प्रकार का पेज खुलेगा.
Online LGP ID Nikale
  • इस पेज पर अपना राज्य का नाम और जिला का नाम सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Indane Distributor को सेलेक्ट करे.
  • इसी पेज पर कंज्यूमर नंबर और काप्त्चा कोड के सेक्शन में I’m not a robot पर टिक कर प्रोसीड पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर एलपीजी आईडी आ जाएगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है.

ध्यान दे: Quick Search के विकल्प पर भी क्लिक कर LPG ID निकाल सकते है. इसके लिए पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे. इसके बाद काप्त्चा कोड डाले और प्रोसीड पर क्लिक कर दे. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई कर दे. वेरीफाई होते ही आपका गैस LPD आईडी आ जाएगा.

Note: उपरोक्त स्टेप के तरह ही भारत और HP एलपीजी आईडी निकाल सकते है. इसके लिए भी https://www.mylpg.in/ वेबसाइट को फॉलो करना पड़ता है.

शरांश:

भारत, इंडेन, और HP गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी निकालने के लिए पहले mylpg.in पर जाए और Click Here to Know Your LPG ID पर क्लिक करे. इसके बाद गैस कंपनी के नाम पर टिक करे. टिक करते ही उस कंपनी का अधिकारिक पोर्टल ओपन होगा, उस पेज पर क्विक सर्च और नार्मल सर्च का विकल्प दिखाई देगा. दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर मांगे गए सभी जानकारी डाले और एलपीजी आईडी चेक करे.

इसे भी पढ़े

एलपीजी आईडी सम्बंधित प्रश्न

Q. अपनी एलपीजी आईडी कैसे पता करें?

पहले अधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाए और click here पर क्लिक करे. इसके बाद कंपनी को चुने और normal search को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना State, District, Gas Distributor, Consumer Number और काप्त्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एलपीजी आईडी आ जाएगा.

Q. इंडेन गैस की एलपीजी आईडी कैसे निकाले?

इंडेन गैस की एलपीजी आईडी निकालने के लिए इंडेन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और क्विक सर्च को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे. वेरीफाई होते ही इंडेन गैस की एलपीजी आईडी निकल जाएगा.

Q. एलपीजी आईडी निकालने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एलपीजी आईडी ऑनलाइन ऑनलाइन निकालने की अधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ है.

गैस कनेक्शन का एलपीजी आईडी यानि lpg id kaise nikale के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट में बताया गया है. इस प्रक्रिया के मदद से घर बैठे ऑनलाइन एलपीजी आईडी निकाल सकते है. यदि आईडी निकालने में कोई समस्या हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

Whatsapp ChannelJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment