पैन कार्ड भारत का सबसे महतवपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है. क्योंकि, पैन कार्ड का इस्तेमाल, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, बैंक में खाता खोलने, ज्वेलरी खरीदने, बिजनेस शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने आदि के लिए किया जाता है. अगर आपका पैन कार्ड ख़राब या गुम हो गया हो, तो मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के सन्दर्भ में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
अपने मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ ही steps को फॉलो करने की आवश्यकता है. उसके बाद आप बेहद सरलता से अपना पैन कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
दरअसल, पैन कार्ड के गुम या ख़राब हो जाने से हमारे दैनिक जीवन और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े सभी काम रुक जाते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे की प्रक्रिया को फॉलो कर अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड करे.
Table of Contents
अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड निकालने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया:
- सबसे पहले मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in जाए या इस लिंक का उपयोग कर डायरेक्ट आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के बाद quick links सेक्शन में instant E-pan का विकल्प दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे check status / download PAN के विकल्प पर क्लिक कर continue के विकल्प पर क्लिक करे
- continue के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा जिसमे अपना आधार नंबर भरकर continue के ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा, उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर verify के बटन पर क्लिक करे
- वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद दो आप्शन इस प्रकार दिखाई देगा. view pan एवं download E-pan. इन विकल्पों में से download E-PAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- विकल्प पर क्लिक करते ही पैन कार्ड डाउनलोड होने लगेगा. यह पैन कार्ड दरअसल, पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा. इसे आप प्रिंट कर पैन कार्ड के रूप में रख सकते है.
Note: मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.
ई-पैन कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे
- मोबाइल से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज पर ई-पैन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- नए पेज पर आपसे पैन का नंबर फिल करने को कहा जाएगा. बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें.
- पैन कार्ड के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा. इसे भी दर्ज करें.
- आधार कार्ड के बाद अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- इसके बाद Terms and Conditions के बॉक्स पर क्लिक करें.
- फिर Registered Mobile Number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. इसे भी फिल कर दें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.
- उस OTP को दर्ज कर Confirmation के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ई-पैन डाउनलोड करने के लिए एक निश्चित शुल्क का भुगतान करें.
- पेमेंट आप नेट बैंकिंग/upi या ऐप आदि से कर दें.
- इसके बाद ई-पैन डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
- ई-पैन कार्ड का PDF फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए अपना डेट ऑफ बर्थ का पासवर्ड डालें. इस प्रकार मोबाइल से ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा.
Note: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे की प्रक्रिया के लिए 5 से 10 मिनट लगता है. जिसे आप भी फॉलो कर डाउनलोड कर सकते है.
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड की जरुरत
- पैनकार्ड डाउनलोड करते समय आपका पासवर्ड माँगा जा सकता है. इसलिए, आपना पासवर्ड इस DDMMYYYY फॉर्मेट में डाले. उदाहरण के लिए यदि आपका जन्मथिति 15 june 1995 है, तो आपका पासवर्ड 15061995 होगा.
- पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस में रख सकते है.
इसके अलावे पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर मंगाना चाहते है, तो इसके लिए आपको 50 रुपया का शुल्क देना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़े,
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले?
- अपने मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर जाए.
- होम पेज से quick links के सेक्शन में instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई करे और पैन कार्ड डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे.
Q. पैन कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाए और लॉग इन करे.
- होम पेज से ‘Instant E PAN‘ पर क्लिक करे
- ‘New E PAN‘ के विकल्प पर क्लिक करे.
- पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स दर्ज करे
- इसके बाद डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करे
Q. फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए incometax.gov.in जाए. उसके बाद instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करे और आधार नंबर भरकर continue के विकल्प पर क्लिक करे. otp आएगा जिसे भरकर verify करे. उसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करे.
Q. पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करे और instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक कर continue पर क्लिक करे. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर continue के विकल्प को सेलेक्ट कर otp verify करे. ईसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करे.
Q. अपना पैन कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?
मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद पैन कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद अपना पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद OTP वेरीफाई करे और अपना पैन कार्ड डाउनलोड करे.
Nepal Singh inda jinjinyala